कानपुर के मिश्री बाजार में खड़ी 2 स्कूटी में बड़ा धमाका... 8 लोग घायल, घरों के शीशे टूटे, हादसा या साजिश जांच में जुटी पुलिस?
खबरों के मुताबिक, कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार में मरकस मस्जिद की घनी आबादी वाले क्षेत्र में खड़ी 2 स्कूटी में भयंकर विस्फोट हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि विस्फोट में 2 स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है.
Follow Us:
यूपी के कानपुर शहर में दो स्कूटी में अचानक से जोरदार धमाका हुआ है. खबरों के मुताबिक, बुधवार शाम मिश्री बाजार में मरकस वाली मस्जिद के पास यह विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि आसपास की कई दुकानों और बिल्डिंगों में दरार आ गईं, घटना में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूटी घटना से कुछ देर पहले से वहां पर खड़ी देखी गई थी. इसको लेकर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर स्कूटी किसने खड़ी की और उसमें विस्फोटक कहां से आया? फिलहाल मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही हैं.
स्कूटी में भयंकर विस्फोट 8 घायल
खबरों के मुताबिक, कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार में मरकस मस्जिद की घनी आबादी वाले क्षेत्र में खड़ी 2 स्कूटी में भयंकर विस्फोट हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि विस्फोट में 2 स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है. वह कई दिनों से उसी जगह पर खड़ी थी. सवाल यह भी उठ रहा कि किसी ने साजिश के तहत जानबूझकर घटना से पहले उसे खड़ी की थी. वहीं घटनास्थल के आसपास रहने वालों का कहना है कि स्कूटी कई दिनों से नहीं, बल्कि घटना से कुछ देर पहले खड़ी की गई थी.
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक और बम स्क्वाड टीम
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक और बम स्क्वाड की टीमें पहुंच गई. घटनास्थल वाली जगह पर पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जांच में फोरेंसिक टीम को एक स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिला है, जबकि दूसरी स्कूटी की नंबर प्लेट विस्फोट में उड़ चुकी थी. दोनों ही स्कूटी के मालिक से पुलिस संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.
मामले की जांच में जुटी टीमें
बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम इस बात की जांच कर रही है कि यह धमाका बैटरी फटने की वजह से हुआ है या फिर विस्फोटक की वजह से हुआ है. कुछ लोग दबी जुबान में इसे पटाखे बनाने वाला विस्फोटक बता रहे हैं, क्योंकि यह हादसा दिवाली के त्योहार के कुछ दिन पहले हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी में देसी बम, सुतली बम और सीको बनाने में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटकों से यह हादसा हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि यह विस्फोट इतनी तेज थी कि लगभग आधा किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई.
सामने आई दोनों स्कूटियों की फोटो
जिन 2 स्कूटियों में यह विस्फोट हुआ है. उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं विस्फोट में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन (70), अश्वनी (50) समेत 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. अचानक से धमाके के साथ उठे धुएं के गुबार देखकर दुकानदार हैरान रह गए. वहीं कैफे संचालक की फॉल सीलिंग टूट गई. इसके अलावा कई भवनों में दरारें पड़ गईं.
घटनास्थल पर पहुंचे सभी अधिकारियों ने लिया जायजा
यह भी पढ़ें
घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इलाके में कई थानों की पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर गहन जांच शुरू कर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें