Advertisement

यूपी में 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण बने DIG वाराणसी रेंज, मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने देर रात बड़ा फैसला लेते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इस क्रम में वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को प्रमोट कर लखनऊ में गृह सचिव की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है

06 May, 2025
( Updated: 06 May, 2025
07:30 PM )
यूपी में 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कृष्ण बने DIG वाराणसी रेंज, मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया
Google

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक हलचल देखने को मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने देर रात बड़ा फैसला लेते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें सात ज़िलों — मुज़फ्फरनगर, लखनऊ ,गोरखपुर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और अयोध्या के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है. इस फेरबदल का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना तथा प्रमुख स्थानों पर अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना है.

इस क्रम में वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को प्रमोट कर लखनऊ में गृह सचिव की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. मोहित गुप्ता ने वाराणसी में अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे और अब उनसे प्रदेश स्तर पर नीति निर्माण की अपेक्षा की जा रही है. वहीं, महाकुंभ मेले में डीआईजी पद पर रहे वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है, जो उनकी अनुभव आधारित प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है.....

आईजी मोहित गुप्ता को लखनऊ में गृह सचिव की जिम्मेदारी

वाराणसी जोन के आईजी रहे मोहित गुप्ता को अब लखनऊ में गृह सचिव नियुक्त किया गया है. मोहित गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान वाराणसी में कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करना शामिल है. उनकी यह नई नियुक्ति राज्य के गृह विभाग को और अधिक संगठित और मजबूत करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है.

महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज की कमान

महाकुंभ मेला में बतौर डीआईजी सेवाएं दे चुके वैभव कृष्ण को अब वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है. धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील माने जाने वाले इस क्षेत्र में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपना सरकार की सुरक्षा रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

एसएसपी स्तर पर हुए अहम तबादले

राजकरन अय्यर – अब गोरखपुर के एसएसपी होंगे. पहले वे अयोध्या में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे.

गौरव ग्रोवर – गोरखपुर से तबादला कर अयोध्या के नए एसएसपी बनाए गए हैं.

संदीप कुमार मीना – गोरखपुर में एसपी रेलवे पद से संतकबीरनगर के एसपी बनाए गए.

लक्ष्मी निवास मिश्रा – एसीओ पद से स्थानांतरित होकर गोरखपुर के एसपी रेलवे बनाए गए हैं.

एसपी स्तर पर हुए स्थानांतरण

अनूप कुमार सिंह – पीएसी लखनऊ से फतेहपुर के एसपी नियुक्त किए गए हैं.

धवल जायसवाल – फतेहपुर से तबादला कर उन्हें गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है.

राजेश कुमार – गाजियाबाद पुलिस उपायुक्त से कौशांबी के एसपी बनाए गए हैं.

बृजेश कुमार श्रीवास्तव – कौशांबी से तबादला कर उन्हें इटावा की कमान सौंपी गई है.

सत्यजीत – संतकबीरनगर से स्थानांतरित होकर कानपुर कमिश्नरेट भेजे गए हैं.

डीआईजी स्तर के अन्य अहम बदलाव

अजय साहनी – सहारनपुर के डीआईजी रहे अजय साहनी को अब बरेली रेंज का डीआईजी बनाया गया है. यह क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दृष्टि से बहुत अहम है, जहाँ अपराध नियंत्रण एक बड़ी प्राथमिकता है.

प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य

इन तबादलों का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है. अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अनुभवशील अधिकारियों की तैनाती से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बड़े धार्मिक आयोजनों और रोजमर्रा की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें