CM योगी और रक्षा मंत्री ने हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई
Ayodhya: मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री की यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे अयोध्या की आध्यात्मिक पहचान और भी सशक्त होती नजर आई. यह दिन श्रद्धा, संस्कार और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनकर याद किया जाएगा.
Follow Us:
CM Yogi visited Ayodhya: बुधवार को अयोध्या की पावन धरती पर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष दृश्य देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक साथ भगवान हनुमान और प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन किए. इस अवसर पर पूरे धार्मिक नगर में आस्था और उल्लास का वातावरण बना रहा. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की.
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अयोध्या पहुंचे. अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आत्मीय स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए. रास्ते भर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और श्रद्धालुओं में दोनों नेताओं की एक झलक पाने को उत्साह साफ नजर आ रहा था.
हनुमानगढ़ी में संकट मोचन के चरणों में नवाया शीश
हनुमानगढ़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकट मोचन हनुमान के दर्शन किए. दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बजरंगबली से देश और समाज को हर संकट से बचाने की प्रार्थना की. मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार और जयकारों के बीच वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद दोनों नेता सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर की ओर रवाना हुए.
श्रीराम जन्मभूमि में रामलला और राम दरबार के दर्शन
श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने सबसे पहले प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां विधिपूर्वक आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद उन्होंने राम दरबार में भी दर्शन-पूजन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने देश की एकता, अखंडता, प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की. मंदिर परिसर में अनुशासन, शांति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.
मां अन्नपूर्णा मंदिर में धर्मध्वजा का आरोहण
पूजन-अर्चन के क्रम में रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने मां अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा संपन्न की। श्रीराम के जयघोष और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों नेताओं ने मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा का विधिवत आरोहण किया. इस अवसर को श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास के प्रतीक के रूप में देखा. धर्मध्वजा फहराए जाने के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ गई.
श्रद्धालुओं का किया अभिवादन
राम दरबार में दर्शन के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंदिर परिसर से बाहर आए, तो बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष के साथ उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धालुओं की ओर देखकर उनका अभिवादन किया.
भक्ति और उत्साह से सराबोर रही अयोध्या
पूरे कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और आनंद साफ झलक रहा था. मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री की यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे अयोध्या की आध्यात्मिक पहचान और भी सशक्त होती नजर आई. यह दिन श्रद्धा, संस्कार और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनकर याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें