पशु तस्करों ने 12वीं के छात्र को अगवा कर मार डाला... CM योगी के शहर में मचा बवाल, कई थाने की पुलिस और फोर्सेज तैनात
यूपी के पिपराइच में पशु तस्करों द्वारा 12वीं के छात्र की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. ग्रामीणों ने सड़क जामकर दोषियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की है.
Follow Us:
यूपी में गोरखपुर पशु तस्करों द्वारा 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. ग्रामीण भयंकर गुस्से में हैं और हजारों ग्रामीणों की भीड़ ने रास्ते को जामकर गिरफ्तारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जताया है. यह पूरा मामला गोरखपुर जिले के पिपराइच का है, जहां भट्ठा चौराहे के पास सोमवार कि इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मृतक छात्र दीपक गुप्ता चाफी थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है. सीएम योगी ने छात्रा की मौत पर दुख जताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे की है, जहां रात में पशु तस्करों को देखकर शोर मचाने वाले 12वीं के छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने पकड़कर मार डाला और उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, महुआ चाफी गांव का रहने वाला दुर्गेश गुप्ता अपने पापा को खेत में खाना देने जा रहा था. उसी दौरान पशु तस्करों को देख शोर मचाने लगा. उसके बाद तस्करों ने उसे घेर लिया और अगवा कर अपने साथ लेते गए.
UttarPradesh । Gorakhpur
— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) September 16, 2025
पिपराइच थाना क्षेत्र मे पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी।सिर कूचकर हत्या कर दी गई और शव 4 किमी दूर फेंक दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। एक डीसीएम में आग लगा दी गई, जबकि दूसरे में सवार तस्कर भाग… pic.twitter.com/kFJ50rDkI2
4 किलोमीटर दूर मिली दीपक की लाश
पशु तस्करों ने दीपक को अगवा करने के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. उसकी लाश करीब 4 किलोमीटर दूर पाई गई. ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके बाद मंदिर में बंद कर पुलिस को सूचना दी. उसके अलावा गाड़ी भी गांव वालों ने पकड़ ली, जिसमें गोवंश लदा हुआ था. वहीं गाड़ी और साथी को छुड़ाने के लिए पशु तस्करों ने पथराव भी किया. इसके बावजूद भी ग्रामीण डटे रहे.
उधर छात्र की हत्या के बाद भीड़ ने पशु तस्करों की गाड़ी में आग लगाई, एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव व पिपराइच इंस्पेक्टर पुरुसोत्तम घायल, भारी तनाव को देखते हुए पुलिस के अलावा पीएसी भी बुलाई गई। https://t.co/Lcmk9Spdlm pic.twitter.com/guMesVRyUe
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) September 16, 2025
तस्कर को गिरफ्तार करने आए पुलिस पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा
पशु तस्करों में से एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद जब पुलिस तस्कर को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो गांव वालों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. इस दौरान कुछ पुलिस वाले चोटिल भी हुए हैं. दीपक की हत्या के बाद भड़के ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी को फूंक दी.
ग्रामीणों ने सड़क पर जताया विरोध-प्रदर्शन
मंगलवार की सुबह-सुबह ग्रामीणों ने पिपराइच रोड पर भट्ठा चौराहा जामकर विरोध-प्रदर्शन जताया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों का गुस्सा देखकर पिपराइच, गुलरिहा, शाहपुर सहित अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई. मौके पर तनाव बढ़ा हुआ है और कई अन्य जिलों के अधिकारी भी घटना पर निगरानी बनाए हुए हैं.
#WATCH गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया, "पिपराइच थाना क्षेत्र में सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर 2 गाड़ियों में आए थे जिनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी जिससे तस्कर भाग निकले। दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया। युवक के सिर… pic.twitter.com/kmwPDEMkLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है. उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिवार से बात करने और दोषियों में खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजे की मांग
यह भी पढ़ें
सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हजारों ग्रामीणों ने मृतक दीपक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार या गांव के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई ना करने की मांग की है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें