8 पति, लाखों की लूट, सोशल मीडिया के जरिए शिकार तलाशना... महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लुटेरी दुल्हन' की कहानी सुन हिल जाएगा आपका दिमाग
महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा गया है. यहां एक महिला 'लुटेरी दुल्हन' बनकर अब तक 8 लोगों से शादी रचाकर लाखों रुपए के लूट कर चुकी है. इसने बारी-बारी से यह शादियां की. पुलिस के मुताबिक, यह 'लुटेरी दुल्हन' उस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी, जब वह अपने अगले शिकार की तलाश में थी. इस 'लुटेरी दुल्हन' की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है.
Follow Us:
महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसी 'लुटेरी दुल्हन' को गिरफ्तार किया है. जिसके कारनामे सुनकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नए-नए शिकार तलाशना और फिर उन्हें अपने प्यार भरी बातों में फंसाकर शादी के लिए राजी करना इस औरत का धंधा बन गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस लुटेरी दुल्हन का नाम समीरा फातिमा है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र की इस 'लुटेरी दुल्हन' की सिर घुमा देने वाली कहानी?
महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लुटेरी दुल्हन'
महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा. यहां एक महिला 'लुटेरी दुल्हन' बनकर अब तक 8 लोगों से शादी रचाकर लाखों रुपए के लूट कर चुकी है. इसने बारी-बारी से यह शादियां की. पुलिस के मुताबिक, यह 'लुटेरी दुल्हन' उस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी, जब वह अपने अगले शिकार की तलाश में थी. इस 'लुटेरी दुल्हन' की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है.
'चाय पर अपने नौवें शिकार की तलाश में थी'
अभी तक 8 लोगों से शादी रचाकर लाखों रुपए लूट चुकी 'लुटेरी दुल्हन' अपने नौवें शिकार के लिए एक अन्य शख्स के साथ चाय पर मिल रही थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी दुल्हन अपने पहले के पतियों को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठ रही थी. यह महिला एक गिरोह से भी जुड़ी हुई है.
पेशे से शिक्षिका है 'लुटेरी दुल्हन'
पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल में बताया है कि 'लुटेरी दुल्हन' समीरा फातिमा एक गिरोह के साथ जुड़कर अलग-अलग पतियों से ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठने का काम कर रही थी. आरोपी महिला पेशे से शिक्षिका है और पिछले 15 साल से वह कई अन्य युवकों को ठग चुकी है.
मुस्लिम समुदाय के अमीर और शादीशुदा लोगों पर रहती थी नजर
समीरा फातिमा अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना शिकार बनाती थी. इनमें उसके निशाने पर सबसे अमीर और शादीशुदा युवक थे. सना के एक पति ने आरोप लगाया है कि उसने अलग-अलग लोगों से 50 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक की नगदी या बैंक के जरिए वसूली की है. इसमें रिजर्व बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.
मैट्रिमोनियल साइट्स और फेसबुक से बनाती थी शिकार
यह भी पढ़ें
यह लुटेरी दुल्हन अलग-अलग युवकों को अपना निशाना बनाती थी. इनमें अधिकतर मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए उससे जुड़ते थे , एक बार मैट्रिमोनियल साइट्स पर संपर्क होने के बाद वह फेसबुक और व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करती थी. उसके बाद अपनी दुख भरी कहानी सुनाकर लोगों को अपनी बातों में फंसाती थी. वह खुद को तलाकशुदा बताती थी और अपनी मजबूरी बताकर कहती थी कि उसका एक बेटा भी है. इससे पहले पिछले साल भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ी थी, लेकिन खुद को गर्भवती बताकर गिरफ्तारी से बच गई थी. उसके बाद से ही वह फरार चल रही थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें