234 मोबाइलों ने छीन ली 20 लोगों की जिंदगी! आंध्र प्रदेश 'बस अग्निकांड' को लेकर चौंकाने वाला दावा, फरार ड्राइवर पर एक्शन
बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो पहिया वाहन से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गई. शुक्रवार को हुए इस बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही. इसी बीच बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खुल गया, जिसकी वजह से आग लग गई.
Follow Us:
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए 'बस अग्निकांड' में 20 लोग जिंदा जल गए. इस अग्निकांड को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि बस के अंदर रखे गए 234 मोबाइलों के चलते आग काफी तेजी से भड़की. यह बस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से बेंगलुरु जा रही थी. इसमें कुल 41 यात्री सवार थे. यह हादसा (NH-44) पर हुआ. हादसे के दौरान ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सोए थे.
क्या है आंध्र प्रदेश 'बस अग्निकांड'?
बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो पहिया वाहन से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गई. शुक्रवार को हुए इस बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही. इसी बीच बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खुल गया, जिसकी वजह से आग लग गई. हादसे में ज्यादातर यात्रियों के शरीर इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान कर पाना बड़ा मुश्किल था. कुल 20 मौतों में दो बच्चे और मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हैं. इसके अलावा 9 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
234 स्मार्टफोन के चलते लगी भीषण आग
खबरों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सोए थे. इस बीच पुलिस जांच पड़ताल में जो जानकारी सामने आई है. वह चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बस में 234 स्मार्टफोन का कंसाइनमेंट रखा था, जो हैदराबाद के एक व्यापारी का था. व्यापारी का नाम मगननाथ बताया जा रहा है. फोरेंसिक एक्सपर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि स्मार्टफोन की बैटरी में धमाका होने के चलते आग और भी ज्यादा भड़क उठी.
ड्राइवर पर लापरवाही का केस दर्ज
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और ओवरस्पीड का मामला दर्ज किया गया है. इस बस हादसे में बचे एकमात्र यात्री एन रमेश की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. बस में कुल दो ड्राइवर थे. एक की उम्र 30 वर्ष थी, जिसका नाम सिवा नारायण है. हालांकि, हादसे के वक्त वह बस नहीं चला रहा था. वहीं दूसरे का नाम लक्ष्मैया है, जो हादसे के बाद फरार हो गया. फिलहाल सिवा नारायण पुलिस की गिरफ्त में है.
घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
यह भी पढ़ें
इस भीषण हादसे में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर मुमकिन मदद देगी. X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुए इस भयानक बस हादसे के बारे में जानकर मैं सदमे में हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें