130 KM स्पीड, हाईटेक फीचर्स, पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम से लैस नॉन AC कोच...PM मोदी ने जिन 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, उनमें क्या है खास?
पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित 4 और नई अमृत भारत ट्रेनों की बिहार को सौगात दी है. करीब 130 KM की स्पीड, हाईटेक फीचर्स, रेडियम इल्यूमिनेटेड स्ट्रिप्स के अलावा पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम से लैस किए नॉन AC कोच के अलावा इन ट्रेनों में क्या है खास, जानें.
1752839034.jpeg)
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख नजदीक आते ही राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चंपारण पहुंचे. यहां उन्होंने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए करीब 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों को राजधानी दिल्ली और लखनऊ से जोड़ेंगी. जिन रूटों पर ये ट्रेनें शुरू हुई हैं, वे हैं पटना से नई दिल्ली, मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली), दरभंगा से गोमती नगर (लखनऊ) और भागलपुर से गोमती नगर (लखनऊ). इन ट्रेनों से आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो नौकरी, पढ़ाई या जरूरी काम से दिल्ली और लखनऊ का सफर करते हैं. ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होंगी और यात्रा पहले से तेज व आरामदायक होगी.
क्या है अमृत भारत ट्रेन परियोजना?
भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित एक आधुनिक ट्रेन सेवा है, जिसका उद्देश्य मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्रियों को स्मार्ट, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. इस ट्रेन की पहली श्रृंखला को अमृत भारत 1.0 कहा गया था, जबकि अब इसका नया संस्करण अमृत भारत 2.0 लॉन्च किया गया है, जो पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और हाईटेक है. अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक है, जिससे यह तेज और प्रभावी यात्रा सुनिश्चित करती है.
देश भर में कुल तीन अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और भविष्य में 100 नए अमृत भारत रेक तैयार किए जा रहे हैं. बिहार में फिलहाल दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जो दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलती हैं. इसके साथ ही बिहार में चार नई अमृत भारत ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो गया है, जिनमें मालदा टाउन से भागलपुर और लखनऊ (गोमती नगर) के बीच, दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर), राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, और फिर से मालदा टाउन से भागलपुर और लखनऊ (गोमती नगर) तक की ट्रेनें शामिल हैं.
अमृत भारत ट्रेन की खासियत और मौजूद सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत ट्रेनों में कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं. इनमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, फास्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बेहतर तथा आरामदायक सीटें प्रमुख हैं. इसके अलावा, इन ट्रेनों की फ्लोरिंग में रेडियम इल्यूमिनेटेड स्ट्रिप्स लगी हैं, जो अंधेरे में भी एयरलाइन स्टाइल मार्गदर्शन लाइट की तरह रास्ता दिखाती हैं. झटका-मुक्त यात्रा के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी सिस्टम भी इन ट्रेनों में मौजूद है. यात्रियों की सफाई और आराम के लिए आधुनिक और दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय बनाए गए हैं, जिनमें इलेक्ट्रो न्यूमैटिक फ्लशिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर जैसी सुविधाएं हैं.
कितनी सुरक्षित है अमृत भारत ट्रेन?
सुरक्षा के लिहाज से भी अमृत भारत ट्रेनें काफी मजबूत हैं. इनमें क्रैश ट्यूब युक्त सेमी-ऑटोमैटिक कपलर लगाए गए हैं, जो दुर्घटना के दौरान झटकों को कम करते हैं. EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम की मदद से ट्रेन को जल्दी और सुरक्षित रूप से रोका जा सकता है. प्रत्येक कोच में टॉक बैक यूनिट लगी है, जिससे आपातकालीन स्थिति में तत्काल संवाद संभव होता है. इसके अलावा, सभी कोचों के बीच गैंगवे सील्ड हैं और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम भी लगा है. खास बात यह है कि पहली बार गैर-एसी कोचों में भी फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा को और बढ़ाती है.
अमृत भारत ट्रेन न केवल स्वदेशी तकनीक का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह भारतीय रेलवे की सेवाओं को आधुनिक, सुरक्षित और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है. बिहार जैसे राज्यों में इसके परिचालन से लाखों यात्रियों को बेहतर सफर के अवसर मिल रहे हैं और देश की रेल परिवहन प्रणाली में बेहतरीन उदाहरण है.
पीएम मोदी ने जिन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है उनकी समय सारणी रेल मंत्रालय की ओर से जारी कर दी गई है.
पटना से नई दिल्ली 03261 अमृत भारत एक्सप्रेस
पटना से नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन का नंबर 03261 है. यह ट्रेन पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. हर स्टॉप पर ट्रेन लगभग 5 से 10 मिनट ठहरेगी.
इस ट्रेन का समय इस तरह है कि आरा स्टेशन पर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट, बक्सर में दोपहर 2 बजकर 10 मिनट, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शाम 3 बजकर 40 मिनट, सूबेदारगंज में शाम 6 बजकर 15 मिनट, गोविंदपुरी स्टेशन पर रात 8 बजकर 50 मिनट और गाजियाबाद स्टेशन पर रात 2 बजकर 40 मिनट ट्रेन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी करेगी.
भागलपुर से गोमतीनगर (लखनऊ)
बिहार के भागलपुर जिले से लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी जारी हो गई है. इस ट्रेन का नंबर 13435 और 13436 होगा और यह साप्ताहिक चलेगी. ट्रेन भागलपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन सुल्तानगंज में 12 बजकर 20 मिनट, जमालपुर में 1 बजे, किऊल में 2 बजकर 30 मिनट, शेखपुर रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 10 मिनट, नवादा रेलवे स्टेशन पर 4 बजकर 15 मिनट, तिलैया रेलवे स्टेशन पर 4 बजकर 45 मिनट, मानपुर स्टेशन पर 6 बजकर 5 मिनट, गया रेलवे स्टेशन पर 6 बजकर 35 मिनट, देहरी सोन पर 7 बजकर 5 मिनट रुकेगी. इसके बाद सासाराम में 8 बजकर 10 मिनट, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर 8 बजकर 55 मिनट, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर 10 बजकर 10 मिनट, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 55 मिनट, जौनपुर में रात 12 बजकर 50 मिनट, अयोध्याधाम में 4 बजे, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 4 बजकर 30 मिनट ठहरेगी और फिर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ)
बिहार के दरभंगा जिले से लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के लिए भी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी. यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी और इसका नंबर 15561 होगा. यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन दरभंगा से चलने के बाद कमतौल, जनकपुर, सीतामढ़ी, बरगेनिया, घोड़ासाहन, रक्सौल, सिकटा, हरिनगर, बगहा स्टेशन, पनिअहवा, कपटगंज रेलवे स्टेशन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें
मोतिहारी से आनंद विहार
मोतिहारी से आनंद विहार के लिए भी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का नंबर 05599 होगा. यह ट्रेन मोतिहारी से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद यह सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर रेलवे स्टेशन, गोंडा स्टेशन, लखनऊ रेलवे स्टेशन, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव के साथ अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.