Advertisement

कौन है Irfan Ansari जिन्होंने Yogi को दिया चैलेंज- आ रहा हूं महाकुंभ हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं !

Prayagraj: महाकुंभ के पुण्य अवसर पर जहां देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं तो वहीं इसी बीच मंत्री इरफान अंसारी ने योगी को चैलेंज देते हुए कहा कि योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है, अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं, क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में !

कौन है Irfan Ansari जिन्होंने Yogi को दिया चैलेंज- आ रहा हूं महाकुंभ हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं !
जिस भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।लाखों करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। उस भगवाधारी मुख्यमंत्री को इरफान अंसारी खुल्ला चैलेंज दे रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है. अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी को चैलेंज देने वाले ये नेता जी कोई और नहीं। कांग्रेस के कद्दावर नेता और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी हैं। जो झारखंड के जामताड़ा में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने देशवासियों को महाकुंभ मेले की शुभकामनाएं देने के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए कह दिया कि। योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है। अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं।

इरफान अंसारी ने ये चैलेंज दरअसल इसलिये दिया है। क्योंकि पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि साधु संतों ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग उठाई थी। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया था कि "मक्का-मदीना में हमारे गरीब हिंदू भाइयों को दुकान मिल सकती है क्या, नहीं ना, क्या किसी चर्च के सामने कोई हिंदू कैंडल की दुकान लगा सकता है क्या, नहीं ना, अगर आप को हमारे धर्म के बारे में नहीं पता है, अगर आप को संगम के बारे में नहीं पता है, आप को सत्संग के बारे में नहीं पता है तो आप वहां बिजनेस करके क्या करोगे? क्या आप हमारी पवित्रता को बरकरार रख पाएंगे?

महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीधे योगी को चैलेंज देते हुए कह दिया कि मैं आ रहा हूं महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं। लेकिन चैलेंज देने वाले इरफान अंसारी शायद ये बात भूल गये कि।सीएम योगी ने तो पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि "जिनके मन में भारत और भारतीयता के प्रति, भारत की सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आएं, लेकिन अगर कोई कुत्सित मानसिकता के साथ यहां आता है तो मुझे लगता है कि उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा और उसके साथ अन्य तरीके से भी व्यवहार हो सकता है, इसलिए वैसे लोग न भी आएं तो अच्छा है, लेकिन श्रद्धा के साथ आने वाला हर व्यक्ति प्रयागराज आए"

यानि जिस मुसलमान के दिल में महाकुंभ। सनातन धर्म। के लिए सम्मान और श्रद्धा का भाव है। हर उस मुसलमान का महाकुंभ में स्वागत है। वो प्रयागराज आए और संग में डुबकी भी लगाए। योगी सरकार को उससे कोई समस्या नहीं है।लेकिन जिसने भी गलत मानसिकता के साथ महाकुंभ में कदम रखा। तो फिर उसके साथ भी उसी तरह का व्यवहार किया जाएगा। यानि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी प्यार से महाकुंभ आएं। और संगम में डुबकी लगाएं। योगी सरकार को इससे कोई समस्या नहीं होगी। और रही बात योगी को चैलेंज देने की। तो उनका ये बयान किसी हकीकत कम राजनीति ज्यादा लगता है।वैसे इरफान अंसारी ने जिस तरह से बयान दिया है कि योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है। अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें