Maha Kumbh की तैयारियों के लिए सपा विधायक Puja Pal ने की Yogi सरकार की तारीफ !
Prayagraj में फिर जिंदा हुआ माफिया अतीक अहमद का भूत, समाजवादी पार्टी की अपनी ही विधायक ने सीएम योगी की तारीफ कर सपाई अखिलेश यादव को दिया मुंहतोड़ जवाब !

Follow Us:
तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं।और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। लेकिन सपाई मुखिया अखिलेश यादव की आंखों पर लगता है योगी विरोध नाम का चश्मा लगा है।इसीलिये 13 जनवरी को हुए महाकुंभ के आगाज से महज तीन दिन के अंदर 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई तो सपाई अखिलेश यादव को ये आंकड़ा भी फर्जी नजर आया।
बात यहीं खत्म नहीं होती।खुद तो अखिलेश यादव संगम नहाने प्रयागराज अभी तक नहीं गये।और जब 22 जनवरी को सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई तो अखिलेश यादव को इसमें भी राजनीति नजर आने लगी।
महाकुंभ के आगाज के बाद अब तक दस करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।लेकिन इसके बावजूद सपाई अखिलेश यादव हैं कि महाकुंभ की तैयारियों में कमियां निकालने में ही व्यस्त हैं।अरे उन्हें तो कम से कम अपनी ही पार्टी की विधायक पूजा पाल से सीखाना चाहिए।कैसे एक सपाई विधायक होने के बावजूद उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों के लिए योगी सरकार की तारीफ की।
जिस प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है उसी प्रयागराज में कभी माफिया अतीक अहमद का आतंक हुआ करता था। जिसे कभी समाजवादी पार्टी चुनाव भी लड़वाया करती थी। लेकिन योगी सरकार सत्ता में आई तो माफिया अतीक अहमद भी जहन्नुम में पहुंच गया।और उसका साम्राज्य भी ध्वस्त हो गया।योगी राज में अब गुंडा मुक्त महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।इसके लिए भी सपा विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार का आभार जताया।
जब तक माफिया अतीक अहमद जिंदा रहा उसके गुर्गे महाकुंभ में दुकान लगाने वालों से गुंडा टैक्स वसूलते रहे। लेकिन योगी के सत्ता में आते ही सब बंद हो गया। वैसे एक बात और आपको बता दें अतीक के माफिया राज के खात्मे से सपाई पूजा पाल भी इसलिये खुश हैं। क्योंकि "साल 2004 में यूपी की इलाहाबाद शहर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को राजू पाल ने चुनाव हरा दिया था, अपने भाई की हार को अतीक अहमद ने अपने अहम पर ले लिया था और विधायक बनने के महज कुछ ही दिनों बाद 25 जनवरी साल 2005 को सड़क पर दौड़ा कर राजू पाल की हत्या कर दी गई, इस हत्या के महज 10 दिन पहले 15 जनवरी को राजू पाल ने पूजा पाल से शादी की थी और 10 दिन बाद पूजा पाल का सुहाग उजड़ गया"
इस हत्याकांड के बाद यूपी में बसपा और सपा की सरकारें आईं लेकिन पूजा पाल को न्याय नहीं मिला।साल 2017 में जब योगी सरकार सत्ता में आई तो अतीक अहमद समेत उसके गुर्गों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।और एक दिन ऐसा भी आया जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को साल 2023 के अप्रैल महीने में तीन शूटरों ने प्रयागराज में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूजा पाल ने बयान दिया था कि "प्रयागराज वर्षों तक आतंक का गढ़ था, मेरे विधायक पति की सरेआम हत्या कर दी गई। मैंने उन्हें न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक प्रतीक्षा की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया का अंत करके मुझे न्याय दिलाया है, यह वोट एक बहन की ओर से भाई (योगी आदित्यनाथ) के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है"
योगी को भाई बताने वालीं सपाई विधायक पूजा पाल ने अब जिस तरह से भव्य दिव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए सीएम योगी को महाराज जी बोल कर उनकी तारीफ की है।