सिर पर नाग, कानों में कुंडल, महाकुंभ में घूम-घूम कर शिव भजन गाते कौन है जंगम जोगी | Maha Kumbh
तीर्थ राज प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश दुनिया से बड़ी संख्या में साधु संत पहुंच रहे हैं, जिनमें एक नाम जंगम जोगियों का भी है, जो हरियाणा से संगम नगरी में पधारे हैं, महाकुंभ में घूम-घूम कर शिव भजन गाते कौन है जंगम जोगी ?