Advertisement

महाकुंभ में सिर्फ 9 रुपये में प्रयागराज जंक्शन में यात्री उठा सकते हैं गेमिंग जोन का लुत्फ

Mahakumbh 2025: अब श्रद्धालु और यात्री प्रयागराज जंक्शन पर स्थित नए गेमिंग जोन का आनंद ले सकते हैं। यह गेमिंग जोन खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान एक शानदार मनोरंजन अनुभव मिलेगा।

महाकुंभ में सिर्फ 9 रुपये में प्रयागराज जंक्शन में यात्री उठा सकते हैं गेमिंग जोन का लुत्फ
Google

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। अब श्रद्धालु और यात्री प्रयागराज जंक्शन पर स्थित नए गेमिंग जोन का आनंद ले सकते हैं। यह गेमिंग जोन खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान एक शानदार मनोरंजन अनुभव मिलेगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

प्रयागराज जंक्शन पर स्थित नए गेमिंग जोन का ले सकते है आनंद 

संचालक के मुताबिक इसकी प्रेरणा भी उन्हें 'मां की रसोई' से मिली। जिसे सीएम योगी ने शुरू कराया और इसकी कीमत भी महज 9 रुपए रखी। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 के निकट स्थित इस गेमिंग जोन में हाई-एंड गेमिंग सुविधाएं हैं, जैसे कि वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, आर्केड गेम्स, एयर हॉकी, जंगल सफारी और अन्य आधुनिक गेम्स। यात्रियों को यहां क्लासिक और आधुनिक आर्केड गेम्स का आनंद लेने का मौका मिलेगा। यह जोन यात्रियों को एक नए तरह का मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। प्रयागराज रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, इस गेमिंग जोन का निर्माण उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन है, जिसे फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया गया है। यहां गेम की शुरुआत 9 रुपये से होती है। खास बात यह है कि जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट होगा, उन्हें 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।

किराया लगेगा इतना 

गेमिंग जोन के संचालक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 9 रुपये की कीमत रखने का उद्देश्य यह है कि हर यात्री, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, इस सुविधा का लाभ उठा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस गेमिंग जोन को लेकर रिस्पांस बहुत अच्छा मिल रहा है और यह यात्रियों के लिए एक नई और मजेदार अनुभव साबित हो रहा है। यात्रियों का भी इस गेमिंग जोन के बारे में अच्छा रिव्यू है। उन्होंने आगे गेमिंग जोन की कीमत 9 रुपये रखे जाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में योगी जी ने कुंभ में 9 रुपये में थाली का आयोजन किया था। इसके बाद वो बात मुझे क्लिक कर गई और मैंने सोचा कि जब 9 रुपये में थाली हो सकती है, तो 9 रुपये में एम्यूजमेंट क्यों नहीं, इसलिए मेरे मन में यह ख्याल आया कि ट्रेन में हर आयु वर्ग के लोग आते हैं। इसी को देखते हुए हमने गेमिंग की सुविधा देने का मन बनाया। यात्री अर्पित ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यहां आकर गेमिंग जोन देखना बहुत अच्छा लगा। 9 रुपये से गेम की शुरुआत काफी किफायती है और बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।" 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें