Maha Kumbh: मां गंगा की गोद में Yogi का बाल रूप देख कर लोगों ने क्या कहा ?
Prayagraj: महाकुंभ के पावन अवसर पर सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ पहले संगम के तट पर मीटिंग की फिर संगम में एक साथ डुबकी भी लगाई जिसकी तस्वीरें देख कर सुनिये लोग क्या कह रहे हैं !
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ के इन सख्त तेवर। और कड़क मिजाज से तो पूरा देश वाकिफ है।लेकिन बात जब तीर्थराज प्रयागराज में संगम की डुबकी लगाने की आती है तो। यही योगी किसी बच्चे की तरह मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते नजर आते हैं।
जैसे कोई बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदियों में उतरते ही एक दूसरे पर पानी की बौछार करने लगता है।संगम में कुछ ऐसा ही रूप कड़क मिजाज वाले योगी आदित्यनाथ का भी देखने को मिला। जब वो 22 जनवरी को अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
कहते हैं एक बच्चा कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए। मां के सामने वो बच्चा ही होता है। और योगी आदित्यनाथ तो ठहरे योगी। जिन्होंने बचपन में ही अपना घर परिवार छोड़ दिया। और साधु संन्यासी बन गये। फिर तो उनके लिए मां बाप। परिवार से कोई रिश्ता ही मायने नहीं रखता। लेकिन जब गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे तो योगी किसी बच्चे की तरह पानी के साथ खेलने लगे। क्योंकि गंगा तो सबके लिए मां होती है। वो फिर चाहे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही क्यों ना हों।
मां गंगा की गोद में किसी बच्चे की तरह खेलते हुए सीएम योगी का ये बाल रूप देख कर देश की एक बड़ी पत्रकार ने लिखा " योगी आदित्यनाथ हमेशा सख्त छवि में दिखते हैं, लेकिन मां गंगा की गोद में पहुंचते ही बाबा का बालक रुप जाग गया, महाकुंभ में स्नान के लिए सीएम योगी के साथ उनकी पूरी कैबिनेट पहुंची, कुंभ की खुशी हर एक के चेहरे पर साफ झलक रही थी, जय हो गंगा मैय्या की"
एक और पत्रकार सुधीर मिश्रा ने संगम से आई वीडियो पर लिखा " बस इसी एकता ने “विपक्ष” की नींद हराम कर रखा है... हर हर महादेव"
एक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया "एक समय यूपी सिर्फ ताज महल और सैफई के नाच के लिए जाना जाता था लेकिन अब राम मंदिर और महाकुंभ के लिए जाना जाता है, धन्यवाद योगी जी"
पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा " महाकुंभ में जातियों की महा-आहुति, योगी के साथ मौर्य, राजभर, निषाद, सचान, सैनी, कश्यप, पटेल, कौरी, खटीक, बाल्मीकि, सभी ने लगाई डुबकी, सनातन एकता का बिगुल बज रहा है कुंभ में, योगी आदित्यनाथ बने निमित्त"
तो वहीं खुद सीएम योगी ने संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा, यमुना, सरस्वती को मां के रूप में संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा "एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी का कल्याण करें"
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही विपक्ष जहां सीएम योगी और केशव मौर्या के बीच झगड़े के मुगालते में ही लगा रहा। और इधर संगम में सीएम योगी के साथ केशव मौर्य। ब्रजेश पाठक समेत पूरी कैबिनेट एक साथ डुबकी लगाती रही।ना कोई जाति का बंधन। ना कोई भेदभाव। सब एक साथ संगम में डुबकी लगाते हुए भी नजर आए और बच्चों की तरह एक साथ खेलते हुए भी नजर आए।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें