अगर माता-पिता को महाकुंभ लें जा रहें है, तो इन बातों का रखें ख़ासा ध्यान, वरना हो जाएगी दिक्कत
Mahakumbh 2025: अगर आप भी अपने बुजुर्ग माता -पिता या फिर घर के किसी भी परिजन को अपने साथ महाकुंभ लेकर जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की है।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।देश ही नहीं विदेशो से भी लोग संगम स्नानं करने के लिए पहुंच रहे है।ऐसे में अगर आप भी अपने बुजुर्ग माता -पिता या फिर घर के किसी भी परिजन को अपने साथ महाकुंभ लेकर जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। उनको अपने साथ ले जाते समय आप 5 बातो का ध्यान जरूर रखे। ये सावधानियां अगर आपने बरती तो महाकुंभ में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...
भूल से भी डॉक्यूमेंट रखना न भूले
महाकुंभ में में बुजुर्गो को अपने साथ ले जाते समय उनके साथ एक छोटा सा बैग रखें।और उसमे एक छोटी सी डायरी भी रखें। इसमें कुछ अपने घर वालो और नजदीकियों का नंबर लिखे। इसके आलावा उनके साथ बैग में आधार कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र रखा न भूलें।
जरुरी दवाइयां रखें
बुजुर्गो को महाकुंभ में लें जानें से पहले उनकी साड़ी दवाइयां का अरेजमेंट कर लें। पेन किलर , बुखार , पेट दर्द से सम्बंधित दवाइयां उनके साथ जरूर रख लें। वहीं इसके साथ ही अगर वो किसी बीमारी की दवा खा रहे है तो उन्हें उनके साथ कुछ अधिक दवाइयां डाल लें।
रुकने की व्यवस्था भी जरूर देख लें
वहीं अगर आप किसी बुजुर्ग के साथ महाकुंभ जा रहे है तो वहा जानें से पहले उनके रुकने की पहले से ही व्यवस्था जरूर देख लें। इसे आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। ऐसा करने से उन्हें किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हेल्प डेस्क और दवा काउंटर
अपने साथ आप अगर किसी बुजुर्ग को लेकर जा रहे है तो पहले से ही डेस्क और दवा काउंटर की जानकारी पहले से ही पता कर लें। ताकि अगर किसी वजह से किसी भी वक्त उनकी तबियत बिगड़ती है तो आप उन्हें समय से उपचार दिला सके।
स्नान करवाते समय रखें इन बात का रखें ध्यान
आप बुजुर्ग व्यक्ति को संगम में स्नान के लिए अकेला न छोड़े।उन्हें किसी सुरक्षित और कम भीड़ वाली जगह पर ही स्नान करवाए। इसके साथ ही उनके साथ कुछ नगद पैसे रखना न भूलें। खाने की कुछ चीजें भी हमेशा अपने साथ रखें।