गृह मंत्री अमित शाह ने दिया आदेश, दिल्ली ब्लास्ट की जांच करेगी NIA
Delhi Car Blast LIVE UPDATES: दिल्ली में सोमवार शाम एक जोरदार ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका लाल किला के पास एक कार में हुआ. धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर है.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम एक जोरदार ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका लाल किला के पास एक कार में हुआ. धमाका इतना भीषण था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. धमाके की तीव्रता और आस-पास मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक दी जा रही जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
दिल्ली पुलिस ने इस धमाके को आतंकी हमला बताया है. पुलिस कमिश्नर ने इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था.
लाल किले ब्लास्ट पर शुरू हुई सियासत, अखिलेश यादव ने उठाए खुफिया विफलता पर सवाल
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए ब्लास्ट को लेकर सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साजिश के पीछे के लोगों का पता लगाने और कड़ी कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन उन्हें खुफिया जानकारी की विफलता पर चिंता है. उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे राजधानी और राष्ट्रीय प्रतीक पर ऐसी बड़ी घटना हो सकती है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी.
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा है कि जल्द ही यह पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमें उम्मीद है जल्द सच उजागर होगा.'#DelhiCarBlast #AkhileshYadav pic.twitter.com/AJE03gArnl
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 11, 2025
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच करेगी NIA, गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग के बाद सौंपा जिम्मा
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी साझा की है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में धमाके की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और NIA महानिदेशक के अलावा जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी डिजिटल माध्यम से शामिल हुए. घटनास्थल से सुराग जुटाए जा रहे हैं और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका, NIA की टीम ने संभाली जांच
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद मौके पर एनआईए की टीम पहुंच गई है. जांच एजेंसी के अधिकारी घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगे हैं. जानकारी के अनुसार, यह धमाका कल शाम एक हुंडई i20 कार में हुआ था. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. अब तक इस घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच के दौरान किसी भी तरह की चूक से बचने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच करने NIA की टीम पहुंची मौके पर. घटना से जुड़ी हर कड़ी की होगी जांच#Delhi #DelhiBlast #NIA pic.twitter.com/006uoITnGA
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 11, 2025
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी उमर मोहम्मद की मां और दो भाई गिरफ्तार
दिल्ली धमाके की जांच में पुलिस और एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट से ठीक पहले जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, वह पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद के नाम पर रजिस्टर्ड थी. सीसीटीवी फुटेज में भी वही व्यक्ति संदिग्ध के रूप में नजर आया है. मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को उमर मोहम्मद की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में की गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डिटोनेटर जैसे विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. एजेंसियों को यह भी शक है कि दिल्ली ब्लास्ट का संबंध फरीदाबाद के उस आतंकी मॉड्यूल से हो सकता है, जहां हाल ही में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
दिल्ली धमाके में 5 मृतकों की हुई पहचान
दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से पांच मृतकों की पहचान हो गई है. पहचाने गए मृतकों में बहराइच के दिनेश कुमार मिश्रा, मेरठ के मोहसिन, अमरोहा के अशोक, अमरोहा के हसनपुर निवासी लोकेश और बिहार के पंकज साहनी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पंकज साहनी दिल्ली के कंझावला इलाके में कैब चालक के रूप में काम करता था. अधिकारियों के मुताबिक, बाकी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और जांच एजेंसियां घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं.
षड्यंत्रकारियों को नहीं छोड़ेंगे: PM मोदी
दिल्ली धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ इस घटना की जांच में जुटी हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. बताते चलें कि पीएम मोदी इस समय भूटान दौरे पर हैं. वहीं, दिल्ली धमाके के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं.
दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: राजनाथ सिंह
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मामले की हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में हुई इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मैं अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और धैर्य मिले.' राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि देश की शीर्ष जांच एजेंसियां इस धमाके की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जांच के निष्कर्ष जनता के सामने लाए जाएंगे.
दिल्ली ब्लास्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की अग्रणी जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जाँच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे.'#DelhiBlast #RajnathSingh pic.twitter.com/htm0Ky00St
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 11, 2025
दिल्ली में लाल किले के आसपास के क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. जिस जगह सोमवार शाम करीब 7 बजे एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था, वहां रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात किया गया है. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस, एफएसएल (FSL) और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें मौजूद हैं, जो साक्ष्य जुटाने और विस्फोट के कारणों की तह तक जाने में जुटी हैं. इस धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि आसपास के इलाके को फिलहाल पूरी तरह से घेर लिया गया है ताकि जांच निर्बाध रूप से चल सके.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज 11 बजे हाई लेवल मीटिंग
राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार सुबह 11 बजे एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक गृह मंत्रालय के कर्तव्य भवन स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे. बैठक का मकसद धमाके की जांच की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करना और राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा करना है. बताया जा रहा है कि इस दौरान गृह मंत्री एजेंसियों से अब तक की रिपोर्ट भी लेंगे.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट, कई मार्गों पर लगे प्रतिबंध
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक, नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों का उपयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों से सफर करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक और इसके विपरीत दिशा में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी .
दिल्ली ब्लास्ट के बाद तीन दिनों तक बंद रहेगा लाल किला, पुलिस ने जारी किया आदेश
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए कार ब्लास्ट बाद से ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हैं. इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर को तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया है. पुलिस की ओर से सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि, '10 नवंबर को लाल किला चौक के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर कार विस्फोट हुआ था. क्राइम सीन की जांच अभी जारी है, इसलिए सुरक्षा कारणों से 11 से 13 नवंबर तक लाल किला पर्यटकों के लिए बंद रखा जाए.' जांच एजेंसियों का कहना है कि विस्फोट स्थल से सबूत जुटाने की प्रक्रिया अभी अधूरी है, इसलिए एहतियातन यह फैसला लिया गया है. इस दौरान लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद, DMRC ने दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. DMRC ने बताया कि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं और यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह निर्णय लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है.
दिल्ली ब्लास्ट पर इजरायल की प्रतिक्रिया, कहा- दिल दहला देने वाले दृश्य, पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना
लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है.राजदूत अजार ने कहा, 'दिल्ली में कार विस्फोट के बाद दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए.' उन्होंने आगे कहा, 'हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.' इजरायली राजदूत ने बचावकर्मियों और सुरक्षा बलों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल हालात में उनका साहस और तत्परता काबिले-तारीफ है.
Heartbreaking scenes in Delhi following the car blast resulting in so many dead and injured. Our deepest condolences to the families of the victims. Wishing speedy recovery to those who survived.
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) November 11, 2025
Praise for the rescuers & security forces.
🇮🇱❤️🇮🇳
दिल्ली धमाके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, कहा- भारत और सनातन को हमेशा निशाना बनाया गया
राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय और अमानवीय बताया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'देश में सबसे अजीबोगरीब बात यह है कि जब भी विस्फोट हुए हैं, वे कट्टरपंथी धार्मिक विचारधारा वाले लोगों द्वारा किए गए हैं और हमेशा भारत और सनातन को निशाना बनाया गया है.'
उन्होंने आगे कहा, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिनकी देह पूर्ण हुई है, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. शास्त्री ने सनातनियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि सनातनियों को कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों पर नियंत्रण करने के लिए एकजुट होना होगा. हमें डराया नहीं जा सकता. न हम डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे. जब तक भारतीयों और सनातनियों की एकता नहीं हो जाती, हम पदयात्राएं करते रहेंगे.'
लाल किले के पास धमाके वाली जगह पर आज फिर जांच तेज, FSL टीम मौके पर मौजूद
दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है. मंगलवार तड़के लाल किले के पास, जहाँ कल एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, वहां FSL टीम जांच के लिए पहुंची. विशेषज्ञ टीम घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, ताकि विस्फोट के कारणों और साजिश की परतें खोली जा सकें. लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच के लिए मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर FSL की टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.#Delhi #DelhiBlast pic.twitter.com/pZcfnAFHnO
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 11, 2025
दिल्ली ब्लास्ट मामले में दर्ज हुई FIR, साक्ष्य जुटा रही जांच एजेंसियां
दिल्ली में कल शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई. डीसीपी उत्तरी दिल्ली, राजा बांठिया ने बताया, 'कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अपराध स्थल पर एफएसएल की टीम समेत अन्य जांच एजेंसियों की टीमें मौजूद हैं. घटना से जुड़े सभी साक्ष्य और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.'
हरियाणा के सलमान की है ब्लास्ट वाली i20 कार!
दिल्ली में लाल किला के पास कार धमाका मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक एक न्यूज एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ, वह हरियाणा के शख्स सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है. शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका धीमे से रेंग रही कार में हुआ था, धमाके के वक्त कार में कुछ लोग सवार थे. पुलिस ने कार मालिक सलमान की तलाश शुरू कर दी है. जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को आतंकी साजिश मानकर जांच कर रही हैं.
ब्लास्ट पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आखिर हुआ क्या?
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने ने कार ब्लास्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं. घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है.
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, "आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं... घटना में कुछ लोगों की मौत… pic.twitter.com/ByRjQJ1eVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
अमित शाह बोले- हर एंगल से जांच शुरू
दिल्ली कार ब्लास्ट पर जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक i20 कार में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की वजह से 3-4 गाड़ियां डैमेज हो गईं, और लोग भी घायल हुए, और कुछ लोगों की मौत भी हो गई. हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ घायलों का इलाज चल रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि हमने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है. ब्लास्ट की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA टीम, SPG टीम और FSL टीम मौके पर पहुंच गई और तेजी से सभी जांच कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियां जल्द ही ब्लास्ट के कारण का पता लगा लेंगी, और सबसे सीनियर FSL टीम भी पहुंच गई है. ब्लास्ट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया. शुरुआती जानकारी लेने के बाद मैंने प्रधानमंत्री को भी ब्रीफ किया. कल सुबह गृह मंत्रालय में सीनियर अधिकारियों की टीम के साथ एक मीटिंग होगी.
#WATCH | On Delhi blast, Union Home Minister Amit Shah says, "A blast took place in a Hyundai i20 car near the Red Fort in Delhi today at around 7 pm. Due to the blast, 3-4 vehicles were damaged, and people also got injured, and some died. As per Hospital sources, eight people… pic.twitter.com/oJ02p1bkSb
— ANI (@ANI) November 10, 2025
राजनाथ सिंह ने बताया दुखद और परेशान करने वाली घटना
दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद दुखद और परेशान करने वाली बताया है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में, मैं इस धमाके में जान गंवाने लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
The car blast incident in Delhi is extremely painful and disturbing. At this moment of immense grief, I extend my sincerest condolences to the families of the deceased. Praying for the speedy recovery of those injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 10, 2025
PM मोदी ले रहे पल-पल की अपडेट
लाल किला के पास धमाके के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री की नजर पूरे मामले पर लगातार बनी हुई है.
Condolences to those who have lost their loved ones in the blast in Delhi earlier this evening. May the injured recover at the earliest. Those affected are being assisted by authorities. Reviewed the situation with Home Minister Amit Shah Ji and other officials.@AmitShah
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2025
गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर के साथ की बैठक
लाल किला के पास करा में धमाका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना के बारे पूरी जनकारी ली. साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah holds a meeting with Delhi Police CP Satish Golcha and other officials as he arrives at Lok Nayak Hospital. pic.twitter.com/xONGyu4qCF
— ANI (@ANI) November 10, 2025
घटनास्थल पर NSG भी पहुंची
स्थिति को देखते हुए NSG टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है.
LNJP अस्पताल पहुंचे अमित शाह
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में घायलों से मिलने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah reaches Lok Nayak Hospital pic.twitter.com/aqqrPHhedB
— ANI (@ANI) November 10, 2025
जांच में जुटी FSL टीम
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए ब्लास्ट वाली जगह पर दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Delhi Police's FSL team carry out investigation at the spot. pic.twitter.com/VZ3V1IKijN
— ANI (@ANI) November 10, 2025