Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद PM मोदी पहुंचे BJP पार्टी मुख्यालय
बिहार में एक बार फिर जनधारा NDA के पक्ष में नजर आ रहा है. रुझानों को देखते हुए नीतीश सरकार की सत्ता में फिर से वापसी हो रही है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU अब सबसे बड़ी पार्टी बनती जा रही है. वहीं, महगठबंधन महा हार की ओर बढ़ रही है.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव नतीजे कुछ ही समय में क्लियर हो जाएंगेे. विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अबतक के रुझान में NDA क्लीन स्विप की ओर बढ़़ रही है. JDU सबसे बडी़ पार्टी बनकर उभर रही हैै. इसका मतलब है कि लोगों का नीतीश सरकार पर भरोसा कायम है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU अब सबसे बड़ी पार्टी बनती जा रही है. वहीं, महगठबंधन महा हार की ओर बढ़ रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 38 जिलों की 46 काउंटिंग सेंटर्स पर हो रही है. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए है. चुनाव आयोग द्वारा मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश पर विशेष परिस्थिति में इसमें बदलाव संभव है. इतना ही नहीं बिहार की 243 सीटों के लगभग 5 करोड़ वोटों की गिनती 4372 काउंटिंग टेबल्स पर होगी. बिहार के सभी 38 जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. किसी विशेष स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश पर समय में परिवर्तन किया जाएगा.
कैसे होगी मतगणना?
बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान सुबह 9 बजे से आने लगेंगे. आपको बताएं कि हार मतगणना केंद्र एक रिटर्निंग ऑफिसर होते हैं. हर राउंड की गिनती के बाद RO रिजल्ट बताते हैं. साथ ही साथ इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपडेट किा जाता है. हर विधानसभा के लिए अलग-अलग हॉल में 14 टेबल पर एक साथ 14 EVM रखकर गिनती की जाएगी, यह एक राउंड होगा, जिसमें 14 से 15 मिनट लगेंगे. पटना जिले के मोकामा विस का रिजल्ट सबसे पहले आएगा. सबसे आखिर में दीघा विधानसभा का परिणाम आएगा.
जनता ने चुनाव आयोग पर विश्वास और बढ़ा : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार ने शानदार नेतृत्व दिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने शानदार मेहनत की. इनके अलावा गठबंधन दलों के प्रमुखों ने बहुत अच्छे से प्रचार किया है. और कार्यकर्ताओं ने भी बूथ लेवल पर बेहतर तालमेल के साथ काम किया. आज सिर्फ एनडीए की विजय नहीं लोकतंत्र की विजय है. इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. बीते कुछ सालों से लगातार भरी मतदान होना इस बात का सबसे बड़ा सिद्धि है. इस बार बिना किसी डर के उत्साह और उमंग के साथ उत्सव के तौर पर चुनाव अभियान में हिस्सा लिया है.
बिहार की जनता ने दिया नया M Y फॉर्मूला
पीएम मोदी ने कहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कर्पूरी ठाकुर जी के गांव से मैंने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी और आज की यह प्रचंड विजय हमें संकल्पित कर रही है कि बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हैं. पीएम मोदी ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि 'लोहा लोहे को काटता है.' ऐसे में बिहार के कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला एम वाई फॉर्मूला बनाया था लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक एम वाई फार्मूला दिया है और यह है 'महिला और यूथ.'
अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मैंने बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी के लोग कभी विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत बुरा लगता था. और मेरे पर टिप्पणी करने लगते थे. इस बीच में आज एक बार फिर कहना चाहता हूं कि अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है, वहां के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और इसे बिहार के लोगों ने माना और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने का आग्रह किया था. आज बिहार की जनता ने मेरा यह आग्रह मान लिया. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से गठबंधन के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करना हूं और नमन करता हूं.
हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं: PM मोदी
पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय छठी मैया के कहकर की. पीएम मोदी ने कहा बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. आज हमारे बिहार के लोगों ने घर-घर में मखाने की खीर बनाने पक्का कर दिया है. और मुझे खुशी है कि दिल्ली में भी मखाने की खीर सबको खिलाई गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा हम एनडीए के लोग के सेवक है. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं और इसलिए आज पूरे बिहार में बता दिया है कि फिर एक बार NDA सरकार.
विपक्ष ने बिहार के लोगों को सिर्फ अपमानित किया: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान बिहार की महिला मतदाताओं का विशेष आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में बेहतर तरीके से हिस्सा लेकर स्पष्ट संदेश दे दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और नीतीश कुमार के सुशासन के काम पर महिलाओं ने सराहा. वहीं, विपक्ष पर हमलावर होते हुए नड्डा ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने बिहार की जनता का कदम- कदम पर अपमान किया. सारे चुनाव प्रक्रिया को देखें तो वो बिहार के लोगों को अपमानित करने के बजाय कोई काम नहीं किया. यहां तक कि उन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते छठी मैया का भी अपमान करने से भी पीछे नहीं हटें. इन्हीं सब बातों को देखते हुए बिहार की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बिहार में जंगलराज की नो एंट्री: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की जो राजनीति काम और विकास करने वाली सच है और जो डबल इंजन की सरकार है. उसे बिहार की जनता ने सुनामी के रूप में स्पष्ट कर दिया. बिहार में जो रोड मैप विकास का था, उसने वहां की धरती से जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है. जेपी नड्डा ने आगे कहा 2024 में जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी. उस समय बीजेपी की सीटें कुछ कम हो गई. ये घटना भारत की जनता और मतदाताओं को नागवार गुजरी. इससे जनता को मन में एक टीस रह गई. और इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की जनता ने यह तय कर लिया कि अब कोई भी चुनाव आए चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा का, बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास दिखाएंगे. और आज बिहार का नतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट प्यार और विश्वास का नतीजा है. इसी तरह हरियाणा के चुनाव में लोकसभा में बीजेपी की सीट कम हुई थी लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे में जनता ने वह गलती नहीं दोहराई और तीसरी बार हैट्रिक सरकार बनाकर दिया. उसी तरह महाराष्ट्र में नतीजा रहा.
विकास बनाम जंगलराज के बीच थी बिहार की लड़ाई: जेपी नड्डा
पार्टी मुख्यालय में धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह नतीजा बताते हैं कि यह सुनामी है और इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो या देश की जनता हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास किया है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए विकास की राजनीति पर मोहर लगाई है. क्या चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. और लोगों ने विकास को चुना.
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे BJP मुख्यालय
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जीत की खुशी साझा करेंगे.
अलीनगर में जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने जनता और बीजेपी नेताओं को धन्यवाद दिया
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे और बीजेपी नेतृत्व के मार्गदर्शन का नतीजा है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास और सेवा को अपनी प्राथमिकता बताते हुए लोगों का आभार भी व्यक्त किया.
चनपटिया में कांग्रेस का परचम, अभिषेक रंजन ने कड़े मुकाबले में बाजी मारी
चनपटिया विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक रंजन ने जोरदार संघर्ष के बीच जीत दर्ज कर सीट अपने नाम कर ली. उन्हें 86,904 वोट मिलें जबकि पूरे चुनावी मुकाबले में उनकी कड़ी टक्कर बीजेपी के उमाकांत सिंह के बीच हुई. बीजेपी प्रत्याशी को 86,409 वोट मिला. वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मनीष कश्यप को 36,933 वोट मिले. बता दें कांग्रेस और बीजेपी के बीच पूरे मतगणना के दौरान काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंतिम राउंड में अभिषेक रंजन ने निर्णायक बढ़त बना ली.
कांटे की टक्कर के बाद तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते
बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट पर रोमांचक मुकाबले के बाद आखिरकार महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने जीत दर्ज कर ली. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार को पराजित किया. पूरी गिनती के दौरान यह सीट सुर्खियों में रही क्योंकि लंबे समय तक तेजस्वी यादव पीछे चल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि इस हाई-प्रोफाइल सीट पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. हालांकि अंतिम चरण में वोटों की तेजी से बढ़त हासिल कर तेजस्वी यादव ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत पक्की की. उन्होंने इस चुनाव में एक लाख से अधिक वोट अपने नाम किए. राघोपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बलीराम सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं जनसुराज के चंचल कुमार को बेहद निराशाजनक प्रदर्शन झेलना पड़ा और वे तीन वोट भी नहीं जुटा पाए. तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार प्रेम कुमार को भी उम्मीद के विपरीत कम समर्थन मिला और वे एक हजार वोट भी नहीं प्राप्त कर सके. राघोपुर की गिनती का नतीजा भले ही देर से साफ हुआ हो, लेकिन अंत में तेजस्वी यादव ने इस परंपरागत सीट पर अपनी पकड़ कायम रखते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया.
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत ओर, PM मोदी ने नीतीश,चिराग, मांझी और कुशवाहा को दी बधाई
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ चुका है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में गठबंधन ने शुरुआती दौर से ही मजबूत बढ़त बनाए रखी, जो शाम तक निर्णायक बढ़त में बदल गई. आरजेडी को करारी हार झेलनी पड़ी, जबकि बीजेपी इस बार एनडीए में ‘बड़े भाई’ की भूमिका में उभरी है. जीत के रुझानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार की जनता और एनडीए के सभी सहयोगियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने विकास के एजेंडे को जनता तक पहुंचाया और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया. पीएम मोदी ने इसे 'सुशासन, विकास, जन-कल्याण और सामाजिक न्याय की जीत बताया.' उन्होंने कहा कि यह जनादेश बिहार की सेवा के लिए नए उत्साह और नए संकल्प की शक्ति देता है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बेमिसाल जीत की बधाई दी.
सुशासन की जीत हुई है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें…
RJD- कांग्रेस की हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का कटाक्ष, कहा- मोदी को गाली देना आसान, मोदी बनना मुश्किल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. नतीजों के रुझानों के बीच राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हो गई हैं. इसी क्रम में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी को गाली देना आसान है, लेकिन मोदी बनना मुश्किल। मोदी बनने के लिए देश की मिट्टी को समर्पित होना पड़ता है.'
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, "मोदी को गाली देना आसान है, मोदी बनना मुश्किल। मोदी बनने के लिए देश की मिट्टी को समर्पित होना पड़ता है...#BiharElection2025 @AcharyaPramodk pic.twitter.com/Cnfx3R3ky5
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
नवादा की तीनों विधानसभा सीटों पर एनडीए का दबदबा, सभी उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
नवादा जिले की तीनों प्रमुख विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया है. नवादा से जेडीयू उम्मीदवार विभा देवी विजयी रहीं, जबकि हिसुआ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं गोविंदपुर विधानसभा में एलजेपी (आर) की उम्मीदवार विनीता मेहता ने जीत अपने नाम की. इन लगातार सफलताओं ने नवादा जिले में एनडीए की पकड़ को और मजबूत कर दिया है.
गायघाट में जेडीयू का दबदबा, कोमल सिंह ने लगभग 20 हजार वोटों से दर्ज की बड़ी जीत
गायघाट विधानसभा सीट पर 24वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जेडीयू उम्मीदवार कोमल सिंह ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 85,544 वोट मिले, जबकि आरजेडी प्रत्याशी निरंजन राय 65,558 वोटों पर सिमट गए. इस प्रकार कोमल सिंह ने 19,986 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। नतीजों ने साफ कर दिया कि गायघाट में मुकाबला एकतरफा रहा और जेडीयू ने यहां अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखी.
बिहार के सीएम फिर बनेंगे नीतीश कुमार: रवि किशन
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक बढ़त के बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपार भरोसा दिखाया है. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. रवि किशन ने कहा कि महिलाओं और नौजवानों ने रिकॉर्ड वोटिंग कर बदलाव का संदेश दिया है. उन्होंने इस जीत को सम्मान, संस्कृति और जंगलराज से मुक्ति की जीत बताया.
बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी सांसद रवि किशन बोले, "मोदी-नीतीश पर भरोसा जताने के लिए बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद! नीतीश जी फिर CM बनेंगे। महिलाओं-नौजवानों ने रिकॉर्ड वोटिंग की। ये सम्मान, संस्कृति और जंगलराज से मुक्ति की जीत है। #BiharElection2025 @ravikishann pic.twitter.com/EbuZ1FAisK
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
जेडीयू MLC का दावा, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, चेहरा पहले से तय था
बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही चर्चाओं पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पूरा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था और हर हाल में वही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी पहले यह स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरे हैं, इसलिए विधायक दल की बैठक महज़ औपचारिकता होगी.
जेल जाकर भी कमाल कर गए अनंत सिंह, मोकामा से दर्ज की बड़ी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित मोकामा सीट पर एक बार फिर बाहुबली जेडीयू नेता अनंत सिंह का दबदबा कायम रहा. जेल में रहते हुए भी उन्होंने चुनाव में करारी जीत दर्ज की. इस सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला था. अनंत सिंह के सामने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में थीं. परिणामों में अनंत सिंह को 91,416 वोट मिले, जबकि वीणा देवी 63,210 वोटों पर सिमट गईं. इस तरह अनंत सिंह ने 28,206 वोटों के बड़े अंतर से मोकामा में अपनी जीत बरकरार रखी.
BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने दिया जवाब कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि जनता ने किसी नई 10,000 वाली योजना पर नहीं, बल्कि पिछले दस वर्षों से चल रही विकास योजनाओं पर भरोसा जताया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है और लालू–तेजस्वी के नारों को पीछे छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर तावड़े ने कहा कि फिलहाल जीत का जश्न मनाना चाहिए, बाकी फैसले उचित समय पर सामने आ जाएंगे.
बिहार जीत पर मनोज तिवारी का बयान, कहा- ये भरोसे और उम्मीद की जीत है
बिहार चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का कारण सिर्फ राज्य की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गहरा भरोसा है. उन्होंने इसे 'विश्वास और उम्मीद की जीत' बताते हुए कहा कि बिहार के 'पांडव' यानी 5 दलों का एनडीए गठबंधन अनोखा है और इस बार कमाल कर दिखा रहा है.
“ये जीत मोदी-नीतीश पर भरोसे का”
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
दिल्ली: Bihar Election2025 | बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले, "इस जीत का कारण सिर्फ बिहार की जनता का मोदी-नीतीश पर भरोसा। ये विश्वास व उम्मीद की जीत है... बिहार के पांडव कमाल के हैं, 5 दलों का ये गठबंधन अनोखा है!"#BiharElection2025 | @ManojTiwariMP pic.twitter.com/pYr8bCS5e5
बिहार चुनाव नतीजों पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- मीठा मीठा घट घट, तीता तीता थू थू
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तो सब कुछ जायज होता है, लेकिन हारते ही वे वोट चोरी और अन्य आरोप लगाने लगते हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, 'मीठा मीठा, घट घट… तीता तीता, थू थू.' गिरिराज सिंह का यह बयान उस समय आया है जब एनडीए बिहार में भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा है और महागठबंधन बड़े अंतर से पीछे चल रहा है.
पटना BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
बिहार में बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है. ऐसे में पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं और जश्न मना रहे हैं.
पटना बीजेपी कार्यालय में जश्न शुरु#BiharElectionResult #BiharElection2025 #Bihar pic.twitter.com/Y1mYa1wrMg
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
बिहार चुनाव नतीजों पर संजय सिंह का आरोप, कहा- चुनाव हाईजैक, लाखों वोट गायब
बिहार में एनडीए के बहुमत पार करने के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह चुनाव हाईजैक हो चुका है. अपने बयान में उन्होंने दावा किया कि राज्य में करीब 80 लाख वोट गायब, 5 लाख डुप्लीकेट और 1 लाख अज्ञात वोट दर्ज हैं. सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार ने चुनाव नतीजों से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को बधाई का सर्टिफिकेट दे दिया, जिससे चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है.
अयोध्या, यूपी: बिहार में NDA को बहुमत पार करता देख AAP सांसद संजय सिंह बोले, "मैंने पहले कहा था- ये चुनाव हाईजैक हो चुका। ज्ञानेश कुमार ने पहले ही मोदी जी को बधाई का सर्टिफिकेट थमा दिया। 80 लाख वोट गायब, 5 लाख डुप्लीकेट, 1 लाख अज्ञात—ऐसे राज्य में नतीजे क्या होंगे #BiharElection pic.twitter.com/oPNLlppUVd
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
बिहार में NDA की जबरदस्त बढ़त पर बागेश्वर धाम सरकार की पहली प्रतिक्रिया भी आई सामने
बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया है. शुरुआत से ही एनडीए गठबंधन तेज रफ्तार में आगे बढ़ता दिख रहा है और ताज़ा आंकड़ों में नया एनडीए गठबंधन 190 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जैसे-जैसे रुझान स्थिर होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इस राजनीतिक तस्वीर पर देशभर से प्रतिक्रियाएँ भी सामने आना शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बिहार के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'जनता ने जिसे वोट दिया, वही विजयी होगा. राष्ट्रवादी विचार और सनातन संस्कृति को मानने वाले आगे बढ़ें, यही देश के लिए शुभ है.'
मथुरा, यूपी: #बिहारविधानसभाचुनाव | बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, "जनता ने जिसे वोट दिया, वही जीतेगा। राष्ट्रवादी विचारधारा और सनातन संस्कृति वाले विजयी हों।" #BiharElection2025 | @BageshwerDham pic.twitter.com/KWlH7qRcnv
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
बीजेपी में जश्न की तैयारियां, दोपहर 1 बजे मंडल स्तर पर विजय उत्सव
बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों ने एनडीए खेमे का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है. वोटों की गिनती आगे बढ़ते ही गठबंधन की सबसे बड़ी साझेदार बनकर भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त मजबूत कर ली है. शुरुआती दौर में ही बीजेपी लगभग 88 सीटों पर आगे निकलकर चुनावी दौड़ में निर्णायक बढ़त बनाए हुए है. इसी उत्साहपूर्ण माहौल के बीच पार्टी ने देशभर में खुशी बांटने की तैयारी भी कर ली है. मिली बढ़त और जीत के संकेतों को देखते हुए बीजेपी ने आज दोपहर 1 बजे पूरे देश में मंडल स्तर पर विजय उत्सव आयोजित करने की घोषणा की है.
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के उत्साह को सम्मान देने के साथ-साथ जनता के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम होगा. बिहार में जिस गति से एनडीए की स्थिति मजबूत होती दिख रही है, उससे जश्न का माहौल पार्टी कार्यालयों से लेकर स्थानीय संगठन इकाइयों तक पहुँच गया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रमों में ढोल- नगाड़ों से लेकर आतिशबाज़ी तक की तैयारियाँ की जा रही हैं, वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि उत्सव के दौरान अनुशासन और शांति बनाए रखें.
नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षा कड़ी, आम जनता के लिए सभी रास्ते बंद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था अचानक कड़ी कर दी गई है. परिसर की ओर जाने वाले सभी मार्ग आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं और हर प्रवेश व निकास बिंदु पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब राज्य विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत लगभग तय मानी जा रही है, जबकि महागठबंधन को भारी झटका लगा है. चुनाव परिणामों के रुझानों के बीच समर्थकों ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें बधाई दी है. उनका कहना है कि जनता ने मुख्यमंत्री को भारी समर्थन देकर विजय दिलाई है और वे यहीं होली और दिवाली मनाएंगे.
पटना में NDA की बढ़त पर जेडीयू कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं, जहां गठबंधन करीब 190 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. शुरुआती बढ़त ने राजधानी पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में उत्सव का माहौल बना दिया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नीतीश कुमार के समर्थक एकत्र होकर जीत का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, 'हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं. जनता ने उन्हें विजयी बनाया है. हम यहीं होली और दिवाली मनाएंगे.
तेजस्वी ने मामूली वोटों के अंतर से बनाई बढ़त
राघोपुर सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा होता जा रहा है. आठवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मामूली बढ़त बना ली है. उन्हें अभी तक 31,335 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सतीश कुमार 31,049 वोटों के साथ क़रीब पीछे चल रहे हैं. सिर्फ़ 286 वोटों का अंतर होने के कारण यह टक्कर बेहद रोमांचक हो गई है और आने वाले राउंड में बढ़त किसी भी तरफ़ जा सकती है.
बिहार में NDA का जलवा बरकरार, छपरा, राजनगर और पूर्णिया में बड़ी बढ़त की ओर पार्टी
बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए मजबूत बढ़त हासिल करता दिख रहा है. राजनगर में बीजेपी के सुजीत कुमार करीब 20 हज़ार वोटों से आगे हैं. छपरा में आरजेडी प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारीलाल पिछड़ गए हैं, जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी लगभग 3,587 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं. समस्तीपुर से जेडीयू की अश्वमेध देवी को करीब 15 हज़ार वोटों की बढ़त मिली है। वहीं पूर्णिया में बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार खेमका लगभग 19 हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं. औराई सीट पर बीजेपी के रामा निषाद लगभग 22 हज़ार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. कुटुंबा से ‘हम’ पार्टी के ललन राम लगभग 3 हज़ार वोटों से आगे हैं.
बुरी तरह हार की ओर बढ़ रहे तेज प्रताप यादव
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव महुआ सीट से हार रहे हैं. शुरुआती रुझानों में तेज प्रताप यादव 10 हजार सीटों से पीछे चल रहे हैं. साल 2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से ही विधानसभा में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस बार तेज प्रताप यादव ने अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और अकेले चुनाव लड़ा. उनका मुकाबला RJD के मुकेश रौशन और LJP(R) के संजय सिंह से है.
रामगढ़ सीट से मायावती की BSP से सतीश कुमार सिंह यादव आगे
इलेक्शन कमीशन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) बिहार चुनाव में एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. रामगढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव पहले राउंड में 3,219 वोट पाकर आगे चल रहे हैं.
पटना में JDU मुख्यालय पहुंच रहे पार्टी कार्यकर्ता
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, जिसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें केवल उम्मीद नहीं, बल्कि पूरा विश्वास था कि सरकार एनडीए की ही बनेगी और नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे. जेडीयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खासा उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है.
शुरुआती रुझानों में NDA 157 सीटों पर आगे
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए फिलहाल 157 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन 74 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एनडीए के नेतृत्व में, बीजेपी 78 सीटों के साथ आगे चल रही है.
NDA की बड़ी जीत का दावा करते हुए बोले गिरिराज सिंह- अब बंगाल की बारी
बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एनडीए की जीत का दावा किया और कहा कि अब बंगाल की बारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में अराजकता की सरकार है, जिसे बीजेपी बदलकर रहेगी. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के प्रमाण पत्र से पहले ही 18 तारीख तय कर दी थी। सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को 'रांची और आगरा से लौटा हुआ व्यक्ति' कहा जाएगा.
शुरुआती रुझानों पर कांटे की टक्कर, RJD ने किया कई सीटों पर बढ़त का दावा
बिहार चुनाव के शुरुआती नतीजों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुकाबला बेहद कांटे का दिखाई दे रहा है, लेकिन कई सीटों पर आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे चल रहा है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले एक-दो घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी और यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
वोटों की गिनती में उतार-चढ़ाव तेज, कई सीटों पर तगड़ी टक्कर और बड़ा उलटफेर
बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में कई सीटों पर रोमांच चरम पर है, जहां जनसुराज, आरजेडी और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कोचाधामन में आरजेडी के मुहाहिद आलम, कुम्हरार में जनसुराज के केसी सिन्हा और कुढ़नी में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, महाराजगंज से आरजेडी के विशाल जायसवाल और महनार से जेडीयू के उमेश कुशवाहा आगे चल रहे हैं. आरा में बीजेपी के संजय टाइगर बढ़त में हैं, जबकि सुपौल जिले की चार सीटों में तीन पर जेडीयू और एक पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. खगड़िया जिले में एनडीए तीन सीटों पर आगे है और परबत्ता में आरजेडी बढ़त बनाए हुए है. पातेपुर, महुआ, मोहीउद्दीनगर, नबीनगर, नोखा और संदेश समेत कई सीटों पर शुरुआती राउंड में अलग-अलग दलों के उम्मीदवार आगे हैं, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है.
सीमांचल के किशनगंज की चारों सीटों पर कांटे की टक्कर
बिहार चुनाव की मतगणना में सीमांचल का माहौल गर्म है, खासकर किशनगंज की चारों विधानसभा सीटों पर शुरुआती दौर में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि यह इलाका महागठबंधन के पक्ष में परिणाम दे सकता है. हालांकि फिलहाल ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं और तस्वीर अभी बदल सकती है.
शुरुआती रुझान में NDA 105 पर आगे, महागठबंधन 65 पर, कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही सियासी पारा चढ़ गया है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 65 सीटों पर आगे है. जबकि 6 सीटों पर अन्य के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कई सीटों पर मुकाबला कड़ा होता दिख रहा है. फिलहाल दोनों गठबंधन के समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
लालू यादव के दोनों बेटे अपनी-अपनी सीटों से चल रहे आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में महुआ विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं, वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
पोस्टल बैलेट की शुरुआती गिनती में NDA को बढ़त, महागठबंधन पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट की शुरुआती काउंटिंग में एनडीए बढ़त बनाता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में एनडीए 61 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे हैं. मतगणना के शुरुआती चरण में मिल रहे ये संकेत चुनावी तस्वीर की शुरुआती दिशा दिखा रहे हैं.
मतगणना शुरू होते ही JDU ने किया बड़ा दावा, कहा- कुछ ही घंटों में वापसी करेगी सुशासन सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा है कि 'कुछ ही घंटों में राज्य में सुशासन की सरकार लौट रही है.' सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने दफ्तरों के बाहर पोस्टर लगाकर और ऑनलाइन संदेशों के जरिए चुनावी माहौल को और गर्माते दिख रहे हैं.
बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार।#Bihar #NitishKumar #JDU #JanataDalUnited#25Se30FirSeNitish pic.twitter.com/KJJ3PEKVnY
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 14, 2025
तेजस्वी के बयान पर JDU का पलटवार
तेजस्वी यादव के 'बिहार में बदलाव होगा' वाले बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी दरअसल अपने राजनीतिक भविष्य की बात कर रहे हैं, क्योंकि 'बदलाव अगर होगा तो राघोपुर में ही दिखाई देगा.' उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता वंशवाद की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार पर ही भरोसा जताएगी. नीरज कुमार के मुताबिक, 'सिर्फ 36 साल की उम्र होने से जनता नेतृत्व का भरोसा नहीं सौंपती.'
काउंटिंग प्रक्रिया में नया नियम, पोस्टल बैलट पूरी तरह गिनने तक नहीं खुलेगी EVM की अंतिम दो राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने काउंटिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. आयोग के निर्देश के अनुसार, जिन विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलट की संख्या अधिक है, वहां जब तक पोस्टल बैलट की गिनती पूरी नहीं हो जाती, EVM के अंतिम दो राउंड की काउंटिंग शुरू नहीं की जाएगी. यह कदम परिणामों की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया माना जा रहा है.
बिहार में बनेगी नौकरी देने वाली नई सरकार: तेजस्वी यादव
बिहार में काउंटिंग के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बुधवार सुबह अपनी मां मीसा भारती के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से निकलते हुए चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार चल रही है और अब नौकरी वाली युवाओं की सरकार बनने जा रही है. तेजस्वी ने विश्वास जताया कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा और नई दिशा देने का काम करेगा.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे | महागठबंधन के सीएम फेस व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बोले, "हम जीतने वाले हैं। सबका धन्यवाद। बदलाव आने वाला है। हम सरकार बना रहे हैं!" #BiharElection2025 #BiharElection2025 #Bihar | @yadavtejashwi pic.twitter.com/vHJ39balts
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
पटना आरजेडी मुख्यालय पर लगा ‘अलविदा चाचा’ पोस्टर
बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी मुख्यालय में एक पोस्टर चर्चा का केंद्र बना, जिसमें बड़े अक्षरों में ‘अलविदा चाचा’ लिखा दिखा. पोस्टर को राजनीतिक गलियारों में इस रूप में देखा जा रहा है कि पार्टी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से विदाई मानकर चल रही है. 143 सीटों पर लड़ रही आरजेडी का दावा है कि महागठबंधन बहुमत के साथ वापसी करेगा. तेजस्वी यादव लगातार यह कहते आ रहे हैं कि वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, और पोस्टर उसी आत्मविश्वास को और मजबूत करता दिख रहा है.
पप्पू यादव का दावा, NDA के खिलाफ जनता में नाराजगी, महागठबंधन को मिला व्यापक समर्थन
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एनडीए के विरुद्ध जनभावना का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों में गठबंधन के प्रति नाराज़गी स्पष्ट दिखी और मतदाताओं ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है. पप्पू यादव के अनुसार, सीमांचल और मिथिलांचल में जनता ने INDIA गठबंधन का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एग्जिट पोल को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन वास्तविकता यह है कि बिहार का युवा बदलाव के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने कहा कि अब बदलाव होना चाहिए और जनता उसी दिशा में मतदान कर चुकी है.
बिहार चुनाव2025 की गिनती से पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बोले, "जनता ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है। NDA से गुस्सा था, लोग बदलाव चाहते थे।" #BiharElectionResult #BiharElection2025 #Bihar | @pappuyadavjapl pic.twitter.com/Y1DMdIoK3N
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
बदलाव की ओर आगे बढ़ रहा बिहार: मनोज झा, आरजेडी, सांसद
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने राज्य में राजनीतिक परिवर्तन की संभावनाओं का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की दिशा में बढ़ रहा है और दोपहर तक तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. उन्होंने ने विश्वास जताया कि यह बदलाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के पक्ष में आएगा.
पटना: #बिहारचुनाव2025 की गिनती से पहले आरजेडी सांसद मनोज झा बोले, "बिहार बदलाव की ओर बढ़ रहा है। दोपहर तक सब साफ हो जाएगा। तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सत्ता में आएगा। एग्जिट पोल पूंजी और 'शहंशाह' का खेल है, हम वो नहीं खेलते।" #BiharElectionResult2025 | @manojkjhadu pic.twitter.com/WBCYmVuNEg
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
आज बिहार एक नजीर पेश करेगा: विजय सिन्हा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने इसे लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया. उन्होंने कहा कि मतगणना का परिणाम न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए शुभ संकेत लेकर आएगा. सिन्हा ने मतदान प्रक्रिया को लोकतंत्र का 'महापर्व' बताते हुए कहा कि हर बिहारी आज गर्व महसूस करेगा और विकसित बिहार की मजबूत नींव इसी परिणाम के साथ और सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की धरती लोकतांत्रिक परंपराओं की प्रतीक है और यहां से देश को सकारात्मक संदेश जाएगा.
#बिहारचुनाव2025 की मतगणना से पहले डिप्टी सीएम व बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा बोले, "लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आज सबसे अहम दिन... नतीजे बिहार व देश के हित में होंगे। डबल इंजन सरकार 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव रखेगी..." #BiharElectionResult2025 | @VijayKrSinhaBih pic.twitter.com/hORQsgu25i
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
NDA की मिलेंगी 200 सीटें, RJD बौखला गई है: प्रेम कुमार
बीजेपी नेता और राज्य मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले एनडीए की भारी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं की बड़ी संख्या में हुई भागीदारी एनडीए के पक्ष में संकेत देती है. प्रेम कुमार के अनुसार, 'एनडीए सभी सीटों पर बढ़त बनाए रखेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनेगी.' उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल रहेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि 'बिहार की जनता एनडीए सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है और इसी भरोसे के आधार पर गठबंधन को व्यापक समर्थन मिल रहा है.'
आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, 'हताशा में ऐसा बयान आ रहा हैं. उन्हें कानून पर विश्वास नहीं है, हार की बौखलाहट है.'#BiharElectionResult #BiharElection2025 #Bihar pic.twitter.com/6jgY2UvQxp
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025
बिहार चुनाव में महिलाओं को होगी निर्णायक भूमिका
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 243 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान में राज्यभर में कुल 67 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो 1951 के बाद सबसे अधिक है. पहला चरण 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर और दूसरा चरण 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर पूरा हुआ. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने ऐतिहासिक भागीदारी दर्ज कराई. इस बार 71.6 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला, जो अब तक का सर्वाधिक महिला मतदान है.
मतदान के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA की वापसी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल्स में अधिकांश सर्वेक्षणों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बढ़त का संकेत दिया है. लगभग सभी एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि महागठबंधन के मुकाबले एनडीए मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में मुकाबले को कड़ा बताया गया है, लेकिन फिर भी उसने एनडीए को हल्की बढ़त दी है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप यादव, RJD पर कसा तंज
महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि 'हम देखने आए थे, व्यवस्थाएँ ठीक हैं.' इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फालतू आदमी बताया और कहा कि उनकी बेतुकी बातों की कोई अहमियत नहीं है.'
तेज प्रताप यादव पहुंचे स्ट्रांग रूम, कहा-हम देखने आए थे, फिलहाल व्यवस्थाएं ठीक हैं#BiharElection2025 #ElectionResult2025 #TejPratapYadav pic.twitter.com/D0J8qSNrN3
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 14, 2025