Advertisement

इजरायली हमले में ईरान के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत, 5 दिन में मारा गया दूसरा कमांडर

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने ईरान पर बड़ी कारवाई करते हुए उसके चीफ ऑफ स्टाफ को ढेर कर दिया है. शादमानी 5 दिन के भीतर इजरायली हमले में मारे जाने वाले ईरान के दूसरे चीफ ऑफ स्टाफ है. इससे पहले मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी भी इजरायल के हमले में 5 दिन पहले मारे जा चुके हैं.

17 Jun, 2025
04:14 PM
इजरायली हमले में ईरान के नए चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत, 5 दिन में मारा गया दूसरा कमांडर

इजरायली सुरक्षा बल ने दावा किया है कि उसने पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ को ढेर कर दिया है. शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने खुफिया जानकरी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 

ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती जा रही है. इसी बीच इजरायली पीएम बेजामिन नेतन्याहू ने तेहरान में करीब 300,000 लोगों को निकलने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं इजरायल ने दावा किया है कि उसका ईरान के एयरस्पेस पर पूर्ण रूप से कब्जा है. कहा जा रहा है कि अमेरिका भी इस लड़ाई में हस्तक्षेप कर सकता है. ट्रंप की हालिया धमकी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. 

07:33 PM (5mos पहले)

अयातुल्ला खामेनेई का सबसे करीबी और सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था अली शादमानी

Posted by: केशव झा

इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के सबसे करीबी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अली शादमानी की मौत की जानकारी दी है. IDF ने इस संबंध में X पर पोस्ट कर लिखा कि पिछले 5 दिनों में दूसरी बार— इज़रायली सेना (IDF) ने ईरान के युद्धकालीन (वॉर टाइम) चीफ ऑफ स्टाफ और ईरानी रिजीम के शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है.

IDF ने आगे लिखा: अली शादमानी, जो ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अयातुल्ला खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार माने जाते थे, उन्हें तेहरान के केंद्र में एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए इज़रायली वायुसेना (IAF) के हमले में मार दिया गया गया है.

07:20 PM (5mos पहले)

उत्तरी इज़रायल में दुश्मन के विमान की घुसपैठ, बजे इमरजेंसी सायरन

Posted by: केशव झा

मंगलवार दोपहर करीब 1:39 बजे उत्तरी इज़रायल में इमरजेंसी सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इज़रायल की सीमा में एक दुश्मन विमान ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. इज़रायली डिफेंस फोर्सेस ने संभावित जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. 

04:49 PM (5mos पहले)

ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू, अर्मीनिया पहुंचा 110 लोगों का समूह

Posted by: केशव झा

भारत ने इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई लड़ाई के कारण तेहरान और अन्य सीमावर्ती इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया है. इसी दौरान खबर आई है कि 110 भारतीयों का पहला समूह ईरान से अर्मीनिया पहुंच चुका है. अब वहां से इन्हें भारत लाया जाएगा. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में फंसे लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. साथ ही, इज़रायल में रह रहे भारतीयों और PIOs को सेफ लोकेशंस पर जाने की सलाह भी दी गई है.

04:37 PM (5mos पहले)

तेहरान में फंसे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by: केशव झा

ईरान और इज़रायल के बीच करीब 4 दिनों से जारी संघर्ष के बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि जो लोग ईरान की राजधानी में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं वो अतिशीघ्र दूतावास से संपर्क करें. भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इंडियंस से इन नंबर्स पर (+989010144557; +989128109115; +989128109109) पर संपर्क करने को भी कहा गया है.

04:22 PM (5mos पहले)

ट्रंप ने तुरंत 'तेहरान' खाली करने को कहा

Posted by: केशव झा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में तेहरान के सभी लोगों से तुरंत वहां से निकल जाने की अपील की है. ट्रंप ने आगे कहा कि किसी कीमत पर ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता या ये होने नहीं दिया जा सकता.

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें