Advertisement

गोद में भांजी को लिया, पैप्स को दी वॉर्निंग, कहा- चलो, चलो, बच्ची साथ में है, वीडियो देख सलमान पर लोगों ने लुटाया प्यार

रविवार को सलमान खान की एक वीडियो सामने आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि आयत अपने मामा के पास आती हैं, जिसके बाद सलमान आयत को गोद में ले लेते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

रविवार को सलमान खान की एक वीडियो सामने आई जिसे देख फैंस अलग अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. दरअसल वर्ल्ड पैडल लीग के एक इवेंट का सलमान हिस्सा बने थे. इस दौरान उनके साथ बहन अर्पिता और भांजी आयत भी मौजूद थी. कुछ देर बाद आयत जिद कर सलमान खान की गोद में आ गईं, जिसके बाद एक्टर उन्हें लेकर बेहद प्रोटेक्टेड नजर आए और पैपराजी को वॉर्निंग दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि आयत अपने मामा के पास आती हैं, जिसके बाद सलमान आयत को गोद में ले लेते हैं. थोड़ी देर तक उन्हें पकड़े रहने के बाद सलमान उनका हाथ थामकर इवेंट से निकलते नजर आए हैं.

"चलो, चलो, बच्ची साथ में है…”
आयत के होने की वजह से सलमान खान की सिक्योरिटी टीम पैपराजी को दूर हटाकर रास्ता बनाती नजर आई. वहीं सलमान भी बार-बार कैमरामैन से पीछे हटने को कह रहे थे. जैसे ही पैपराजी में हलचल हुई, सलमान ने वॉर्निंग देते हुए कहा – "चलो, चलो, बच्ची साथ में है."   सलमान के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम खरीदने का ऑफर 
इवेंट में सलमान ने बताया कि एक समय उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम खरीदने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इस पर सलमान ने कहा – "IPL का ऑफर बहुत पहले आया था, उस समय लिया नहीं हमने. अब ऐसा भी नहीं है कि पछता रहे हों, हम खुश हैं… बहुत खुश हैं. ISPL लीग ली है, टेनिस बॉल वाली, गली क्रिकेट वाली, जो हम खेल सकते हैं. बड़े-बड़े लीग हमारे बस के नहीं हैं, हम तो ग्रासरूट वाले हैं."

रविवार को मुंबई में वर्ल्ड पैडल लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इसमें सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, बेटे निर्वाण खान, बहन अर्पिता और भांजी आयत भी मौजूद थे. सलमान इस इवेंट में ओवरसाइज फुल स्लीव टी-शर्ट और डेनिम पहनकर पहुंचे थे.

ईद पर सिकंदर में नजर आए थे सलमान
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. 

आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में दिखेंगे सलमान
वहीं  सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं.

कब रिलीज़ होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE