Advertisement

‘आशा थी कि मंत्री बनाया जाएगा’, BJP सांसद कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी भी होंगे हैरान!

कंगना अपने राजनीति के एक्सपीरियंस को लेकर नए नए खुलासे कर रही हैं, हाल ही में उन्होंने मंत्री पद की अपेक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, बीते कई दिनों से कंगना अपने राजनीति के एक्सपीरियंस को लेकर नए नए खुलासे कर रही हैं, कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है. 

‘आशा थी कि मंत्री बनाया जाएगा’
वहीं अब कंगना रनौत ने राजनीति में अपनी भूमिका और मंत्री पद की अपेक्षा और सांसद के तौर पर आ ही चुनौतियों के बारे में बात की है. जिसके बारे में जानकर पीएम मोदी भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने खुलासा किया की उन्होंने सोचा था की उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और कोई विभाग मिलेगा. हालांकि ऐसा उनके साथ नहीं हुआ है. कंगना ने इंटरव्यू में कहा, “जैसा मेरा प्रोफाइल है और जिस पेशे से मैं आती हूं, मैं एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका हूं. मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री है. मैंने एक बहुत ही मुश्किल सीट जीती थी. मेरे योगदान को देखते हुए मुझे लग रहा था कि मैं मंत्री बनूंगी और कोई विभाग मिलेगा. कैबिनेट में कई मंत्री फर्स्ट टाइमर मंत्री हैं.” 

कंगना ने आगे कहा, “आशा थी कि मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि मेरा योगदान काफी ज्यादा था. सांसद के तौर पर मेरा एक साल शानदार रहा है. मैं मंडी के अब तक के सभी पूर्व सांसद को चैलेंज करती हूं. मेरी अटेंडेंस और लोकसभा में पूछे गए प्रश्न सभी से ज्यादा हैं. मैंने सदन में बिजली, डिजास्टर जैसे मसले उठाए हैं.”

सांसद बनकर परेशान हुईं कंगना रनौत
कुछ दिनों पहले कंगना ने बताया था कि वो सांसद बन परेशान हो गई है, दरअसल एक्ट्रेस ने कभी नहीं सोचा नही था कि सांसद वाली जॉब इतनी हैक्टिक होगी और यहां काम करना इतना डिमांडिंग होगा. कंगना ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कंगना ने कहा था,  “सांसद के रूप में काम के बारे में मेरा पहला इम्प्रेशन ये था कि मैं दूसरे वर्क कमिटमेंट्स के साथ इसे संभाल लूंगी. मुझे नेचुरली उम्मीद नहीं थी कि यह काम इतना डिमांडिंग होगा."

कंगना ने आगे कहा, “जब मुझे ये ऑफर दिया गया था, तो मुझे बताया गया था कि शायद आपको 60-70 दिनों के लिए संसद में मौजूद रहना होगा, और बाकी समय आप अपना काम कर सकते हैं - जो मुझे काफी ठीक लगा था लेकिन ये तो डिमांडिंग है. राजनीति में बने रहने को महंगा शौक है. अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में  पूरी सैलरी खर्च हो जाती है.”
 
‘यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा है’
बता दें कि इससे पहले कंगना ने कहा था कि उन्हें राजनीति पसंद नहीं आ रही है. एक पॉडकास्ट में कंगना ने राजनीति पर कहा था,"मुझे अब इसकी समझ आ रही है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मज़ा आ रहा है. यह एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा था."

बीजेपी के टिकट पर कंगना ने लड़ा था चुनाव!
बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. एक्ट्रेस ने चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था. पीएम मोदी ख़ुद एक्ट्रेस के लिए प्रचार करने मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कंगना के लिए लोगों से वोट अपील भी की थी. कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ था. लेकिन एक्ट्रेस ने काफी बड़े मार्जन से उन्हें मात दे दी थी. 

इमरजेंसी में नज़र आईं थी कंगना!
इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे. 

इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. 

हॉलिवुड में कंगना रनौत की एंट्री!
बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.

कंगना की नई फिल्में!
बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →