Advertisement

Oops Moment का शिकार हुई शहनाज गिल, पैपराजी को करती रहीं मना, फिर भी जो नहीं दिखना था वो कैमरे में हो गया रिकॉर्ड!

शहनाज़ गिल, हाल ही में रैपर हनी सिंह के लग्ज़री वॉच ब्रांड योयो वॉचेस के लॉन्च इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

बॉलीवुड स्टार्स और उनके साथ ऊप्स मोमेंट होना कोई नई बात नहीं है. आजकल, कुछ पैपराज़ी का ज़रूरत से ज़्यादा दखलंदाज़ी करना चर्चा का विषय बन गया है.  हाल ही में बाकी स्टार्स की तरह, बिग बॉस सीज़न 13 में नज़र आ चकीं शहनाज़ गिल का एक अजीबोगरीब पल पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर शहनाज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में एक इवेंट में अपनी ड्रेस ठीक करती दिख रही थीं, जबकि पैपराज़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने में बिजी थे. 

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज़ गिल
बता दें कि शहनाज़ गिल ने हाल ही में मुंबई में देश के जाने माने  रैपर हनी सिंह के लग्ज़री वॉच ब्रांड योयो वॉचेस के लॉन्च इवेंट में पहुंची थी.  ये इवेंट 19 जुलाई, 2025 को आयोजित किया गया था. इस इवेंट के लिए, शहनाज़ ने एक स्लीवलेस शिमरी मिनी ड्रेस पहनी थी. हालाँकि, अब इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नज़र आ रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में,शहनाज सोफे पर बैठी अपनी ड्रेस को ठीक करती नज़र आ रही हैं.  शहनाज़ इस दौरान असहज दिख रही थीं और उन्होंने पैप्स को आड़े हाथों लिया जो लगातार उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. शहनाज़ ने मुस्कुराते हुए पैपराजी ने कहा था, "अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ.”

ट्रोल हुईं शहनाज गिल!
अब सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का ये ऊप्स मोमेंट काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रही इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं,  शहनाज़ की इस बात के लिए आलोचना कि उन्होंने ऐसा पहनावा क्यों पहना था जिससे वह असहज महसूस कर रही थीं. एक यूजर ने लिखा, Aur pehno chota kapra

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, Bhai Teri soch nahi uske kapde hi chote hai

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Jab khud hi comfortable nahi ho to pahnte kyu ho

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Itne chote kapde hi kyu phn ne hai ,,shame on industry,,, india ka mahool karab kar raka h 

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, ऐसा कपड़ा पहनना ही क्यों है जिसमें अनकंफरटेबल फील हो.

शहनाज़ ने 2015 में की थी करियर की शुरूआत
शहनाज़ ने 2015 में म्यूजिक वीडियो "शिव दी किताब" से एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 2019 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म "सत श्री अकाल इंग्लैंड" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.  2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी.  

सिद्धार्थ शु्क्ला के साथ जुड़ा था नाम
बता दें कि सिद्धार्थ का 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की आयु में निधन हो गया था. सलमान खान के शो में, सिद्धार्थ के साथ शहनाज़ की क्यूट केमिस्ट्री ने कई लोगों का दिल जीत लिया और दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ीं. शो खत्म होने के बाद, कथित जोड़े को अक्सर कार्यक्रमों में एक साथ देखा जाता था, और अफवाहें फैलीं कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. 

सलमान के साथ बॉलीवुड में किया डेब्यू
साल 2023 में शहनाज़ गिल ने सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाई पाई थी. वहीं इसी साल उनकी एक और फिल्म Thankyou For Coming भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वो भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई दी थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी. इसके अलावा 2024 में वो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो नाम की फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आई थी. 

शहनाज़ गिल की अपकमिंग फिल्में
बात करें शहनाज़ गिल की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही वो सब फर्स्ट क्लास नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो Ikk Kudi और Singh Vs Kaur नाम की पंजाबी फिल्म में दिखाई देंगी. जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →