Advertisement

रामायणम् के लिए खतरा बने रणबीर कपूर, ये तीन चीजें कहीं डुबा ने दे 1600 करोड़, सनी-यश भी नहीं बचा पाएंगे!

फिल्म रामायणम् काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है, वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि रणबीर कपूर ख़ुद ही अपनी इस फिल्म के लिए खतरा बन गए हैं, जानिए क्या है पूरी ख़बर.

रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, इस फिल्म के हर तरफ़ चर्चे हैं, ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट से लेकर अपने भव्य बजट की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, कुछ दिनों पहले ही फिल्म की पहली झलक रिलीज की गई थी, जिसमें रणबीर और यश का लुक रिवील किया गया था. फैंस भी रामायणम् की पहली झलक देखकर ख़ुश हो गए थे. 

फिल्म के लिए खतरा बने रणबीर कपूर!
वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि रणबीर कपूर ख़ुद ही अपनी इस फिल्म के लिए खतरा बन गए हैं. रणबीर कपूर से जुड़ी तीन बातें ऐसी हैं, जो फिल्म को डुबा सकती है. दरअसल जब फिल्म की रिलीज़ पास आएगी तो एक्टर से जुड़े विवादों की दोबारा से चर्चा होगी. अगर फिल्म पर ग्रहण लग गया तो सनी देओल क्या केजीएफ एक्टर यश भी 1600 करोड़ी रामायणम् को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाएंगे. 

एनिमल
साल 2023 में रिलीज़ हुई रणबीर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. लेकिन फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स पर खूब विवाद हुआ था. तृप्ति डिमरी संग एक्टर के इंटीमेट सीन पर भी काफी बवाल मचा था. फिल्म को महिला विरोधी तक कहा गया था. ज़रूरत से ज्यादा फिल्म में वायलेंस दिखाई गई थी, जिसकी वजह से फिल्म की खूब आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रणबीर की आलोचना की थी. लोगों ने कहा था कि एनिमल जैसी फिल्म में पहले वल्गैरिटी फैलाओ और फिर भगवान राम का किरदार निभाओं. सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें हुई थी. अब फिल्म रामायणम् की रिलीज के वक्त एनिमल वाला विवाद फिर से ना शुरु हो जाए. 

‘I am Big Beef guy’
बता दें कि सालो पहले अपनी फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था की I am Big Beef guy.अपने इस बयान की वजह से रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब जब रणबीर का भगवान राम के किरदार में पहली झलक सामने आ गई है तो लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब फिल्म रामायणम् की रिलीज के वक्त अगर रणबीर का ये पूराना बयान सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया तो फिल्म का बहिष्कार भी शुरु हो सकता है. 

कास्टिंग पर बवाल
रणबीर कपूर की कास्टिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं, कई लोगों का मानना है कि इस रोल के लिए राम चरण बेहतर ऑप्शन थे. लेकिन अब रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. उनकी पहली झलक जहां कुछ लोगों को पसंद आई है, वहीं कुछ लोगों को उनका लुक खा पसंद नहीं आया है, बॉलीवुड में रणबीर की जिस तरह की इमेज रही है, उसे देखकर लोगों का मानना है कि एक्टर भगवान राम के रोल के लिए ठीक नहीं दिया है. 

रामायणम् की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म के दो पार्ट्स को 1600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →