Advertisement

‘महावतार नरसिम्हा’ ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली एनिमेटेड फिल्म, अक्षय-सनी भी पीछे छूटे

फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर कोई ख़ास बज नहीं था, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. महावतार नरसिम्हा को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है.

एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा थियेटर्स पर कमाल कर रही है, किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक एनिमेटिड फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इतना शानदार प्रदर्शन करेगी. जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब बहुत से लोगों को इस फिल्म के बारे में ख़ास पता भी नहीं था. 

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई महावतार नरसिम्हा 
फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर कोई ख़ास बज नहीं था, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. महावतार नरसिम्हा को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है और ये फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ख़ास बात ये है कि इसने 12 दिन में दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. 

महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास
बता दें कि 12वें दिन फिल्म ने 6. 59 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म ने 12 दिनों में 104. 89 करोड़ का कारोबार कर लिया है. महावतार नरसिम्हा ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है. इस आंकड़े में सभी भाषाओं की कमाई शामिल है. जिसमें सबसे ज़्यादा हिस्सा हिंदी बेल्ट का है, उसके बाद तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम का है. 

फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाया 
अश्विनी कुमार के डायरेक्शन में बनी महावतार नरसिम्हा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कर किसी को हैरान कर दिया है. इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म जिस रफ़्तार से कमाई कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर जल्द ही 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 

अक्षय-सनी देओल को चटाई धूल
बता दें कि महावतार नरसिम्हा ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफ़िस पर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई दी है. इस एनिमेटिड फिल्म ने अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्मों को मात दे दी है. केसरी 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर 94.48 करोड़ की कमाई की थी. वहीं जाट ने बॉक्स ऑफ़िस पर 90. 34 करोड़ का कारोबार किया था. लेकिन महावतार नरसिम्हा ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इन फिल्मों के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है. 

6 और फिल्में लेकर आएंगे मेकर्स
मेकर्स ने अब महावतार नरसिम्हा की फ्रेंचाइजी की 6 और फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. इनकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'महावतार परशुराम' साल 2027 में आएगी. उसके बाद 2029 में 'महावतार रघुनंदन', 'महावतार द्वारकाधीश' साल 2031 में, 'महावतार गोकुलानंद' साल 2033 में और आखिरी में 'महावतार कल्कि भाग 1' साल 2035 में आएगी.  मेकर्स इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →