Advertisement

‘सलमान के साथ काम किया तो वो ख़ुद अपनी मौत…’, लॉरेंस गैंग की कपिल शर्मा और पूरे बॉलीवुड को धमकी

सलमान खान का करीबी होना कपिल शर्मा को भारी पड़ता नज़र आ रहा है. लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है, जिसमें ये दावा किया गया है कि कपिल को सलमान खान को अपने शो में बुलाना बिश्नोई गैंग को रास नहीं आया है.

द कपिल शर्मा शो के होस्ट, बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में एक बार फिर से फायरिंग हुई है. पिछले 1 महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. गुरुवार को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली है.

सलमान को शो मे बुलाना कपिल को पड़ा भारी
वहीं अब इस मामले को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है, दरअसल सलमान खान का करीबी होना कपिल शर्मा को भारी पड़ता नज़र आ रहा है. लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है,  जिसमें ये दावा किया गया है कि कपिल को सलमान खान को अपने शो में बुलाना बिश्नोई गैंग को रास नहीं आया है. दरअसल कुछ महीनों पहले कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीज़न शुरु हुआ है. और इस शो के तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड में कपिल ने सलमान खान को बुलाया गया था. इसी का बदला लेने के लिए उनकी तरफ़ से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई है. 

कपिल और बॉलीवुड को बड़ी धमकी 
हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा वो मारा जाएगा. ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने कहा, “कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है क्योंकि इसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था. अगली बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार होगा, इन सबको वार्निंग नहीं देंगे. अब सीधी गोली चलेगी छाती पर. मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों-प्रोड्यूसरों को. हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा.”

'सलमान के साथ काम किया तो वो खुद मौत का जिम्मेदार होगा'
''अगर सलमान के साथ किसी ने भी काम किया. चाहे छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा मोटा डायरेक्टर हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम मार देंगे उसको. किसी भी हद तक जाना पड़ेगा मारने के लिए, हम उसको मार देंगे.अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा.''

सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी
बता दें कि जबसे कपिल शर्मा और बॉलीवुड को धमकी मिली है, तभी से इंडस्ट्री में डर का माहौल बना हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान की दुश्मनी काफी सालों पूरानी है. दरअसल काले हिरण के शिकार केस के बाद से ही लॉरेंस एक्टर की जान का दुश्मन बना हुआ है. एक्टर पर कई बार हमला करने की कोशिश हो चुकी है, पिछले साल एक्टर के घर पर फ़ायरिंग भी हुई थी, दावा किया गया था कि इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. सलमान को मिल रही धमकियों के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. लॉरेंस की डिमांड है सलमान खान काले हिरण शिकार के मामले को लेकर उसके समाज से माफी मांगे. हालांकि एक्टर के पिता सलीम खान ने कहा है कि जब उनके बेटे ने कुछ किया ही नहीं है तो वो मांगी क्यों मागें.

धमकियों पर सलमान ने क्या कहा था?
इस साल की शुरुआत में सलमान खान ने बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी. सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है.  इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा था - “भगवान, अल्लाह सब उनपर है. मेरी जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, वही दिक्कत हो जाती है. जब प्रेस के साथ होते हैं तो उन्हें चिंता नहीं होती. लेकिन, प्रेस के बिना होती है. अभी घर से शूट और शूट से घर चल रहा है. इसके अलावा कुछ भी नहीं. 

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में दूसरी बार हुआ हमला 
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने कुछ ही महीने पहले कनाडा में अपना एक कैफे खोला है. जिसका नाम 'कैप्स कैफे' रखा गया है. इस बीच गुरुवार को सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप के गैंगस्टरों ने गोलियों से फायरिंग की है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि कैफे बंद था, लेकिन महीने भर के अंदर दूसरी बार हुई इस गोलीबारी ने कपिल शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. इससे पूर्व खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह ने 10 जुलाई को इसी कैफे पर फायरिंग की थी. 

गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी 
बता दें कि कपिल शर्मा के कैफे पर हुए दूसरी बार हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लोंन ग्रुप ने ली है. एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए लिखा गया कि 'जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी को भाइयों को. आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हम लेते हैं. हमने इसको कॉल करने के लिए कहा था, लेकिन इसने कॉल नहीं की और इसको फोन की रिंग नहीं सुनाई दी, इसलिए हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी. अगर इस बार रिंग नहीं सुनाई दी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.' 

क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग? 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत का सबसे खतरनाक गैंगस्टर गैंग है. इस गैंग की तरफ से कई नामी हस्तियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. इनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई के मशहूर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या शामिल है. इस गैंग के सैकड़ो शूटर देश के अलग-अलग कोने में घटना को अंजाम देते हैं. 

पुलिस मामले की कर रही जांच
फिलहाल इस घटना को लेकर कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा, तलाशी, गवाहों और कैफे के अन्य कर्मचारियों से सवाल जवाब कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE