Advertisement

‘मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी’, दीपिका के 8 घंटे काम करने वाली मांग पर सोनाक्षी सिन्हा का बड़ा बयान, बोलीं- अगर आप 12 से 14 घंटे सेट…

दीपिका के 8 घंटे काम करने वाली शर्त को लेकर बॉलीवुड में काफी दिनों से बहस छिड़ी हुई है. वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर रिएक्ट किया है.

बॉलीवुड में कई दिनों से 8 घंटे काम करने की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थी की दीपिका ने फिल्म स्पिरिट के लिए काम करने से पहले शर्त रखी थी की वो सिर्फ 8 घंटे की काम करेंगी. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस की शर्त मानने से इंकार कर दिया था, लिहाज़ा दीपिका ने इस फिल्म को छोड़ दिया था. 

दीपिका के 8 घंटे की मांग पर क्या बोलीं सोनाक्षी?
एक्ट्रेस के इस फैसले का जहां अजय देवगन, विक्रांत मैसी, काजोल औरस नेहा धूपिया जैसी हस्तियों ने सपोर्ट किया था, वहीं कुछ ने इस मामले पर डिप्लोमैटिक तरीके से जवाब दिया था.  वहीं अब दीपिका के 8 घंटे काम की शिफ्ट की मांग पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस दीपिका की मांग का पूरा सपोर्ट करती हैं और उन्होंने बताया कि एक्टर्स भी तो 8 घंटे की शिफ्ट करते हैं तो फिर एक्ट्रेसेज की डिमांड पर क्या प्रॉब्लम है. 

एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,  "मैंने उन एक्टर्स के साथ काम किया है जो 8 घंटे के बद काम नहीं करते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक्ट्रेसेज के लिए भी इसमें कोई अंतर होना चाहिए. ये प्रोजेक्ट की जरूरतों और बाकी चीजों पर भी निर्भर करता है. आप इसे इस तरह शेड्यूल कर सकते हैं कि आप उन घंटों को मैनेज कर सकें. दूसरे लोगों के साथ शूट करने के लिए कई दूसरी चीजें हैं, जिन्हें आप एक ही समय में पूरा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह मुमकिन है.”

‘मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी’
सोनाक्षी ने आगे कहा, "मैं 15 सालों से काम कर रही हूं और ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने मुझसे कम और मुझसे ज्यादा समय तक काम किया है. यह ठीक है क्योंकि शूटिंग के अलावा भी आपको अपने लिए समय चाहिए होता है. आज अगर मैं कोई फिल्म कर रही हूं जहां मुझे बहुत फिट रहना है, मुझे जिम जाने के लिए दो घंटे चाहिए. अगर आप मुझे 12 से 14 घंटे सेट पर रखेंगे, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी. अगर मुझे इन चीजों को करने की जरूरत नहीं है तो 12 घंटे की शिफ्ट में भी खुश हूं. मैं  उन्हें 12 या 10 घंटे दे सकती हूं.”

दीपिका की शर्तों से परेशान हो गए थे वांगा!
बताया जा रहा है कि दीपिका की फ़ीस और शर्तों को लेकर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा परेशान हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को इस बड़े प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने फिल्म के लिए  20 करोड़ रूपए की फ़ीस की मांग की थी. साथ ही वो प्रॉफिट शेयरिंग में भी हिस्सा चाहती थीं. यही नहीं, दीपिका ने 8 घंटे की फिक्स्ड शिफ्ट और तेलुगु डायलॉग्स ना  बोलने कि शर्त भी रखी थी. दीपिका की इन मांगों से संदीप रेड्डी वांगा को काफी परेशानी हो रही थी, यही वजह है कि एक्ट्रेस की इन शर्तों के चलते डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला लिया है और अब मेकर्स फिल्म के लिए नई लीडिंग लेडी की तलाश कर रहे हैं. 

वांगा का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ था वायरल!
दीपिका के फिल्म से बाहर होने के कुछ ही दिन बाद, संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसने बवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने लिखा था “जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा NDA होता है. लेकिन ऐसा करके, आपने उस व्यक्ति का खुलासा किया है जो आप हैं, एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर निकालना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है?”

डायरेक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था “एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों की मेहनत लगाई है. लेकिन तुम्हें ये ना समझ आया और ना ही कभी आएगा. अगली बार पूरी कहानी कहना, क्योंकि अब फर्क नहीं पड़ता. dirtyPRgames मुझे ये कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे.”

हालांकि वांगा ने भी किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यूजर्स और फैंस का मानना है कि ये निशाना दीपिका पादुकोण की तरफ़ था. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके बयान को “मिसोजिनिस्टिक” भी बता रहे थे. 

दीपिका को तृप्ति डिमरी ने किया रिप्लेस!
दीपिका की जगह अब फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है. दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट करना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था, लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स इसे एक फ्रेश और बोल्ड मूव मान रहे हैं. तृप्ति ने ‘बुलबुल’, ‘काला’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी सशक्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है.उनकी जोड़ी प्रभास के साथ पहले कभी नहीं देखी गई, जिससे 'स्पिरिट' को एक नई डायनामिक मिल सकती है. बताया जा रहा है कि तृप्ति को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रूपये मिल रहे हैं. और वो इस फिल्म में एक बोल्ड डॉक्टर के किरदार में नज़र आएंगी. 

किंग में शाहरुख संग बनी दीपिका की जोड़ी
भले ही बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली दीपिका को फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन एक्ट्रेस की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. शाहरुख खान के साथ वो किंग में नज़र आएंगी, जिसमें काफी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट दिखाई देगी. इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा रानी मुखर्जी, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, और अभय वर्मा जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म साल 2026 की गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. 

अल्लू अर्जुन-दीपिका करेंगे धमाका
कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया था. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिलते दिखाई दिए थे और उन्हें स्किप्ट सुनाते दिखे थे. क्लिप में फिल्म दीपिका क मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई थी. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा था कि  एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा. 

बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. दो बड़े सुपरस्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है. 

प्रभास के कल्कि 2 में दिखेंगी दीपिका 
इसके अलावा दीपिका,  प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2 में नज़र आएंगी. पहले खबरें आई थी की इस फिल्म से दीपिका की एक्ज़िट हो गई है, लेकिन वो बाहर नहीं हुईं हैं. ये फिल्म साल 2027 में रिलीज़ होगी. फ़िल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE