Advertisement

‘उनसे ये बर्ताव न सीखूं’, जया बच्चन के धक्का मारने वाले वीडियो पर बीजेपी नेता रूपाली गांगुली ने दिया बड़ा बयान

जया बच्चन के धक्का मारने वाले वायरल वीडियो की कई हस्तियां आलोचना कर चुकी हैं, वहीं अब अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है, वो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये की वजह से भी कई बार खबरों में आ जाती हैं, पैप्स पर कई बार उन्हें गुस्सा करते भी देखा जा चुका है, जिससे जुड़ी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं. हालांकि कई बार अपने बर्ताव की वजह से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. 

जया बच्चन ने शख्स को दिया था धक्का

कुछ दिनों पहले जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक शख्स पर गुस्सा करती नज़र आई थी. दरअसल एक शख्स बिना इजाज़त के जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिस पर जया बच्चन गुस्सा हो गईं और उन्होंने शख्स को धक्का दे दिया था. उनके इस वीडियो पर काफी हंगामा हुआ था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया.. 

जया बच्चन पर क्या बोल गईं रूपाली गांगुली

कंगना रनौत,  फ़िल्ममेकर अशोक पंडित, और एक्टर मुकेश खन्ना भी जया बच्चन के इस बर्ताव की आलोचना कर चुके हैं. वहीं अब सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस  बीजेपी नेता रूपाली गांगुली ने जया बच्चन के धक्के मारने वाले वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में रूपाली गांगुली एक  इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान पेप्स ने उनसे जया बच्चन के वीडियो पर सवाल किया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “जया जी को देखकर मैं… ‘कोरा कागज’ की थी, उन्होंने मेरे पापा के साथ, जिसमें पापा को नेशनल अवॉर्ड मिला था. जया जी का काम देखकर, ‘कोरा कागज’ देखकर मैंने एक्टिंग सीखी है. उम्मीद करती हूं कि उनसे ये बर्ताव न सीखूं.”

मुकेश खन्ना ने भी जया को लगाई थी फटकार

वहीं शक्तिमान का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो चुके मुकेश खन्ना ने भी इस मामले में पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के बर्ताव की आलोचना की थी. मुकेश खन्ना ने कहा था, “आज कल उनका ये जो जर्नलिस्ट के साथ व्यवहार है- ए क्या कर रहा है तू, कौन है, क्या चाहिए? ये बहुत ही गलत है. आप इनके लिए ही जी रहे हो, और आजकल राज्यसभा में वो जो बोलती हैं, मुझे ऐसा लगता है ये या तो बिगड़ गई हैं या फिर घर से कुछ, या मोदी जी के खिलाफ बोलना है इसलिए ही बोलती हैं. ऐसा-ऐसा आर्ग्यूमेंट देती हैं, जो मुझे नहीं अच्छे लगते.’

जया बच्चन पर भड़कीं थी कंगना रनौत

जया बच्चन के इस वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, उन्होंने जया बच्चन के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, “सबसे 'बिगड़ैल' और प्रिविलेज महिला. लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं. उनके सिर पर रखी समाजवादी टोपी मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह. कितने अपमान और शर्म की बात है.”

जया पर अशोक पंडित ने भी जताई थी नाराजगी

फ़िल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए जया बच्चन की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था, "जया बच्चन ने एक आम आदमी को सिर्फ इसलिए धक्का दिया क्योंकि वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है और उन लोगों के प्रति अपमान है जिन्होंने उन्हें अपनी सेवा के लिए चुना है.”

उन्होंने आगे लिखा, "एक लोक सेवक 24 घंटे नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकता. ऐसी क्षमता वाली कलाकार से विनम्रता और करुणा की अपेक्षा की जाती है, जिसे उसके प्रशंसकों का प्यार मिला है और जो उसे यह कद और स्थान प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं.”

जानिए क्या है मामला

बता दें कि संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं, जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.  इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और एक्ट्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ गया. 

पहले भी ट्रोल हो चुकीं हैं जया बच्चन

ये पहली घटना नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों, इससे पहले भी वो कई बार अपने गुस्से की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी.  सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था. 

जया बच्चन का वर्क फ़्रंट 

बाक करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो  संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे.  ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी.  इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE