Housefull 5 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन कमाएगी इतने करोड़, ब़ॉक्स ऑफिस पर मचेगी तबाही!
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के ज़रिए धमाल मचाने आ रहे हैं, फिल्म की रिलीज़ में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोगों ने अभी से प्रिडिक्शन करना शुरू कर दिया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है.
Follow Us:
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, फिल्म के पिछले चारों पार्ट्स बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुए थे, ऐसे में अब फैंस हाउसफुल 5 की पांचवी किस्त को देखने के लिए बेकरार हैं, जब-जब अक्षय कुमार कॉमेडी की डोज लेकर आते हैं बॉक्स ऑफ़िस पर करोड़ों छापते हैं.
हाउसफुल 5 पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!
वहीं अब खिलाड़ी कुमार हाउसफुल 5 के ज़रिए धमाल मचाने आ रहे हैं, फिल्म की रिलीज़ में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोगों ने अभी से प्रिडिक्शन करना शुरू कर दिया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है.
कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 27.05 करोड़ की कमाई कर सकती है. ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पहले नंबर पर फ़िलहाल एक्टर की फिल्म मिशन मंगल है, जिसने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की हाउसफुल 5 एक्टर की मिशन मंगल को पीछे छोड़ उनकी सबसे बड़ी ओपनर बन पाती है या नहीं.
क्या अक्षय के डूबते करियर को बचाएगी हाउसफुल 5?
अक्षय कुमार की फिल्में बीते कई सालें से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिख पा रही हैं. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं साल 2024 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्में बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में, सरफिरा समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिरीं. ऐसे में फैंस अब हाउसफुल 5 से उम्मीद लगाए बैठे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. क्या हाउसफुल 5 उनके डूबते करियर को बचा पाएगी. इसके लिए 6 जून का इंतज़ार करना पड़ेगा.
हाउसफुल 5 में होंगे अलग-अलग किलर!
हाल ही में हाउसफुल 5 के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था, जिसे जानने के बाद फैंस एक दम हैरान रह गए थे. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में हाउसफुल 4 के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि हाउसफुल 5 का क्लाइमेक्स अलग होगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म किस थिएटर में दिखाई जाएगी. उन्होंने लॉन्च पर कहा था “मैं पिछले 30 सालों से एक आइडिया पर काम कर रहा हूं कि कैसे एक ऐसा थ्रिलर बनाया जाए, जिसमें एक्स फैक्टर हो और जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक बात करने पर मजबूर कर दे. इसलिए मैं एक ऐसी कहानी लेकर आया, जिसमें हर थिएटर में एक अलग किलर होगा.”
साजिद नाडियाडवाला ने आगे कहा था “अगर आप इसे गेयटी में देखेंगे, तो इसमें क्लाइमैक्स में आपको अलग किलर देखने को मिलेगा. पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 में, आपको एक अलग हत्यारा दिखाई देगा और पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में कोई और दोषी होगा. कुल मिलाकर जब भी आप इस मूवी को अलग अलग थियेटर में देखेंगे, तो आपको अलग ही एंडिंग देखने को मिलेगी. ये कॉन्सेप्ट पहली बार भारत में पेश किया जाएगा. रोमांच बनाए रखने के लिए फिल्म के आधे कलाकारों को नहीं पता कि हत्यारे कौन हैं. शूटिंग पूरी होने तक फिल्म के आधे कलाकारों को इस ट्विस्ट के बारे में पता नहीं था.”
हाउसफुल 5 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि हाउसफुल 5 में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडिज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा नजर आने वाले हैं. इसके अलावा और कितने एक्टर्स हैं वो भी देखने वाला होगा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट देखकर हर कोई चौंक गया है.
हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने कितने करोड़ का कारोबार किया?
बता दें कि 15 साल पहले 30 अप्रेल 2010 को फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 123.69 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दूसरा पार्ट 5 अप्रेल 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 179.15 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म का तीसरा पार्ट 6 जून 2016 में रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 194.48 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म का चौथा पार्ट 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 280. 27 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 777. 59 करोड़ की कमाई की है.
कब रिलीज़ होगी हाउसफुल 5!
बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले दोस्ताना और ड्राइव का डायरेक्शन कर चुके हैं, वहीं इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 6 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की हाउसफुल 5 लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब होती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement