Bigg Boss 18 फिनाले के बाद रजत दलाल और अशिता धवन के बीच हुई तीखी बहस!
Bigg Boss 18 के फिनाले के बाद, करणवीर मेहरा की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर अशिता धवन और रजत दलाल के फैंस के बीच विवाद बढ़ गया है। अशिता ने रजत दलाल के समर्थकों को ‘गुंडा’ कहकर आलोचना की, जिसके बाद रजत ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें धमकी दी। अब अशिता ने पलटवार किया है ।
Follow Us:
Bigg Boss 18 के फिनाले ने आखिरकार अपना विनर चुन लिया और 19 जनवरी को सीजन 18 के ताज को करणवीर मेहरा के सिर सजा दिया। लेकिन शो खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। शो के फिनाले के बाद, फैंस के बीच गहमा-गहमी और विवादों का दौर जारी है।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन ने रजत दलाल के फैंस पर हमला बोलते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने रजत दलाल के फैंस को ‘गुंडा’ तक कह दिया। इस स्टोरी के बाद रजत दलाल ने जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया और एक्ट्रेस को धमकी दे डाली।
अशिता ने रजत दलाल के फैंस को दिया जवाब
अशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “छपरी टपरी पर बैठे हैं, दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। रजत दलाल के सारे दलाल, निकालते रह गए तुम बाल की खाल, लगता है कम पड़ गया तुम्हारा माल, फंस गए तुम अपने जाल में।” अशिता की ये स्टोरी करणवीर मेहरा ने भी री-शेयर की, जिससे विवाद और बढ़ गया।
रजत दलाल ने दी धमकी
कुछ घंटे पहले, रजत दलाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अशिता और उनके परिवार को चेतावनी दी। रजत ने कहा, “बेहतरी इस चीज़ में रहेगी कि आप अपने परिवार पर ध्यान दो और मेरे समीकरणों को छोड़ दो। वो आपको अभी भी दिख रहा होगा और समय के साथ दिख जाएगा। अगर कुछ भी बोलना है तो मुझे बोलो, जो मेरे नाम के पीछे ‘दलाल’ लिखा है, उसे बीच में मत लाओ। दलाल साहब मेरे बहुत अच्छे हैं। आप शहरी पपलू हो, आपको नहीं पता हिसाब क्या होता है।” रजत ने आगे कहा, “इन सब चीजों पर मत पड़ो, मस्त रहो, जिंदगी पड़ी है निकालो, वरना आपको दिक्कत हो सकती है।”
अशिता धवन ने किया पलटवार
रजत दलाल के वीडियो का जवाब देते हुए अशिता धवन ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कहती दिख रही हैं, “मैंने आपका एक वीडियो देखा और आपको थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया है। मैंने आपको या आपके परिवार को कुछ नहीं कहा है।” उन्होंने ये भी साफ किया कि रजत दलाल के समर्थक उनकी फैमिली और बच्चों के बारे में गंदी-गंदी बातें कर रहे हैं, जिसे वो बर्दाश्त नहीं करेंगी।
खैर Bigg Boss 18 की ये जंग अब सोशल मीडिया पर एक नई दिशा में बढ़ चुकी है, जहां हर बयान, हर वीडियो के बाद फैंस के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement