हंसिका मोटवानी पति सोहेल खतुरिया से ले रहीं तलाक़? शादी की तस्वीरें और वीडियो किए डिलीट!
हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें और वीडियोज को डिलीट कर दिया है. बताया जा रहा है कि हंसिका की तलाक़ कि अटकलें तब तेज हो गई, जब फैंस ने देखा कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोहेल की कई तस्वीरें और वीडियो, जिनमें उनकी शादी की वीडियो भी शामिल है, हटा दी हैं.
Follow Us:
साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्टर्स हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खतुरिया के तलाक़ के रूमर्स ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दिसंबर 2022 में इस कपल ने शादी की थी और लगभग तीन साल बाद इनके अलग होने की अफवाहें तेज हो गई हैं.
हंसिका ने डिलीट की शादी की फ़ोटोज़-वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें और वीडियोज को डिलीट कर दिया है. बताया जा रहा है कि हंसिका की तलाक़ कि अटकलें तब तेज हो गई, जब
फैंस ने देखा कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोहेल की कई तस्वीरें और वीडियो, जिनमें उनकी शादी की वीडियो भी शामिल है, हटा दी हैं.
हंसिका अपनी माँ के साथ वापस रहने लगी!
खबर है कि हंसिका अपनी माँ के साथ वापस रहने लगी हैं, जो सोहेल के साथ शादी के बाद उनके घरेलू जीवन में बदलाव का संकेत है. ये उन लोगों के लिए आश्चर्य की बात है जो उनके हाई-प्रोफाइल रिश्ते को देखते रहे हैं, जिसे जियो सिनेमा पर प्रसारित छह-एपिसोड की रियलिटी सीरीज़ "हंसिकाज़ लव शादी ड्रामा" में दिखाया गया था. इस शो ने फैंस को उनकी प्रेम कहानी की एक अलग झलक देखने को मिली थी. जिसमें पेरिस के एफिल टॉवर के नीचे सोहेल के रोमांटिक प्रपोज़ल से लेकर उनकी भव्य शादी के जश्न तक सब शामिल था.
तलाक की अफवाहों पर चुप हैं हंसिका-सोहेल
बता दें कि सोहेल, जो 2023 से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, उन्होंने अब अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को निजी बना दिया है, जिससे इनके तलाक़ की अफवाहों को और बल मिला है. वहीं इस बीच हंसिका चुप्पी साधी हुई है और बढ़ती अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से परहेज कर रही हैं. न तो हंसिका और न ही सोहेल ने इन अफवाहों के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है, लेकिन उनकी चुप्पी और सोशल मीडिया में बदलावों ने फैंस को उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
हंसिका मोटवानी का वर्क फ़्रंट
हंसिका मोटवानी ने एक बाल कलाकार से लेकर कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय का सफ़र तय किया है, एक्ट्रेस ने तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म देसामुदुरु से लेकर तमिल की ओरु कल ओरु कन्नडी, वेलायुधम और तेलुगु की कॉमेडी फ़िल्में डेनिकेना रेडी, 100 और तेनाली रामकृष्ण बीए बीएल जैसी हिट फ़िल्में की हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने महा, 105 मिनट्स और गार्जिया और माई नेम इज़ श्रुति जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.
क्या करते हैं सोहेल खतुरिया?
वहीं बात करें सोहेल खतुरिया की तो एक उद्यमी हैं जो कपड़ा निर्यात व्यवसाय अवंते टेक्सवर्ल्ड की स्थापना और इवेंट मैनेजमेंट उपक्रमों के सह-संचालन के लिए जाने जाते हैं. वह हंसिका के साथ शो प्रोडक्शन और व्यावसायिक संचालन का भी प्रबंधन करते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement