दीपिका पादुकोण के बाद अल्लू अर्जुन को संदीप रेड्डी वांगा ने इस बड़ी फिल्म से किया बाहर!
संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका के बाद अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से पंगा ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को वांगा की अपकमिंग फिल्म से निकाल दिया गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फिल्म स्पिरिट से बाहर करने के बाद से ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्में बना चुकें वांगा ने अब एक और बड़े एक्टर को अपनी फिल्म नई फिल्म से बाहर कर दिया है.
वांगा ने अल्लू अर्जुन को फिल्म से किया बाहर!
दरअसल संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका के बाद अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से पंगा ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को वांगा की अपकमिंग फिल्म से निकाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने पिछले साल इस फिल्म को साइन किया था. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन ने पिछले साल संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फिल्म साइन की थी. अब सूत्रों का दावा है कि इस फिल्म को अब तक रोक दिया गया है और एक्टर को भी इससे हटा दिया गया है. हालांकि अभी इसे लेकर एक्टर और मेकर्स की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अल्लू अर्जुन को किसने किया रिप्लेस!
अल्लू अर्जुन के फिल्म से बाहर होने के बाद अब किसी और दूसरे एक्टर को कास्ट करने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है की वांगा राम चरण के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ही फिल्म आरआरआर में साथ काम कर चुके हैं, इस फिल्म को एस एस राजामौली ने बनाया था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
दीपिका को भी किया था बाहर
कुछ हफ्तों पहले ही दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म स्पिरिट से बाहर किया था, खबरें थी कि दीपिका ने फिल्म स्पिरिट में काम करने के लिए कुछ शर्तें रखी थी, जो फिल्म के डायरेक्टर संदीप को रास नहीं आईं और उन्होंने एक्ट्रेस को इस फिल्म से निकाल दिया. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया की एक्ट्रेस ने फिल्म की कहानी लीक कर दी गई थी, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हटाया गया था.
सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा था कि दीपिका 8 घंटे की शिफ्ट से ख़ुश नहीं थी. वो फ़िलहाल अपनी बेटी दुआ पर भी फ़ोकस कर रही हैं, ऐसे में वो 8 घंटे की शिफ्ट में काम नहीं कर सकती थी, लिहाजा फिल्म से उनकी एग्जिट हो गई. अब 8 घंटे की शिफ्ट पर इंडस्ट्री में बहस भी शुरु हो गई है.
दीपिका को तृप्ति डिमरी ने किया रिप्लेस
दीपिका की जगह अब फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है. दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट करना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था, लेकिन इंडस्ट्री इनसाइडर्स इसे एक फ्रेश और बोल्ड मूव मान रहे हैं. तृप्ति ने ‘बुलबुल’, ‘काला’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी सशक्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी जोड़ी प्रभास के साथ पहले कभी नहीं देखी गई, जिससे 'स्पिरिट' को एक नई डायनामिक मिल सकती है. बताया जा रहा है कि तृप्ति को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रूपये मिल रहे हैं. और वो इस फिल्म में एक बोल्ड डॉक्टर के किरदार में नज़र आएंगी.
एटली की फिल्म में दिखेंगे अल्लू अर्जुन-दीपिका
कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ है कि अल्लु अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म में दीपिका दिखाई देंगी. मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर दीपिका के नाम का ऐलान किया है. वीडियो में एटली कुमार दीपिका से मिल रहे हैं और उन्हें स्किप्ट सुनाई दिख रहे हैं. क्लिप में फिल्म दीपिका क मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई है. इस वीडियो से साफ़ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म में व़ॉरियर की भूमिका निभा रही हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जाएगा.
बता दें कि पुष्पा 2 के बाद से ही अल्लु अर्जुन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, ये पहली बार होने जा रहा है, जब किसी फिल्म में अल्लु अर्जुन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. दो बड़े सुपरस्टार्स का एक साथ आना इस बात का सबूत है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है, इस ऐलान के बाद से ही दीपिका के फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement