Advertisement

नववर्ष 2025 में कछुए की अंगूठी पहनना, किसको पड़ सकता है भारी

कई लोग बिना ज्योतिष की राय के ही कछुए की अंगूठी को धारण कर लेते है लेकिन अगर आप भी यही गलती करने जा रहे है तो रुक जाइये वरना आपको भी हो सकता है भरी नुक्सान , कछुए की अँगूठी को पहनने से कई नियमों का पालन करना पड़ता है जिसके बारे में आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले है

अगर आपकी भी राशि वृश्चिक , मेष , मीन या फिर कन्या है तो हो जाइये सावधान , रातो रात करोड़पति से रोड़पति बन  सकते है आप। कई लोग बिना ज्योतिष की राय के ही कछुए की अंगूठी को धारण कर लेते है लेकिन अगर आप भी यही गलती करने जा रहे है तो रुक जाइये वरना आपको भी हो सकता है भरी नुक्सान , कछुए की अँगूठी को पहनने से पहले कई नियमों  का पालन करना पड़ता है जिसके बारे में आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले है । 

आज के दशक में रिंग्स का ट्रेंड काफी हद तक बढ़ गया है इसलिए कुछ लोग इन्हें फैशन के तौर पर भी पहनते हैं लेकिन ये कछुए की अंगूठी आपको अर्श से फर्श पर भी ला सकती है और फर्श से अर्श पर भी पहुंचा सकती है, अगर आप ज्योतिष की राय के बिना इस अंगूठी को पहनते है तो आर्थिक नुकसान आपको झेलना पड़ सकता है । रत्न शास्त्र के अनुसार वृश्चिक, मीन, मेष और कन्या राशि के ज्ञातकों को भूल कर भी नहीं पहननी चाहिए कछुए की अंगूठी क्योंकि ये 4 राशियां जलतत्व की मानी जाती हैं ऐसे में यदि आप कछुए की अंगूठी को पहनते हैं तो आपके स्वभाव और आर्थिक स्थिति में भी गिरावट आ सकती है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ और मकर राशि के लोगों के लिए वरदान साबित होती है ये कछुए की अंगूठी, इस अंगूठी को पहनने से लाभदायक परिवर्तन होते है। साथ ही घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। कछुए की अंगूठी को पहनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है ताकि उसका फायदा आपको हो सके, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी की अंगूठी ही लाभदायक होती है इसे सीधे हाथ की बीच वाली ऊंगली में ही पहनें। इसके साथ ही बता दें कि कछुए की अंगूठी का संबंध माँ लक्ष्मी से होता है, कछुए की अंगूठी को पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है इसलिए शुक्रवार को इस अंगूठी को पहनना ज्यादा शुभ होता है, अंगूठी धारण करने से पहले अंगूठी को मंदिर में जरूर रखें, गंगा जल से अंगूठी को शुद्ध करके ही पहने। 

कछुए की अंगूठी पहनने के लाभ  ?   

माँ लक्ष्मी को समर्पित इस अंगूठी को पहनने से बहुत से बदलाव और लाभ होते है इस अंगूठी को धारण करने से मां लक्ष्मी की सीधी कृपा आप पर बानी रहती है जीवन के कई दोष खत्म हो जाते हैं घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है साथ ही जीवन में सफलता के नए रस्ते खुल जाते हैं | 


तो ये थी वो 4 रशियां जिनके लिए कछुए की अंगूठी जान लेवा साबित हो सकती है… इस अंगूठी को पहनने से पहले आपको कुछ सावधानियों का पालन जरूर करना होगा तभी आपको जीवन में सफलता मिल सकती है…तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी कमेंट कर जरुर बताएं | 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →