Advertisement

यति नरसिंहानंद और नुपुर शर्मा पैगंबर विवाद में कौन है असली गुनहगार बता रहे है तुफैल चतुर्वेदी

यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने पैगंबर को लेकर जो कुछ भी कहा, वो कितना अनुचित है..इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी मुलाकात इस्लामिक स्कॉलर और राष्ट्रवादी विचारक तुफैल चतुर्वेदी जी से हुई। उन्होंने इस पूरे मसले का कौन सा आईना दिखाने की कोशिश की।

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज हो पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा या फिर नासिक के रामगिरि महाराज जी। इन चेहरों से इन नामों से समूची इस्लामिक दुनिया अच्छे से परिचित है। इनके ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन हुए इन पर NSA और रासुका लगाने की माँग उठी। इस्लामिक ताक़तों ने इनका बहिष्कार किया। वजह - नबी की शान में गुस्ताखी पैगंबर पर विवादित टिप्पणी। कैराना से सांसद इकरा हसन बक़ायदा ख़ुद का वीडियो जारी करते हुए यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच के तहत सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की माँग कर रही हैं। 

जो लोग ख़ुद को भारत के 17 करोड़ मुसलमानों का ख़लीफ़ा समझते हैं, उन्हें इस्लाम की कितनी समझ है, ये हमारी समझ से परे है लेकिन हाल ही में यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने पैगंबर को लेकर जो कुछ भी कहा, वो कितना अनुचित है।इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी मुलाकात इस्लामिक स्कॉलर और राष्ट्रवादी विचारक तुफैल चतुर्वेदी जी से हुई। उन्होंने इस पूरे मसले का कौन सा आईना दिखाने की कोशिश की,सुनिये उन्हीं की ज़ुबानी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →