भविष्य मलिका की भविष्यवाणी! क्या फिर से फैलेगी कोरोना वायरस जैसी महामारी ?

इन दिनों एक बार फिर चीन में एक नए वायरस के फैलने की ख़बर ने दुनिया भर में कोहराम मचा दिया है, और ये वायरस है HMPV। चीन के बाद भारत में भी HMPV के मरीज देखने को मिल रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस नए वायरस से न डरने की अपील की है, लेकिन कुछ लोग इसे भविष्य मलिका से भी जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि भविष्य मलिका में ग्रहों के गोचर के बारे में उल्लेख देखने को मिलता है। भविष्य मलिका में इसी के साथ ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
शनि का राशि परिवर्तन
आपको बता दें कि भविष्य मलिका को 16वीं सदी में संत अच्युतानंददास और उनके साथ मिलकर कुछ और संतों ने लिखा था। भविष्य मलिका में भविष्य में घटने वाली हर घटना के बारे में उल्लेख किया गया है। इस ग्रंथ में घटनाएँ कब और कैसे घटेंगी, इसके बारे में बताया गया है। इसका उद्देश्य कलयुग के अंत के दौरान कोई महाविनाश न हो, इसके लिए लोगों को सतर्क करना है। और 29 मार्च को घटने वाली विचित्र घटना, यानि शनि के राशि परिवर्तन का उल्लेख भी बताया गया है। भविष्य मलिका में कही गई भविष्यवाणी के मुताबिक़ जब कर्मफल दाता शनि मीन राशि में गोचर करेंगे तो दुनिया भर में काफी परिवर्तन देखने मिलेंगे। 29 मार्च को शनि अपनी राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, और इसके कारण आग लगना, उल्कापिंड का गिरना, बाढ़ आने की संभावना की भी भविष्यवाणी भविष्य मलिका में की गई है…
महामारी
भविष्य मलिका में की गई एक भविष्यवाणी के अनुसार दुनिया में कई विचित्र बीमारियाँ फैलेंगी, हवा इतनी दूषित हो जाएगी कि जिस हवा में मनुष्य साँस लेगा, कई बीमारियाँ उसे घेर लेंगी। आपको बता दें कि लोग इस भविष्यवाणी को चीन में फैल रहे वायरस से जोड़कर देख रहे हैं, और अगर इस महामारी को लेकर अगर सावधानी नहीं बरती गई तो ये पूरी दुनिया में कोहराम मचा देगी।
दुनिया में अंधकार का कारण
वैसे तो भविष्य मलिका में की गई भविष्यवाणियाँ आये दिन सच होती रहती हैं, लेकिन एक अजीब और विचित्र सी भविष्यवाणी भी देखने को मिल रही है, जिसमें दुनिया में हर तरफ़ अंधेरा छा जाएगा, हर व्यक्ति सूर्य की रोशनी के लिए तरस जाएगा। लोगों का घर से निकलना बंद और घरों में क़ैद होना शुरु हो जाएगा। वहीं कुछ लोग इसे महामारी से जोड़कर देख रहे हैं, साथ ही चारों तरफ़ घटित होती हुई घटनाओं को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते और भविष्य मलिका जैसी किताबों में भी संकेतों के आधार पर ही भविष्यवाणी की जाती है। ऐसे में भविष्य में क्या होगा इसकी पुष्टि करना मुश्किल है।