Advertisement

गोरखपुर से संतों की भविष्यवाणी, अब कौन होगा डबल इंजन का चेहरा ?

अब जो की योगी बाबा ख़ुद गोखपीठ के महंत हैं। इस कारण भी संत समाज की वो हमेशा पहली पसंद रहे है लेकिन डबल इंजन की सरकार में ये नया चेहरा कब से दिखने लगेगा। इसको लेकर सन्यासी की ज़ुबान से ऐसा क्या निकला, जिसे आज पूरी दुनिया कान लगाकर सुन रही है।

17 Oct, 2024
( Updated: 17 Oct, 2024
10:07 PM )
गोरखपुर से संतों की भविष्यवाणी, अब कौन होगा डबल इंजन का चेहरा ?

ना सिर्फ़ यूपी बल्कि पूरी दुनिया, इस बात से वाक़िफ़ है कि  मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी बाबा की ज़ुबान से निकली बात पत्थर की लकीर है। योगी जो कहते हैं, वो करके छोड़ते हैं। तभी तो आज का यूपी अपराध मुक्त प्रदेश बनता जा रहा है। योगी का बुलडोज़र मॉडल अब तक डिमांड में है और इसके पीछे की वजह है।बाबा के काम करने का स्टाइल फ़ैसले लेने की क्षमता और साफ शब्दों में बोलने की कला अब तक योगी बाबा ने जो ठाना, वो करके दिखाया और अब देश का संत समाज बाबा को राजा बनाने की ठान चुका है, तभी तो गोरखपुर में गीता वाटिका में आयोजित भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132 वीं जयंती महोत्सव पर साधु-संतों की टोली योगी के आने का टाइम बता रही है। 

यह भी पढ़ें

भाई जी की इस  जयंती के मौक़े पर ख़ुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे और उन्हीं के समक्ष एक भगवाधारी संन्यासी ने धर्म ग्रंथों का प्रमाण देते हुए उनके आने वाले कल की पिक्चर दिखा दी। धर्म ग्रंथों की दुनिया से रामचरितमानस और महाभारत का ज़िक्र करते हुए योगी के पीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी। अब जो की योगी बाबा ख़ुद गोखपीठ के महंत हैं।इस कारण भी संत समाज की वो हमेशा पहली पसंद रहे हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार में ये नया चेहरा कब से दिखने लगेगा।इसको लेकर सन्यासी की ज़ुबान से ऐसा क्या निकला, जिसे आज पूरी दुनिया कान लगाकर सुन रही है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें