शनि के बाद अब होगा गुरु का राशि परिवर्तन कौन बनेगा रोड़पति से करोड़पति ?

साल 2025 ज्योतिषों के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहने वाला है क्योंकि इस साल ऐसे कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा जो कई राशियों को फर्श से अर्श तक भी और अर्श से फर्श तक भी पहुंचाएगा, अगर उदाहरण के तौर पर बात की जाये तो हाल ही में हुआ शनि का राशि परिवर्तन जिसने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया लेकिन पूरे 12 साल बाद गुरु बुध के घर में प्रवेश करने जा रहे है ऐसे में कई राशियो पर इसका शुभ प्रभाव पड़ने जा रहे हैं कौन सी राशि को गुरु करेंगे मालामाल ?
क्या होता है गुरु का राशि परिवर्तन ?
ज्योतिषों के अनुसार जब गुरु यानि बृहस्पति एक राशि से निकलकर दुसरी राशि में प्रवेश करते है तो इसे हम गुरु गोचर या गुरु का राशि परिवर्तन कहते है। गुरु ग्रह लगभग 13 महीनों में राशि परिवर्तन करता है, ज्योतिषों की गणनाओं के आधार पर जब भी गुरु अपना राशि परिवर्तन करते है तो सुख, समृद्धि, ज्ञान और भाग्योदय होने का योग बनता है और जीवन में कई सारे बदलाव देखने को मिलते है लेकिन सबसे पहले ये जान लेते है कि इस साल
किस तारीख़ को गुरु करेंगे बुध के घर में प्रवेश ?
इस वर्ष गुरु बुध के घर में प्रवेश करने जा रहे है 14 मई रात 11 बजकर 20 मिनट पर गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे है ऐसे में गुरु का राशि परिवर्तन कई राशियों की क़िस्मत चमकाने वाला है कई राशियों पर इसका प्रभाव बेहद ही ख़ास साबित होगा ।
किन राशियों के लिए लकी साबित होगा गुरु का राशि परिवर्तन?
कहते हैं जब भी गुरु अपना राशि परिवर्तन करते है तो करियर के साथ ही व्यापार, विवाह, शिक्षा और जीवन में खुशियां लेकर आता है और इस बार भी गुरु जब बुध के घर में प्रवेश करने वाले हैं तो ये कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा जैसे कि…
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातको के लिए गुरु का ये राशि परिवर्तन चमत्कारी साबित होगा , जिस काम के पूरे होने का आप सालों से इंतज़ार कर रहे थे वो काम गुरु के राशि परिवर्तन करते ही सफल होने वाला है, मान-सम्मान में वृद्धि होगी करियर के क्षेत्र में आपको नये अवसर प्राप्त होंगे, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, रुके हुए कार्य धीरे-धीरे कर पूरे होते चले जाएंगे ,साथ ही आपके मान सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है ।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालो के खुशखबरी, वृश्चिक राशि वालो के लिए गुरु का राशि परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है, जो भी वृश्चिक राशि के जातक नौकरी के लिए लम्बें समय से परेशान हो रहे थे वो ये जान लिजिए कि गुरु के राशि परिवर्तन करने बाद ही आपकी नौकरी किसी अच्छी जगह अच्छे पैकेज के साथ लगने वाली है, लम्बे समय से आप जिस चीज़ के लिए मेहनत कर रहे थे वो काम अब पूरा होने वाला है आपकी मेहनत रंग लाने वाली है , ये समय आपके जीवन बेहद ही ख़ास होने वाला है, कार्य के नये अवसर आपको मिलेंगे , परिवार में भी शांति का माहौल बना रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातको के लिए भी गुरु का बुध के घर में प्रवेश करना बेहद ही चमत्कारी साबित होने वाला है इस दौरान आपकी क़िस्मत एक नया मोड़ लेगी, करियर के क्षेत्र में भी आपको नये अवसर प्राप्त होंगे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, परिवार के क्लेशों से परेशान है तो जल्द ही परिवार में शांति का माहौल बनेगा, जीवन में नये साथी का साथ मिल सकता है, और जो लोग विवाहित है उनके पार्टनर के साथ उनके रिश्ते बेहतर होने वाले है साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने वाली है ।
मेष राशि
गुरु का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातको के लिए शुभ साबित होने वाला है, मेष राशि के जातको की क़िस्मत उदय होने वाली है, इस राशि के जातको को कार्य के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होने वाले परिवार में सुख समृद्धि बड़ेगी, रुके हुए काम बनने वाले है साथ ही विदेशों से धन लाभ होने की संभावना है, हाल ही चल रही मुश्किलों से घबराये नही आगे आने वाला समय आपको वो हर चीज़ देने वाला है जिसकी कभी आपने कल्पना भी नही की हो ।
धनु राशि
धनु राशि के चतुर्थ भाव के स्वामी है गुरु और ऐसे में गुरु का वृषभ से निकल कर 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश करना धनु राशि के जातको के लिए अच्छा साबित होने वाला है और गुरु के प्रभाव से धनु राशि के जातको को उन्नति के नये मिलेंगे, विदेश यात्रा के योग भी बन रहे है, आपके कई सारे ऐसे सपने पूरे होने वाले है जिनके पूरे होने का इंतज़ार आप कई सालों सो कर रहे थे साथ करियर के क्षेत्र में भी उन्नति प्राप्त होगी ।