Advertisement

सर्च, लॉक और अटैक… इंडियन नेवी को मिला ‘रोमियो’ जो पाक-चीन की पनडुब्बियों को ढूंढ-ढूंढकर मारेगा

भारत की समुद्री सुरक्षा में एक नया अध्याय जुड़ गया. अत्याधुनिक शक्तिशाली MH-60R Romeo Helicopter दुश्मनों का काल बनेगा.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
03:11 PM )
सर्च, लॉक और अटैक… इंडियन नेवी को मिला ‘रोमियो’ जो पाक-चीन की पनडुब्बियों को ढूंढ-ढूंढकर मारेगा
Social Media X/ @PIB_India

MH-60R Romeo Helicopter: भारत अपनी सैन्य ताकत लगातार बढ़ा रहा है. जमीन से लेकर आसमान तक भारतीय सेना को तकनीक से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंडियन नेवी के साथ ताकतवर हेलिकॉप्टर रोमियो जुड़ गया है. जो भारत के दुश्मनों के वार को न केवल नाकाम करेगा बल्कि उनकी पनडुब्बियों को तबाह भी करेगा. 

गोवा (Goa) के INS हंसा नेवी बेस पर नौसेना की दूसरी MH-60R 'रोमियो' मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन INAS 335 (ओस्प्रे) को कमीशन किया गया. यह कमीशनिंग नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने की. भारत का रोमियो पानी के अंदर ही पनडुब्बियों को खोजकर नष्ट करने की ताकत रखता है. इस उपलब्धि ने भारत को उन देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया जिनके पास सबमरीन को हेलीकॉप्‍टर के जरिये पानी के अंदर ही खत्म करने की पावर है. 

जानें ‘रोमियो’ की खासियत

  • MH-60R 'रोमियो' दुनिया के सबसे आधुनिक मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टरों में से एक है 
  • इसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है 
  • यह अमेरिकी नौसेना का मुख्य हेलीकॉप्टर है. MH-60R 'रोमियो' उन्नत हथियारों से लैस है 
  • हेलफायर मिसाइलें, मार्क-54 टॉरपीडो, रॉकेट और मशीन गन से लैस 
  • गहरे समुद्र में दुश्मन पनडुब्बियों का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक 
  • सेंसर, डिपिंग सोनार और सोनाबॉय सिस्टम समुद्र की गहराई और लहरों के बीच पनडुब्बियों का पता लगाएगा
  • रोमियो के पास खुद को बचाने के लिए भी मजबूत सुरक्षा कवच है 
  • इंफ्रारेड डिवाइस और चैफ-फ्लेयर खतरे को भांपकर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाते हैं 
  • MH-60R 'रोमियो' INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत जैसे आधुनिक युद्धपोतों से उड़ान भर सकता है

इस तकनीक से नौसेना की समुद्री निगरानी और रक्षा क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. इसके अलावा ये हेलिकॉप्टर दुश्मन की सबमरीन को दूर से ट्रैक कर हमला भी कर सकते हैं. भारत को कुल 24 MH-60R हेलिकॉप्टर मिलेंगे. इनमें से कई पहले ही आ चुके हैं. नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है.

भारतीय पोतों की सुरक्षा में भी MH-60R 'रोमियो' गार्ड की भूमिका निभाएगा. डिफेंस एक्‍सपर्ट मानते हैं कि MH-60R जैसे हेलीकॉप्टर भविष्य की जंग में नौसेना के लिए अहम और फायदेमंद साबित होंगे. MH-60R रोमियो को खास तौर पर खतरों से निपटने के लिए तैयार किया गया है. 

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें