Advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी साजिश की नाकाम, हथियारों के साथ 5 शूटर पकड़े, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम

पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए इरादे से मुंबई आए थे, इनके पास से मिले हथियार और जिंदा कारतूस इसी बात की गवाही दे रहे हैं. पुलिस अब इन लोगों की क्राइम कुंडली का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और हरियाणा राज्य की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

Google

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के कॉटन ग्रीन स्टेशन के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. ये सभी लोग शूटर बताए जा रहे हैं.

मुंबई पांच शूटर गिरफ्तार

पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि ये सभी लोग हरियाणा से मुंबई आए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 50 जिंदा कारतूस और 4 पिस्तौल बरामद की. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या ये लोग किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने मुंबई आए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी नरेश कुमार, रवि अंग्रेज, राहुल पृथ्वी सिंह, अनुज कुलदीप कुमार और आदित्य योगेश कौशिक के रूप में की गई है.

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस

खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर इन्हें मुंबई में हथियार किसने लेकर भेजा था और उनका क्या मकसद था?

बड़ी साजिश को अंजाम देने आए थे मुंबई 

पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए इरादे से मुंबई आए थे, इनके पास से मिले हथियार और जिंदा कारतूस इसी बात की गवाही दे रहे हैं. पुलिस अब इन लोगों की क्राइम कुंडली का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और हरियाणा राज्य की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

मामले की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब इन आरोपियों को पकड़ा, तब अधिकारी ने मौके पर पूछा था, क्या तुम्हारे पास जो पिस्तौल है, उसका लाइसेंस है? तब आरोपियों ने कहा, नहीं. इस पर पुलिस ने कहा, अगर लाइसेंस नहीं है तो तुम हथियार किस काम से लाए हो? पूछने पर एक आरोपी ने बताया कि वह इसे बेचने के लिए लाया था. हालांकि, उसके बयान के बाद भी मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में इन सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल, मुंबई पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आर्म्स डीलिंग से क्या कनेक्शन है और वे किसके लिए काम करते हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE