कांग्रेस सांसद के भतीजे ने गोली मारकर ली पत्नी की जान, फिर खुद भी किया सुसाइड, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
यशराज सिंह सरकारी अधिकारी थे और हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ था. पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी की देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
Follow Us:
गुजरात (Gujarat) का अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर एक हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद चर्चा में आ गया. यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसी रिवॉल्वर से खुदको भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह की शादी दो महीने पहले ही राजेश्वरी से हुई थी. यशराज सिंह सरकारी अधिकारी थे और हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ था. पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि यशराज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और पत्नी को शूट कर दिया.
पत्नी को गोली मारने के बाद खुद बुलाई एंबुलेंस
पुलिस के मुताबिक, पत्नी को गोली मारने के बाद यशराज ने खुद 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई. डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद यशराज ने उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली. इसके बाद उनकी मौत हो गई.
यशराज जजेस बंगलों रोड के NRI टावर में परिवार के साथ रहते थे. बताया जा रहा है घटना के समय यशराज की मां दूसरे कमरे में थी. उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब घर में एंबुलेंस आई. इस हाई प्रोफाइल मामले ने गुजरात के राजनीतिक हलको में भी हड़कंप मचा दिया. घटना की खबर मिलते ही सांसद शक्ति सिंह गोहिल और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौके पर पहुंचे.
यह भी पढे़ं- सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले, गोली मारकर हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें
सवाल खड़े हो रहे हैं कि महज दो महीने पुरानी शादी में ऐसा क्या हुआ कि एक A ग्रेड अधिकारी ने पत्नी और अपनी जान ले ली. पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के बीच झगड़े का क्या कारण था पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. पुलिस हथियार के लाइसेंस, कॉल डिटेल्स और पारिवारिक बैकग्राउंड की भी जांच कर रही है. गौरतलब है कि शक्ति सिंह गोहिल, लिम्दा राज्य (हनुभना) के छठे राजा हरिश्चंद्र रणजीत सिंह गोहिल के बेटे हैं. उनके दादा रणजीत सिंह 1967 में गढ़ाड़ा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक बने थे. शक्ति सिंह गोहिल पांच बार विधायक बने. गुजरात में 1991 से 2020 तक कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे. मौजूदा समय में वह कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें