पिता की नफरत ने ली प्रेमी की जान… लड़की ने लाश से शादी कर निभाया आखिरी वादा, नांदेड़ की दिल दहलाने वाली कहानी
आंचल के परिवार को उसका प्यार गवारा नहीं था. क्योंकि लड़के की जाति अलग थी. इसके बाद पिता और भाई ने बेटी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी.
Follow Us:
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या कर दी. इसके बाद बेटी ने प्रेमी के शव के साथ शादी की और अपने प्यार को हमेशा के लिए अमर कर दिया.
दिल को झकझोर देने वाला ये मामला ऑनर किलिंग का है. नांदेड़ के जूना गंज इलाके की रहने वाली आंचल सक्षम से प्यार हो गया था. दोनों तीन साल से दोस्त थे एक दूसरे को जानते थे और काफी खुश थे, लेकिन आंचल के परिवार को ये प्यार गवारा नहीं था. क्योंकि सक्षम की जाति अलग थी. इसके बाद पिता और भाई ने उसकी हत्या कर दी. दोनों ने पहले सक्षम पर हमला किया, गोली मारी, फिर मुर्छित हालत में पत्थर से उसके सिर पर वार किया.
प्रेमी को लगाया सिंदूर और हल्दी
जब प्रेमिका आंचल को सक्षम की हत्या के बारे में पता चला तो वह बदहवास हालत में प्रेमी के घर पहुंची. अंतिम संस्कार से पहले खुदको हल्दी लगाई फिर सक्षम के माथे पर भी हल्दी लगाई. इसके बाद अपनी मांग में सक्षम के हाथों से सिंदूर भरवाया. ये नजारा जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया. अब आंचल ने प्रेमी के घर पर ही रहने का फैसला किया है.
लड़की ने पिता और भाई के लिए मांगी फांसी
आंचल का कहना है कि हम तीन साल से एक दूसरे को जानते हैं. परिवार को हमारा प्यार मंजूर नहीं था. जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो घरवालों ने सक्षम की हत्या की खौफनाक साजिश रची. आंचल ने बताया, उसे भी धमकियां मिल रहीं थी. आखिरकार पिता और भाई ने सक्षम को मार डाला. आंचल ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
उसका कहना है, ‘भले ही सक्षम अब नहीं रहा, लेकिन उससे प्यार हमेशा रहेगा. मैं अब हमेशा सक्षम के घर में ही रहूंगी. प्यार जीत गया, मरकर भी सक्षम जीत गया, मेरे पिता-भाई हार गए.’
8 लोगों पर हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पिता, भाई समेत 8 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है. आरोपी पिता और भाई को अरेस्ट भी किया गया है. बताया जा रहा है मृतक सक्षम लड़की के भाई का दोस्त था. घर पर उसका आना-जाना था. तभी आंचल से उसकी नजदीकियां बढ़ीं. इसकी भनक जब आंचल के भाई को लगी तो उसने सक्षम को दूर रहने के लिए कहा. आंचल को भी घरवालों ने समझाया. आंचल को मारने की धमकियां भी दी.
ये भी पढ़़ें- दिल्ली के वसंत कुंज में दर्दनाक हादसा, बेकाबू मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत
वहीं, आरोपी आंचल के पिता गनानन मामिलवार का क्रिमिनल बैकग्राउंट भी रहा है. मृतक सक्षम का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है कुछ दिन के लिए वह जेल भी गया था. जेल से छूटने के बाद गजानन मामिलवार ने बेटे साहिल और अन्य लोगों के साथ सक्षम की बेरहमी से हत्या कर दी. जब सक्षम का शव घर पहुंचा तो परिवार बिलख पड़ा. आंचल भी वहां पहुंची. उसने उसी समय सक्षम की लाश से प्रतीकात्मक शादी रचा ली. इस घटना ने हर किसी को दहला दिया. मामले की जांच में DSP प्रशांत शिंदे के नेतृत्व में हो रही है. जिस प्यार को पिता की नफरत ने मारा, बेटी ने उसे हमेशा के लिए जिंदा कर दिया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें