Advertisement

दिल्ली के वसंत कुंज में दर्दनाक हादसा, बेकाबू मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

हादसा वसंत कुंज इलाके में एंबिएंस मॉल के सामने हुआ. जहां तीन लोग अपनी ड्यूटी खत्म कर सड़क किनारे ई रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. ये तीनों मॉल के ही रेस्टोरेंट में काम करते थे.

30 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:09 AM )
दिल्ली के वसंत कुंज में दर्दनाक हादसा, बेकाबू मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

दिल्ली (Delhi) के वसंत कुंज इलाके में देर रात बेकाबू मर्सिडीज कार ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे. 

जानकारी के मुताबिक, हादसा वसंत कुंज इलाके में एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) के सामने हुआ. जहां तीन लोग अपनी ड्यूटी खत्म कर सड़क किनारे ई रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. ये तीनों मॉल के ही रेस्टोरेंट में काम करते थे. रात करीब 2.30 बजे तीनों काम खत्म कर घर लौट रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क की साइड वाली दीवार भी टूट गई. गाड़ी के पुर्जे और टूटे हुए शीशे सड़क पर बिखरे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चमोली के रहने वाले 23 वर्षीय रोहित को मृत घोषित कर दिया, बाकी दो घायलों का इलाज जारी है. 

पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया

मर्सिडीज कार के ड्राइवर की पहचान दिल्ली के करोल बाग में रहने वाले शिवम के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, कार में शिवम के साथ  उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद थे. सभी एक शादी से लौट रहे थे.

बताया जा रहा है मर्सिडीज कार शिवम की नहीं बल्कि उसके दोस्त की थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि रोड डायवर्जन से टक्कर के बाद गाड़ी बेकाबू हो गई और वहां मौजूद तीन लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही गाड़ी भी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शिवम से पूछताछ कर रही है. साथ ही साथ पता लगा रही है कि कहीं ड्राइवर नशे में तो नहीं था? क्या कार तेज रफ्तार में थी? यानी हादसे के समय कार की स्पीड क्या थी. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें