बागपत: प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने तीन मासूम बेटियों की हत्या कर खुदकुशी कर ली

यूपी के बागपत के टीकरी कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति-पत्नी के विवाद ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया. विकास की पत्नी ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों की जान ली और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Author
10 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:10 PM )
बागपत: प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने तीन मासूम बेटियों की हत्या कर खुदकुशी कर ली
मृतक महिला

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी कस्बे से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

कैसे हुआ हादसा

शाम को घर लौटे विकास ने जब दरवाजा अंदर से बंद पाया तो अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख सभी दंग रह गए.

तीन बेटी और पत्नी की मौत

बिस्तर पर विकास की 7 साल की बेटी गुंजन, 2 साल की किट्टो और 4 माह की मीरा की लाश पड़ी थी. जबकि उसी कमरे में विकास की पत्नी तेजकुमारी पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली.

पति से विवाद बनी मौत की वजह

दरअसल विकास की यह दूसरी शादी थी. तेजकुमारी से उसने लव मैरिज की थी. शुरू में सबकुछ सामान्य था. लेकिन धीरे-धीरे आपसी तकरार ने रिश्ते में कड़वाहट घोल दी. पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. विकास अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहा था. पत्नी चाहती थी कि बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ें, इसी को लेकर झगड़े होते रहते थे. घरेलू कलह से परेशान होकर तेजकुमारी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बागपत सूरज राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है. इसी के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें

इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. हर कोई यह सोचने को मजबूर है कि आखिर घरेलू विवाद की वजह से एक मां ने इतनी बड़ी त्रासदी को क्यों जन्म दिया.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें