Advertisement

अगर नहीं मिला भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज, तो इन मुस्लिम देशों में सस्ती फीस में करें MBBS की पढ़ाई, देखें संस्थानों की लिस्ट

अगर आपने भी नीट परीक्षा पास कर ली है और भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज न मिल पाने से परेशान हैं, तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. हम आपको दुनिया के कुछ मुस्लिम देशों में MBBS की सस्ती पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज का नाम बता रहे हैं. जहां से आप MBBS की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. यह सभी संस्थान WHO और भारत के मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त हैं.

23 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:02 AM )
अगर नहीं मिला भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज, तो इन मुस्लिम देशों में सस्ती फीस में करें MBBS की पढ़ाई, देखें संस्थानों की लिस्ट

नीट परीक्षा का रिजल्ट आउट हो चुका है, रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग का दौर शुरू है. अधिकतर छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज के सपने देख रहे हैं, ताकि सस्ती फीस में MBBS की अच्छी पढ़ाई की जा सके, लेकिन रैंक के हिसाब से भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज काफी लिमिटेड संख्या में है. यही वजह है कि अधिकतर छात्रों को सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से कई छात्र काफी परेशान नजर आते हैं, ऐसे में आपकी परेशानी का हल निकालते हुए हम आपको दुनिया के कुछ मुस्लिम देशों में सस्ती फीस में MBBS की पढ़ाई और बेहतर सुविधाओं वाले कुछ ऐसे कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज बता रहे हैं. जहां से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. कमाल की बात यह है कि यहां आपको सस्ती MBBS की जो डिग्री मिलेगी. वह डिग्री WHO यानी World Health Organization और भारत के मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है. तो चलिए जानते हैं कि यहां दाखिला लेने की क्या कुछ प्रक्रिया है और कितनी फीस आपको देनी होगी. 

मुस्लिम देशों के प्रमुख MBBS कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

1 - ताशकंद मेडिकल अकादमी

2 - ताशकंद स्टेट डेंटल इंस्टिट्यूट

3 - फरगना स्टेट यूनिवर्सिटी

4 - बुखारा स्टेट मेडिकल इंस्टिट्यूट

5 - समरकंद स्टेट मेडिकल इंस्टिट्यूट

6 - अंदीजन स्टेट मेडिकल इंस्टिट्यूट

7 - कजाख नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी

8 - सेमेय स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी

9 - करगांदा मेडिकल यूनिवर्सिटी

10 - अस्ताना मेडिकल यूनिवर्सिटी

11 - साउथ कजाखस्तान मेडिकल अकादमी

12 - अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी

कितने साल का कोर्स होगा 

यहां पर MBBS और BDS की पढ़ाई का कोर्स 6 साल का है. इसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है. कोर्सेज की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में होगी. ऐसे में आपको भाषा को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इन देशों में डोनेशन या कैपिटेशन फीस नहीं ली जाती है. यहां एडमिशन प्रक्रिया भी काफी आसान है. 

आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज 

इन सभी इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए आपके पास 9वीं से लेकर 12वीं तक के मार्कशीट्स के अलावा NEET स्कोर कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट की फोटो कॉपी और मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी. बाकी अन्य जरूरी दस्तावेजों के लिए आप संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

कितनी होगी फीस 

इन देशों में MBBS का कोर्स करने की फीस 25 से 30 लाख रुपए है. हालांकि, रहने खाने की तुलना में यह फीस भारत से काफी कम है. वहीं इन देशों के लिए भारत से डायरेक्ट फ्लाइट है. इन देशों के भारत के साथ रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. यहां पर आपको किसी भी तरह से भय या असुरक्षा का माहौल नहीं दिखेगा. 

MBBS की पढ़ाई के बाद भारत में क्या होगा?

अगर आप इन देशों से MBBS की पढ़ाई कर वापस भारत आकर प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको FMGE यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम पास करना होगा. इसकी परीक्षा हर साल 2 बार जून और दिसंबर में नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन की तरफ से आयोजित कराया जाता है. यह परीक्षा काफी कठिन होती है. पिछली बार सिर्फ 22 प्रतिशत छात्र ही पास हुए थे. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें