World's Richest Man: चार साल बाद खत्म हुई एलन मस्क की बादशाहत, लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
World's Richest Man: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जो पिछले चार सालों से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए थे. अब इस लिस्ट में पीछे रह गए हैं, उनकी जगह अब Oracle कंपनी के सह-संस्थापक और चेयरमैन लैरी एलिसन ने ले ली है.
Follow Us:
World's Richest Man: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अब बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जो पिछले चार सालों से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए थे, अब इस लिस्ट में पीछे रह गए हैं. उनकी जगह अब Oracle कंपनी के सह-संस्थापक और चेयरमैन लैरी एलिसन ने ले ली है. यह पहली बार है जब लैरी एलिसन इस लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंचे हैं. 10 सितंबर 2025 को उनकी कुल संपत्ति में 101 अरब डॉलर का ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ और उनकी नेट वर्थ 393 अरब डॉलर तक पहुंच गई. यह ब्लूमबर्ग की अरबपति लिस्ट में अब तक की सबसे बड़ी एक-दिन की बढ़ोतरी है.
Oracle की बड़ी कामयाबी और AI में निवेश का असर
लैरी एलिसन की संपत्ति में इतनी बड़ी बढ़त का मुख्य कारण बना है उनकी कंपनी Oracle का शानदार प्रदर्शन. हाल ही में कंपनी ने बताया कि उसने एक ही तिमाही में चार बड़े क्लाउड कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए हैं, जिनमें से एक डील तो OpenAI के साथ 300 अरब डॉलर की है. Oracle के CEO सफ्रा कैटज ने कहा कि कंपनी को इस साल अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर से 77% तक ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है. इस खबर के बाद Oracle के शेयरों में 41% की उछाल आई, जो कंपनी के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी एक-दिन की बढ़त है. इसी शेयर उछाल की वजह से लैरी एलिसन की संपत्ति अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गई.
Oracle के मजबूत आंकड़े और भविष्य की प्लानिंग
Oracle की ताजा रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि कंपनी का भविष्य काफी मजबूत दिख रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के पास 455 अरब डॉलर के "रिमेनिंग परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशन" (RPO) हैं. इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में भी कंपनी को काफी बड़ी आमदनी मिलने वाली है, क्योंकि ये वो डील्स हैं जो पहले से साइन हो चुकी हैं.साथ ही, AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में कंपनी के निवेश ने उसे आगे बढ़ने का एक नया रास्ता दिया है. OpenAI जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके Oracle ने खुद को AI क्लाउड सेवाओं के लीडर के तौर पर साबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oracle का क्लाउड बिज़नेस 2030 तक 144 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
लैरी एलिसन की संपत्ति का बड़ा हिस्सा Oracle में
लैरी एलिसन की ज्यादातर संपत्ति Oracle के शेयरों में लगी हुई है. उनके पास कंपनी के लगभग 41% शेयर हैं, जो लगभग 1.16 अरब शेयरों के बराबर हैं. Oracle के शेयरों की कीमत में आए जबरदस्त उछाल ने सीधे-सीधे एलिसन की कुल संपत्ति में भारी इज़ाफा किया.
81 वर्षीय लैरी एलिसन ने Oracle की स्थापना की थी और अब वे इसके चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं. उन्होंने कंपनी को सिर्फ सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे AI और क्लाउड के क्षेत्र में भी लीडर बना दिया.
एलन मस्क पीछे क्यों रह गए?
एलन मस्क जो कि अब तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 10 सितंबर 2025 तक उनकी कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर थी. मस्क की संपत्ति का बड़ा हिस्सा Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों से आता है. लेकिन इस साल Tesla के शेयरों में 13% की गिरावट आई है, जिससे उनकी कुल संपत्ति पर असर पड़ा है. हालांकि, Tesla का बोर्ड मस्क को एक बड़ा पे-पैकेज देने की योजना बना रहा है. अगर मस्क कुछ कठिन लक्ष्य पूरे कर लेते हैं, तो वे भविष्य में दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर वाले इंसान बन सकते हैं.
कैसे बदली दुनिया के सबसे अमीर की तस्वीर?
यह भी पढ़ें
लैरी एलिसन का नंबर 1 पर पहुंचना एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे सही रणनीति, भविष्य की प्लानिंग और नई टेक्नोलॉजी (जैसे AI) में समय पर निवेश किसी भी कंपनी और उसके मालिक को कहां से कहां ले जा सकता है. Oracle की ग्रोथ, AI में तेजी से हो रहा विस्तार और बड़े क्लाउड कॉन्ट्रैक्ट्स ने एलिसन की किस्मत ही बदल दी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें