सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, दामों में भारी गिरावट, जानिए आज आपके शहर में क्या है नया भाव!
Gold- Silver Price: अब निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली (प्रॉफिट बुकिंग) शुरू कर दी है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती और अमेरिका से आने वाले महंगाई के अहम आंकड़ों से पहले बाजार में सतर्कता भी इस गिरावट की एक बड़ी वजह मानी जा रही है.
Follow Us:
Gold Price: घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि बीते कुछ दिनों में इन दोनों कीमती धातुओं में ज़बरदस्त तेजी आई थी और इनके दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए थे. अब निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली (प्रॉफिट बुकिंग) शुरू कर दी है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती और अमेरिका से आने वाले महंगाई के अहम आंकड़ों से पहले बाजार में सतर्कता भी इस गिरावट की एक बड़ी वजह मानी जा रही है.
MCX पर सोने का आज का भाव और तकनीकी स्तर
आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना करीब 0.20 फीसदी गिरकर 1,34,619 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता दिखा. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर सोने की कीमत और नीचे आती है तो इसे 1,33,850 से 1,33,110 रुपये के बीच सपोर्ट मिल सकता है। वहीं अगर कीमतों में दोबारा तेजी आती है, तो 1,35,350 से 1,35,970 रुपये के स्तर पर रुकावट (रेजिस्टेंस) देखने को मिल सकती है.
चांदी की कीमतों में भी दबाव, जानिए सपोर्ट-रेजिस्टेंस
चांदी की कीमतों में भी आज हल्की गिरावट देखी गई. एक्सपर्ट्स के अनुसार, चांदी को नीचे की तरफ 2,05,650 से 2,03,280 रुपये प्रति किलो के बीच सपोर्ट मिल सकता है. वहीं ऊपर की ओर तेजी आने पर 2,08,810 से 2,10,270 रुपये प्रति किलो के बीच रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
पिछले सत्र में क्यों आई थी जबरदस्त तेजी?
बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ज़ोरदार तेजी देखने को मिली थी. एमसीएक्स पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 0.36 फीसदी बढ़कर 1,34,894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में तो और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला. इसकी कीमत करीब 4.9 फीसदी बढ़कर 2,07,435 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. इसी दौरान चांदी ने 2,07,833 रुपये प्रति किलो का अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर भी छू लिया था.
अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर टिकी बाजार की नजर
अब निवेशकों की नजर अमेरिका से आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हुई है. गुरुवार को अमेरिका का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डाटा जारी होगा, जिससे महंगाई की स्थिति का पता चलेगा. इसके बाद शुक्रवार को पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) डाटा आएगा, जिसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व खास महत्व देता है,. ये आंकड़े यह तय करने में मदद करेंगे कि आने वाले समय में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ेंगी या घटेंगी.
ब्याज दरों में कटौती से सोने को मिल सकता है सहारा
मार्केट जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिका के महंगाई आंकड़े उम्मीद से कम रहते हैं, तो सोने की कीमतों में फिर से तेजी आ सकती है. कम महंगाई का मतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ब्याज दरें कम होने पर सोना निवेश के लिहाज से ज्यादा आकर्षक हो जाता है, क्योंकि तब बैंक ब्याज या बॉन्ड से मिलने वाला रिटर्न घट जाता है.
बेरोजगारी और जापान के फैसले पर भी नजर
यह भी पढ़ें
अमेरिका में नवंबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.6 फीसदी हो गई है, जो सितंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा है. इससे जनवरी में 0.25 फीसदी की ब्याज दर कटौती की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. इसके अलावा निवेशक जापान के केंद्रीय बैंक की नीति बैठक पर भी नजर रखे हुए हैं. माना जा रहा है कि जापान 30 सालों में पहली बार बड़ी ब्याज दर बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो वैश्विक बाजारों में हलचल बढ़ सकती है और इसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें