Advertisement

आ गया नया Aadhaar App! अब फोन से ही होंगे सारे काम, सिक्योरिटी और फीचर्स दोनों अपग्रेड

न्यू आधार ऐप का लॉन्च डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम है. अब लोगों को अपने दस्तावेजों की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ एक ऐप से पहचान, वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी, सब कुछ संभव हो जाएगा.

Image Source: Social Media

Aadhaar Card: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्यू आधार ऐप लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप की जानकारी खुद UIDAI (Aadhaar) ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर साझा की है. अब इस नए ऐप की मदद से लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल में ही आपका पूरा आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा.

क्या है न्यू आधार ऐप की खासियत?

नया आधार ऐप पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान बना है. इसमें यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी, ईजी एक्सेस और पेपरलेस एक्सपीरियंस मिलेगा. यानी अब किसी सरकारी काम, बैंक या पहचान की जरूरत पर आप सीधे मोबाइल ऐप से आधार दिखा सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

प्ले स्टोर पर दिखे नए फीचर्स

प्ले स्टोर पर न्यू आधार ऐप की झलक भी दिखाई गई है. इसमें बताया गया है कि आप मोबाइल से ही अपना आधार कार्ड देख सकते हैं. ऐप में आधार नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी को अधिक सुरक्षित बना दिया गया है. अब ऐप में केवल जन्म का वर्ष (Year of Birth) और आधार नंबर के आखिरी चार अंक ही दिखाई देंगे, ताकि आपकी पूरी डिटेल सुरक्षित रहे.

बायोमैट्रिक लॉक करने की सुविधा

नए आधार ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब आप अपने बायोमैट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) को मोबाइल से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. अगर आपको अपनी जानकारी की सुरक्षा को लेकर चिंता है, तो यह फीचर बहुत काम का है. इससे आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.

आधार डाउनलोड करने के दो ऑप्शन

न्यू आधार ऐप में कार्ड डाउनलोड करने के दो ऑप्शन दिए गए हैं.
फुल आईडी डिटेल्स - इसमें आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी होगी.
मास्क्ड आईडी डिटेल्स -  इसमें केवल जरूरी जानकारी और नंबर के कुछ हिस्से दिखेंगे ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे.
यह दोनों विकल्प यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से आधार इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं.

डिजिटल इंडिया की ओर बड़ा कदम

न्यू आधार ऐप का लॉन्च डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम है. अब लोगों को अपने दस्तावेजों की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ एक ऐप से पहचान, वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी, सब कुछ संभव हो जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →