Advertisement

अब खाता खाली रहने पर नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत 6 बड़े बैंकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज

बैंक के लिए मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाए जाने का यह फैसला खासतौर पर उन ग्राहक के लिए फायदेमंद आमदनी सिमित है या जो छोटे कस्बों और गावो में रहते है.  यह बदलाव बैंकिंग को और अधिक सुलभ , सरल और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

10 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
06:26 PM )
अब खाता खाली रहने पर नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत 6 बड़े बैंकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज

Bank: बहुत से बैंक ग्राहकों को अक्सर इस बात की चिंता रहती है कि अगर उनके बचत खाते (Savings Account) में तय न्यूनतम राशि (Average Monthly Balance) नहीं रहती, तो बैंक चार्ज काट लेते हैं. ऐसे में अकाउंट में पैसे नहीं होने के बावजूद भी बैलेंस और कम हो जाता है. लेकिन अब ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. देश के छह बड़े बैंकों ने मिनिमम बैलेंस चार्ज पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान कर दिया है. यानी अब अगर आपका खाता खाली भी है या तय रकम से कम बैलेंस है, तो बैंक आपसे कोई भी पेनल्टी नहीं वसूलेंगे.

बैंक ऑफ बड़ोदा: 1 जुलाई से खत्म किया चार्ज

बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस पूरा नहीं करने पर लगने वाले चार्ज को 1 जुलाई 2025 से खत्म कर दिया है. हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह छूट सिर्फ रेगुलर सेविंग्स अकाउंट तक सीमित है, और प्रीमियम सेविंग्स स्कीम्स पर अभी भी पुराने नियम लागू रहेंगे.

इंडियन बैंक: 7 जुलाई से लागू हुआ नया नियम

इंडियन बैंक ने भी ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि अब उनके बैंक में किसी भी तरह के सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं वसूला जाएगा. यह नियम 7 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है. इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो ग्रामीण या कम आय वाले क्षेत्रों में रहते हैं और नियमित रूप से तय राशि बनाए नहीं रख पाते.

केनरा बैंक: मई से ही हटाया चार्ज

केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाने के मामले में अन्य बैंकों से पहले कदम उठाया. बैंक ने मई 2025 में ही यह चार्ज खत्म कर दिया था. इस नियम का लाभ सिर्फ रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट धारकों को ही नहीं, बल्कि सैलरी अकाउंट और एनआरआई सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को भी मिल रहा है.

PNB: सभी खातों पर छूट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी इस पहल में भाग लेते हुए अपने सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाने की घोषणा की है. यह फैसला ग्राहकों की सुविधा और बैंकिंग को ज्यादा लचीला और आसान बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. अब पीएनबी के ग्राहक बिना किसी चिंता के अपने खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

SBI: पहले से ही लागू है राहत

भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस दिशा में पहले ही कदम उठा लिया था. साल 2020 में ही SBI ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस चार्ज को हटाने का ऐलान कर दिया था. यह फैसला करोड़ों ग्राहकों के लिए काफी राहत भरा साबित हुआ था, और अब जब अन्य बैंक भी यही कदम उठा रहे हैं, तो बैंकिंग सेक्टर में यह एक बड़ा और स्वागतयोग्य बदलाव माना जा रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया: अब नहीं लगेगा चार्ज

बैंक ऑफ इंडिया ने भी हाल ही में प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि अब उनके सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. बैंक ने यह बदलाव बाजार की बदलती परिस्थितियों और ग्राहकों को वित्तीय लचीलापन देने के उद्देश्य से किया है.

छोटे ग्राहकों को बड़ी राहत

मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाए जाने का यह फैसला खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जिनकी आमदनी सीमित है या जो छोटे कस्बों और गांवों में रहते हैं। यह बदलाव बैंकिंग को और अधिक सुलभ, सरल और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है .

 बैंक के लिए मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाए जाने का यह फैसला खासतौर पर उन ग्राहक के लिए फायदेमंद आमदनी सिमित है या जो छोटे कस्बों और गावो में रहते है.  यह बदलाव बैंकिंग को और अधिक सुलभ , सरल और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement