NHAI की नई पहल को मिला बड़ा समर्थन, पहले दिन 1.4 लाख फास्टैग यूजर्स ने खरीदा वार्षिक पास
यूजर्स की मदद के लिए एनएचएआई ने देशभर के टोल प्लाज़ा पर नोडल अधिकारियों और एनएचएआई प्रतिनिधियों को तैनात किया है, जो किसी भी परेशानी की स्थिति में यात्रियों की सहायता करेंगे. इसके अलावा, 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और बेहतर बनाया गया है, जिसमें अब 100 से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
Follow Us:
FASTag Annual Pass: केंद्र सरकार ने देश के लोगों को टोल प्लाजा पर बार-बार भुगतान की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. 15 अगस्त 2025 से लागू हुआ फास्टैग वार्षिक पास लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस सुविधा को अपनाने के लिए देशभर के नागरिकों ने उत्साह दिखाया है. आंकड़ों के मुताबिक, पहले ही दिन शाम 7 बजे तक करीब 1.4 लाख यूजर्स ने वार्षिक पास खरीदा और सक्रिय किया, जो यह दिखाता है कि लोगों को यह सुविधा कितनी पसंद आ रही है.
क्या है फास्टैग वार्षिक पास?
राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क भुगतान को और भी सरल बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह वार्षिक पास लॉन्च किया है. यह पास देशभर के करीब 1,150 टोल प्लाज़ा पर लागू किया गया है. ₹3,000 के एकमुश्त शुल्क पर यह पास एक साल तक या 200 टोल क्रॉसिंग के लिए वैध रहेगा. इससे यूजर्स को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा पूरी तरह से निर्बाध हो जाएगी.
मोदी सरकार की 'Ease of Living' की दिशा में एक और कदम
NHAI की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न का हिस्सा है जिसमें तकनीक के जरिए नागरिकों के जीवन को आसान बनाया जाए. फास्टैग वार्षिक पास इस सोच को साकार करता है, जहां नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक टोल भुगतान का विकल्प मिलता है. राजमार्गयात्रा ऐप से हो रही खरीदारी, SMS से मिल रही रसीदवार्षिक पास को राजमार्गयात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है. एक बार भुगतान करने के दो घंटे के भीतर यह पास सक्रिय हो जाता है. पास एक्टिवेशन के बाद जब यूजर टोल प्लाज़ा पर पहुंचते हैं, तो उन्हें टोल शुल्क की कटौती नहीं होती और इस संबंध में उन्हें एक SMS भी प्राप्त होता है.
NHAI ने तैनात किए नोडल अफसर, हेल्पलाइन भी मजबूत की गई
यूजर्स की मदद के लिए एनएचएआई ने देशभर के टोल प्लाज़ा पर नोडल अधिकारियों और एनएचएआई प्रतिनिधियों को तैनात किया है, जो किसी भी परेशानी की स्थिति में यात्रियों की सहायता करेंगे. इसके अलावा, 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और बेहतर बनाया गया है, जिसमें अब 100 से ज्यादा कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
किन्हें मिलेगा लाभ?
यह वार्षिक पास सिर्फ गैर-वाणिज्यिक वाहनों (Non-commercial vehicles) के लिए उपलब्ध है. शर्त बस इतनी है कि वाहन पर एक मान्य फास्टैग होना चाहिए. यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो नियमित रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करते हैं और उन्हें हर बार टोल का भुगतान करना पड़ता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement