Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया आभार, मोदी सरकार ने दी रेलवे को 12,000 करोड़ से ज्यादा की सौगात

ये नई रेलवे परियोजनाएं भारतीय रेलवे को और ज्यादा आधुनिक, तेज़ और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम हैं. सरकार का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, यात्रा का समय घटे और देश का हर कोना एक-दूसरे से जुड़ा रहे.

28 Aug, 2025
( Updated: 28 Aug, 2025
08:07 PM )
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया आभार, मोदी सरकार ने दी रेलवे को 12,000 करोड़ से ज्यादा की सौगात
Image Credit: Amit Shah (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया. इस बैठक में कुल 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. यह फैसला देश के अलग-अलग राज्यों में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने, यात्रा को आसान बनाने और आर्थिक विकास को तेज़ करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

किन राज्यों को मिलेगा सीधा फायदा?

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के ज़रिए जानकारी दी कि ये मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाएं मुख्य रूप से कर्नाटक, बिहार, तेलंगाना और असम जैसे राज्यों में लागू होंगी. इसका मतलब है कि इन राज्यों में पहले से मौजूद रेलवे लाइनों के साथ-साथ नई और ज्यादा पटरियां बिछाई जाएंगी, जिससे यातायात और माल-परिवहन दोनों में तेजी आएगी.

रोज़गार और कारोबार के नए अवसर

इन नई रेलवे परियोजनाओं से सिर्फ सफर आसान नहीं होगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए दरवाज़े खुलेंगे। निर्माण से लेकर संचालन तक, इन योजनाओं में स्थानीय लोगों को काम के मौके मिलेंगे. साथ ही, रेलवे नेटवर्क बेहतर होने से व्यापारियों को भी सामान भेजने और मंगवाने में कम समय और लागत लगेगी। ये सब मिलकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे.

गुजरात के कच्छ को भी मिलेगी नई रेलवे लाइन

इन परियोजनाओं में एक खास रेलवे लाइन गुजरात के कच्छ क्षेत्र के लिए भी मंजूर की गई है. यह लाइन न सिर्फ कच्छ को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी, बल्कि इसे विश्व स्तर पर भी एक नया पहचान दिलाएगी. कच्छ की यह नई रेल लाइन कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी जैसे कि:

राण ऑफ कच्छ
हड़प्पा सभ्यता की धरोहर धोलावीरा
कोटेश्वर मंदिर
नारायण सरोवर
लखपत किला

इससे ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और विरासत को भी दुनिया के सामने लाने में मदद मिलेगी.

भारतीय रेलवे को मिलेगा नया रूप

कुल मिलाकर, ये नई रेलवे परियोजनाएं भारतीय रेलवे को और ज्यादा आधुनिक, तेज़ और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम हैं. सरकार का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, यात्रा का समय घटे और देश का हर कोना एक-दूसरे से जुड़ा रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला देश के विकास को नई रफ्तार देगा और जिन राज्यों में ये परियोजनाएं लागू होंगी, वहां के लोगों के लिए ये एक बड़ी सौगात साबित होंगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें