Advertisement

Gold Rate: सोने की कीमतों में फिर उछाल, 24 कैरेट सोना पहुंचा 1 लाख के पार

भारत में सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि यह परंपरा और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है. शादियों, त्योहारों और खास अवसरों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े सोना उपभोक्ताओं में से एक है.

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:58 AM )
Gold Rate: सोने की कीमतों में फिर उछाल, 24 कैरेट सोना पहुंचा 1 लाख के पार
Image Credit: Gold

Gold Rate: 6 अगस्त 2025, बुधवार को भारत में एक बार फिर सोने की कीमतों में तेज़ी देखी गई है. इस बार कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर जारी आर्थिक और राजनीतिक तनाव है. निवेशक इस समय असुरक्षित बाजार से हटकर सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं, और सोना उन्हें सबसे भरोसेमंद साधन लग रहा है. भारत में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹1,02,000 के स्तर पर बिक रहा है, जो अब तक के उच्चतम भावों में से एक है...

टैरिफ तनाव और ब्याज दरों में स्थिरता ने बढ़ाया दबाव

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह तय किया गया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह घोषणा की, जिससे बाजारों में यह संकेत गया कि फिलहाल ब्याज दरों में राहत नहीं मिलेगी. दूसरी ओर, अमेरिका के फेडरल रिज़र्व ने भी ब्याज दरों में कटौती से इनकार कर दिया है.

इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित अन्य देशों पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी और रूस से तेल खरीदने पर रोक लगाने की धमकी ने वैश्विक व्यापार प्रणाली को हिला कर रख दिया है. इन सभी घटनाओं से बाजार में अस्थिरता और निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. भारत और अमेरिका के बीच करीब 87 बिलियन डॉलर के व्यापार पर भी इसका असर पड़ सकता है.

आपके शहर में सोने का क्या भाव?

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में थोड़े बहुत अंतर देखने को मिलते हैं, जो स्थानीय टैक्स और परिवहन लागत जैसे कारणों पर निर्भर करते हैं.

1. दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,02,380 और 22 कैरेट ₹93,860 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

2. अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,02,280 और 22 कैरेट ₹93,760 है.

3. मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोना ₹1,02,230 और 22 कैरेट सोना ₹93,710 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

कैसे तय होते हैं सोने के भाव?

सोने की कीमतें हर दिन कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारकों के आधार पर तय की जाती हैं. इसमें डॉलर की कीमतों में बदलाव, विदेशी मुद्रा विनिमय दर, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की स्थिति और सीमा शुल्क शामिल होते हैं.जब दुनिया में राजनीतिक या आर्थिक संकट होता है, तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने में निवेश करने लगते हैं. इस कारण से सोने की मांग बढ़ जाती है और उसकी कीमतें चढ़ जाती हैं.

भारत में सोने की सांस्कृतिक और निवेश के रूप में अहमियत

भारत में सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि यह परंपरा और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है.शादियों, त्योहारों और खास अवसरों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े सोना उपभोक्ताओं में से एक है. साथ ही, महंगाई के समय भी सोना अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प माना जाता है. यही कारण है कि चाहे बाजार की स्थिति कैसी भी हो, सोने की मांग बनी रहती है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें