Advertisement

₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, इजरायल-ईरान संघर्ष ने बाजार में मचाया हलचल

यह भी संभव है कि यदि वैश्विक तनाव और गहराता है या अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आती है, तो सोने की कीमतें इससे भी ऊपर जा सकती हैं. निवेशकों के लिए यह एक संकेत है कि अब सोने में निवेश के फैसले को लेकर सतर्कता और समझदारी दोनों जरूरी हैं.

13 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:07 PM )
₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, इजरायल-ईरान संघर्ष ने बाजार में मचाया हलचल

Today Gold Rate: शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह पहली बार ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण मध्य-पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव बताया जा रहा है. निवेशकों ने अस्थिर अंतरराष्ट्रीय माहौल को देखते हुए सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख किया है, जिससे इसकी कीमतों में भारी उछाल आया है. यही नहीं, चांदी की कीमतें भी इस तेजी की लहर में शामिल रही और इसमें भी अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की गई.

शुरुआत से ही दिखा तेजी का रुझान

शुक्रवार सुबह MCX पर सोने की कीमतें ₹1,108 या 1.12% की तेजी के साथ ₹99,500 प्रति 10 ग्राम पर खुलीं, जबकि इससे पिछले कारोबारी दिन (गुरुवार) को यह ₹98,392 पर बंद हुई थी. शुरुआती कारोबार में ही सोना तेजी से बढ़कर ₹1,00,403 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. दोपहर करीब 2:35 बजे, यह कीमत 1.71% की बढ़त के साथ ₹1,00,079 प्रति 10 ग्राम पर देखी गई. इस तरह, एक दिन में ही सोने ने कीमतों के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है.

चांदी की कीमतों में भी आई तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी अच्छी तेजी देखी गई है. MCX पर चांदी 0.71% की बढ़त के साथ ₹1,06,639 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. वायदा बाजार के अलावा स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेज उछाल देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि निवेशकों में इन धातुओं की मांग बढ़ रही है.

विभिन्न कैरेट में सोने की कीमतें हुईं इतनी

1.शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹99,170 प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले ₹97,455 प्रति 10 ग्राम थी.

2. वहीं, 22 कैरेट सोना अब ₹90,840 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि पहले यह ₹89,269 था.

3. 18 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है और यह ₹74,378 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पहले यह ₹73,091 था.

चांदी भी ₹1,06,000 के पार

चांदी की कीमतों में भी उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली है. यह ₹1,06,240 प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि गुरुवार को इसकी कीमत ₹1,05,498 प्रति किलो थी। घरेलू और वैश्विक मांग में वृद्धि, कमजोर रुपया, और राजनीतिक अनिश्चितता ने चांदी को भी महंगा बना दिया है.

अभी और बढ़ सकती हैं कीमतें

कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और भारतीय रुपये की कमजोरी जैसे कारक आने वाले समय में सोने की कीमतों को और ऊपर ले जा सकते हैं. उनका मानना है कि अल्पावधि में भले ही कीमतों में कुछ प्रतिरोध दिखे, लेकिन MCX पर सोने की कीमतें ₹1,00,200 से ₹1,00,500 प्रति 10 ग्राम के दायरे में बनी रह सकती हैं.

यह भी संभव है कि यदि वैश्विक तनाव और गहराता है या अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आती है, तो सोने की कीमतें इससे भी ऊपर जा सकती हैं. निवेशकों के लिए यह एक संकेत है कि अब सोने में निवेश के फैसले को लेकर सतर्कता और समझदारी दोनों जरूरी हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें