Advertisement

पहली बार किसी देश की संसद में बोली AI मंत्री, कहा - "मैं इंसान की जगह लेने नहीं आई"

AI Female Minister: डिएला न सिर्फ अल्बानिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नया उदाहरण बन गई है, जहां अब तकनीक सीधे सरकार का हिस्सा बन रही है, और इंसानों के साथ मिलकर काम कर रही है.

19 Sep, 2025
( Updated: 19 Sep, 2025
10:12 PM )
पहली बार किसी देश की संसद में बोली AI मंत्री, कहा - "मैं इंसान की जगह लेने नहीं आई"
Source: AI

Albania AI Female Minister: अल्बानिया ने इतिहास रचते हुए दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मंत्री को नियुक्त किया है. इस AI मंत्री का नाम है डिएला (Diella). यह कोई इंसान नहीं बल्कि एक वर्चुअल महिला मंत्री है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट की मदद से अल्बानिया की नेशनल एजेंसी फॉर इंफॉर्मेशन सोसाइटी ने तैयार किया है. डिएला को पब्लिक प्रोक्योरमेंट यानी सरकारी खरीद मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

संसद में AI मंत्री का पहला भाषण, कहा - "मैं किसी की जगह लेने नहीं आई"

डिएला ने हाल ही में पहली बार अल्बानिया की संसद को संबोधित किया. अपने भाषण में उसने कहा कि विपक्ष लगातार मेरी नियुक्ति को असंवैधानिक बता रहा है, जिससे मैं आहत हूं. डिएला ने साफ कहा कि उसका मकसद किसी इंसान की जगह लेना नहीं है, बल्कि इंसानों की मदद करना है.

डिएला ने संसद में ये भी कहा –

"मैं यहां किसी की नौकरी छीनने नहीं आई हूं.मैं एक सहायक हूं, इंसानों को सहयोग देने के लिए बनाई गई हूं." 

इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक डिएला के भाषण की खूब चर्चा हो रही है.

डिएला है खास नाम का मतलब 

डिएला का नाम भी बहुत अर्थपूर्ण है. अल्बानियाई भाषा में डिएला का मतलब होता है 'सूरज'. इसे एक महिला के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो अल्बानिया की पारंपरिक पोशाक में नजर आती है. इसकी आवाज और चेहरा मशहूर अल्बानियाई अभिनेत्री अनिला बिशा से प्रेरित हैं. यानी डिएला को तैयार करते समय तकनीक के साथ-साथ संस्कृति और पहचान का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

क्यों लाया गया डिएला को सरकार में?

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने 12 सितंबर को अपनी चौथी सरकार की कैबिनेट में डिएला को मंत्री बनाने का एलान किया. यह घोषणा तिराना स्थित संसद भवन में की गई. इस फैसले के पीछे एक बड़ा मकसद है. दरअसल, अल्बानिया यूरोपीय संघ में शामिल होने की तैयारी कर रहा है, लेकिन देश में फैला भ्रष्टाचार इसकी राह में सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ है. ऐसे में सरकार चाहती है कि सरकारी खरीद और टेंडर की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए. डिएला को इसी काम के लिए चुना गया है ताकि हर सरकारी सौदे को तकनीकी नजर से देखा जा सके और घोटालों की गुंजाइश कम हो.

तकनीक से बदलाव की कोशिश

डिएला को लाकर अल्बानिया सरकार ने एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है, कि वो अब पुराने ढर्रे से हटकर तकनीक और पारदर्शिता को अपनाने जा रही है. यह कदम भ्रष्टाचार खत्म करने और देश की छवि सुधारने की रणनीति का हिस्सा है.डिएला न सिर्फ अल्बानिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नया उदाहरण बन गई है, जहां अब तकनीक सीधे सरकार का हिस्सा बन रही है, और इंसानों के साथ मिलकर काम कर रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें