Advertisement

EPFO Alert! दलालों से सावधान, इन सेवाओं के लिए न दें एक भी पैसा

EPFO की सेवाएं जितनी आसान और फ्री हो चुकी हैं, फिर भी एजेंटों और दलालों के झांसे में आना न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी भी खतरे में डाल सकता है. अब समय है कि हम डिजिटल भारत की राह पर चलें, खुद जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें.

18 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:10 AM )
EPFO Alert! दलालों से सावधान, इन सेवाओं के लिए न दें एक भी पैसा

EPFO: आज के डिजिटल युग में हमारा जीवन काफी हद तक सरल और सुविधाजनक हो गया है. अब ज्यादातर कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, न ही लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरूरत होती है. इसी कड़ी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भी अपने करोड़ों मेंबर्स की सुविधा के लिए सभी सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया है. अब EPFO से जुड़ा कोई भी कार्य- चाहे वो क्लेम फाइल करना हो, KYC अपडेट करना हो या शिकायत दर्ज करना - घर बैठे, मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बड़ी आसानी से किया जा सकता है.

फिर भी क्यों फंस रहे हैं लोग दलालों के चंगुल में?

EPFO की ओर से सभी सेवाएं 100% मुफ्त और सुरक्षित होने के बावजूद आज भी कई लोग थर्ड पार्टी एजेंटों, साइबर कैफे वालों या कुछ प्राइवेट कंपनियों की मदद लेने में विश्वास करते हैं. ये एजेंट वही काम करते हैं जो आप खुद ऑनलाइन कर सकते हैं, लेकिन इसके बदले में मोटी रकम वसूलते हैं. कई बार ये लोग आपकी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स और EPFO अकाउंट से जुड़ी जानकारियां लेकर उनका दुरुपयोग भी कर सकते हैं. इसलिए EPFO ने अपने मेंबर्स को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी थर्ड पार्टी या एजेंट की मदद लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपकी जानकारी और पैसे—दोनों का खतरा बढ़ जाता है.

EPFO की डिजिटल सेवाएं: सब कुछ मुफ्त और आसान

EPFO ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली बना दिया है. अब न तो आपको KYC अपडेट कराने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत होती है और न ही किसी शाखा में जाने की. आप आधार ऑथेंटिकेशन की मदद से अपने बैंक खाते, पैन या अन्य जानकारियां खुद अपडेट कर सकते हैं.

इसके अलावा EPFO ने 1 लाख रुपये तक के अग्रिम क्लेम्स (जैसे बीमारी, शादी, शिक्षा या मकान निर्माण) को ऑटोमैटिक सेटलमेंट की सुविधा से जोड़ दिया है. यानी अब आपको किसी ऑफिसर से सिफारिश कराने की जरूरत नहीं, न ही कोई आवेदन हाथ से भरना है—सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करें और पैसे सीधे आपके खाते में आ जाएंगे.

ऑटो सेटलमेंट ने बदली EPFO की कार्यप्रणाली

EPFO की ऑटो सेटलमेंट सुविधा ने वास्तव में एक बड़ा बदलाव लाया है. वित्त वर्ष 2024-25 में, इस सुविधा के तहत 2.34 करोड़ से अधिक क्लेम्स बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के निपटा दिए गए. इन क्लेम्स में अधिकतर मामले बीमारी, शिक्षा, शादी या मकान निर्माण से जुड़े थे. यह बदलाव इस बात का संकेत है कि अब छोटे-मोटे क्लेम्स के लिए एजेंटों या दफ्तरों पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है.

अगर हो कोई परेशानी, तो शिकायत करना भी आसान है

EPFO से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना भी बेहद सरल हो गया है. आप EPFiGMS (EPFO Grievance Management System) या CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System) पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ये दोनों पोर्टल पूरी तरह मुफ्त और सरकारी हैं, जहां आपकी समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाता है.

श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024-25 में EPFiGMS पर 16 लाख से ज्यादा शिकायतें और CPGRAMS पर 1.74 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 98% मामलों का निपटारा तय समय में कर दिया गया. इसका मतलब ये है कि अब आपकी आवाज को अनसुना नहीं किया जाएगा, बशर्ते आप सही माध्यम का इस्तेमाल करें.

EPFO की फ्री डिजिटल सेवाएं: जानिए क्या-क्या कर सकते हैं घर बैठे

EPFO ने जिन प्रमुख सेवाओं को डिजिटल किया है, वे सभी बिल्कुल मुफ्त हैं.

क्लेम फाइल करना: PF निकालने या एडवांस क्लेम करने के लिए UMANG ऐप या EPFO पोर्टल का इस्तेमाल करें.

KYC अपडेट करना: आधार, पैन और बैंक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करें—अब नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं.

प्रोफाइल अपडेट: नाम, जन्मतिथि, पता आदि भी अब आप ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं.

ऑटो सेटलमेंट: 1 लाख रुपये तक के एडवांस क्लेम बिना किसी हस्तक्षेप के आपके खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं.

शिकायत दर्ज करना: EPFiGMS और CPGRAMS के जरिए शिकायत करें और ट्रैक करें.

EPFO की सेवाएं जितनी आसान और फ्री हो चुकी हैं, फिर भी एजेंटों और दलालों के झांसे में आना न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी भी खतरे में डाल सकता है. अब समय है कि हम डिजिटल भारत की राह पर चलें, खुद जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें. EPFO का पोर्टल और UMANG ऐप ही आपकी मदद के लिए सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय माध्यम हैं. अगर कोई व्यक्ति आपसे EPFO के काम के बदले पैसे मांग रहा है, तो समझ जाइए ,आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें